ONE 165: Superlek Vs. Takeru में नीकी होल्ज़कन Vs. सेक्सीयामा सुपर-फाइट और 2 किकबॉक्सिंग मैच शामिल
रविवार, 28 जनवरी को होने वाले ONE 165 में एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट और दो शानदार किकबॉक्सिंग मुकाबलों को शामिल किया गया है।
जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में होने वाले इस ब्लॉकबस्टर इवेंट में एक अनोखी तीन राउंड की फाइट कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन नीकी होल्ज़कन और MMA लैजेंड योशिहीरो अकियामा के बीच होगी।
इसके अलावा पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सिंग स्टार्स मरात ग्रिगोरियन और सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग कैचवेट मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदिता को आगे बढ़ाएंगे और सर्बियाई सनसनी राडे ओपाचिच हेवीवेट किकबॉक्सिंग मैच में ईरानी धुरंधर इराज अज़ीज़पोर का सामना करेंगे।
होल्ज़कन और अकियामा दोनों को अपने-अपने खेलों का दिग्गज माना जाता है।
“द नेचुरल” ने स्ट्राइकिंग आर्ट्स में अपना नाम बनाया और मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और बॉक्सिंग में ढेरों मैच अपने नाम किए। वहीं अकियामा एक जूडो स्पेशलिस्ट हैं, जिन्होंने कई सारे मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और बाद में अपनी स्किल्स को MMA में इस्तेमाल कर K-1 HERO’s लाइट हेवीवेट ग्रां प्री टूर्नामेंट चैंपियन बने।
अब इस जोड़ी का सामना जापान की राजधानी में एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में होगा और दोनों फाइटर्स 4-औंस के MMA ग्लव्स पहनकर उतरेंगे। पहला राउंड बॉक्सिंग, दूसरा राउंड मॉय थाई और तीसरा व अंतिम राउंड MMA नियमों के तहत लड़ा जाएगा।
अकियामा ने MMA में नॉकआउट जीत हासिल की हैं, जिसमें पिछले दो ONE Championship में जीत इसी तरह आई थीं। लेकिन होल्ज़कन के खिलाफ जापानी-दक्षिण कोरियाई स्टार की कड़ी परीक्षा होगी। अगर वो शुरुआती राउंड्स में बच गए तो “सेक्सीयामा” काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
किकबॉक्सिंग की दुनिया की सबसे मशहूर प्रतिद्वंदिता में से एक में ग्रिगोरियन और सिटीचाई का सामना छठी बार होगा।
वैसे तो “किलर किड” इस प्रतिद्वंदिता में 4-1 से आगे हैं, लेकिन उनके बीच के सभी मुकाबले शानदार और करीबी रहे हैं। हालांकि, अर्मेनियाई-बेल्जियन स्ट्राइकर ने अपने थाई विरोधी को मई 2019 में हराकर Glory लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीता था।
दोनों ही उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन का हिस्सा बने और अब ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।
वहीं ओपाचिच और अज़ीज़पोर खुद को हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे टॉप स्टार के रूप में शामिल करवाना चाहेंगे।
ओपाचिच एक उभरते हुए स्टार साबित हुए हैं, जिन्होंने ONE में पांच नॉकआउट के साथ 6-1 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। हाल ही में उन्होंने ग्युटो इनोसेंटे को हराकर संगठन में अपनी इकलौती हार का हिसाब बराबर किया था।
अज़ीज़पोर की बात करें तो उन्हें ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में रोमन क्रीकलिआ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
3-1 के प्रोमोशनल रिकॉर्ड और सर्बियाई सनसनी पर जीत हासिल कर वो क्रीकलिआ के खिलाफ एक और मैच हासिल करने अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं।
ONE 165: Superlek vs. Takeru से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।