सोवनाह्री को उम्मीद है कि नई स्किल्स उन्हें जीतने में मदद करेंगी
कॉम्पिटिशन में पिछड़ने के बाद सोवनाह्री “द स्वीट सैवेज” एम दोबारा जीत की लय प्राप्त करने के इरादे से आगे बढ़ रही हैं।
प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: UNBREAKABLE II का आयोजन शुक्रवार, 29 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा और शो में एम को दक्षिण कोरिया की चोई जिओंग युन की चुनौती से पार पाना है।
उन्होंने ONE: DESTINY OF CHAMPIONS में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जिसमें उन्हें इरिना “डेल्सा” किसेलोवा के खिलाफ तकनीकी नॉकआउट से जीत मिली।
उस जीत के साथ कंबोडियाई-अमेरिकी एथलीट ने ना केवल अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा बल्कि 100% फिनिशिंग रेट को भी नीचे नहीं गिरने दिया।
लेकिन अगले मैच यानी ONE: MARK OF GREATNESS में उन्हें हयानी बास्तुस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
उन्होंने कहा, “मैं उस समय बहुत घबराई हुई थी और डर भी लग रहा था। ऐसा अक्सर कम आत्मविश्वास के कारण होता है।”
“इससे पहले मैंने अपने सभी मैच पहले राउंड में जीते थे और अगले मैच में भी उसी मानसिकता के साथ सर्कल में उतरी। हार के बाद ठीक वैसा ही हुआ, जैसा मुझसे डॉक्टर ने कहा था।”
हार से उबरने के लिए एम ने दोबारा अच्छी लय प्राप्त करने की ठानी।
उन्होंने स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की सलाह ली, जिससे उन्हें मानसिक रूप से मजबूती मिल सके। तभी COVID-19 महामारी के कारण कई चीजों पर पाबंदी लगी, जिससे उनके रोज के ट्रेनिंग रूटीन पर गहरा प्रभाव पड़ा। लेकिन ये बदलाव उनके लिए अच्छे साबित हुए।
28 वर्षीय स्टार ने कहा, “COVID के दौर में सभी को अलग-अलग तरह का अनुभव मिला, लेकिन मेरे लिए ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा।”
- जानें कैसे सोवनाह्री एम को मार्शल आर्ट्स ने उनकी जड़ों तक पहुंचाने में मदद की
- यूएस प्राइम टाइम के लिए ‘ONE on TNT’ सीरीज के 4 इवेंट्स के आयोजन का ऐलान
- सोवनाह्री एम ने अपनी पहली हार से वापसी करने का लक्ष्य बनाया, नॉर्थकट पर नजर टिकाई
वो रोज जिम में जाकर वर्कआउट करने में असमर्थ थीं। उन्होंने Modern Martial Arts and Fitness में अपने कोच युस्टेन हैमिल्टन के साथ मिलकर नई-नई तकनीक सीखने पर ध्यान दिया।
उन ट्रेनिंग सेशंस ने “द स्वीट सैवेज” के मार्शल आर्ट्स में अपने भविष्य को देखने का नजरिया ही बदल दिया।
उन्होंने कहा, “एक फाइटर होने के नाते हम जिम में पसीना बहाकर खुद में सुधार लाने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैंने कभी ट्रेनिंग के दौरान इतनी तकनीकों पर ध्यान नहीं दिया, इस तरह की ट्रेनिंग करने के बारे में मेरे मन में कभी ख्याल ही नहीं आया।”
नई स्किल्स को साथ लिए एम ने अपना पूरा ध्यान चोई के खिलाफ मैच पर लगा दिया है। दक्षिण कोरियाई स्टार काफी लंबी हैं और स्टैंड-अप गेम में महारत रखती हैं।
कैलिफ़ोर्निया निवासी एथलीट अपनी प्रतिद्वंदी की स्किल्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्हें चोई के साथ स्टैंड-अप गेम में स्ट्राइक्स लगाने में भी कोई परेशानी नहीं है।
एम ने कहा, “मैं उन्हें किकबॉक्सिंग स्किल्स का फायदा नहीं उठाने देना चाहती इसलिए मैं उनके करीब जाकर उन्हें बढ़त बनाने से रोकने पर जोर दूंगी।”
“मैं इस मैच को ग्रैपलिंग गेम में आगे बढ़ाना चाहती हूं। उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हुए दमदार स्ट्राइक्स लगाऊंगी। अगर मौका मिला तो जरूर तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज करने की कोशिश करूंगी, अगर नहीं तो सबमिशन का प्रयास करूंगी।”
ONE: UNBREAKABLE II में एम के पास केवल जीत की लय में वापसी करने का मौका नहीं होगा, बल्कि इस जीत से उन्हें मानसिक मजबूती मिलेगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा जो उन्हें भविष्य में बड़ा स्टार बना सकता है।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: UNBREAKABLE II को मिस नहीं करना चाहिए