एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ONE Fight Night 29 में मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार

इस शनिवार, 8 मार्च को ONE Fight Night 29 के मेन इवेंट में ब्राजीलियाई स्टार एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला रोड्रीगेज़ के करियर का तीसरी वर्ल्ड टाइटल डिफेंस होगा और वो खुद को दुनिया की टॉप पाउंड-फोर-पाउंड मॉय थाई फाइटर साबित करना चाहेंगी।
26 वर्षीय स्टार का सामना पहले शिर कोहेन से होना था, लेकिन इज़राइली स्टार को चोट की वजह से अपना नाम मैच से वापस लेना पड़ा। मैकमैनेमन ने लेट नोटिस पर फाइट को स्वीकार किया।
रोड्रीगेज़ शुरुआत में अपनी प्रतिद्वंदी से अनजान थीं, लेकिन थोड़ी रिसर्च करने के बाद पाया कि वो प्रतिभा से भरीं अनुभवी एथलीट हैं।
एटमवेट मॉय थाई चैंपियन ने onefc.com को बताया:
“फाइट मिलने से पहले मुझे मैरी के बारे में नहीं पता था। लेकिन मैंने उन्हें जितना भी देखा, उससे मुझे उनका स्टाइल अच्छा लगा।
“ये अच्छी फाइट होगी। हमारे स्टाइल्स की वजह से ये दमदार मैच होगा। मुझे खुशी है कि वो मेरी प्रतिद्वंदी हैं।”
आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम का प्रतिनिधित्व करने वाली 34 वर्षीय मैकमैनेमन ने कई सालों तक मेहनत कर खुद को यूके की टॉप विमेंस स्ट्राइकर बनाया है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए रोड्रीगेज़ बैंकॉक में एक कड़े मैच की उम्मीद कर रही हैं।
उन्होंने बताया:
“उनकी लंबाई अधिक होने की वजह से हम लेग किक्स पर काम कर रहे हैं ताकि उनके पैरों को क्षति पहुंचाई जा सके।
“मेरे लिए अहम है कि दूरी पर नियंत्रण बनाकर रखूं क्योंकि वो लंबी हैं। हमने बॉक्सिंग और लेग किक्स को लेकर अच्छा काम किया है। हमने बाकी तकनीकों की भी जमकर ट्रेनिंग की है।”
ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहते हुए उन्होंने अपनी ऑलराउंड मॉय थाई स्किल्स का जमकर उपयोग किया है और दिखाया है कि उनके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में चैंपियन होने का दबाव तो होता ही है, लेकिन ब्राजीलियाई एथलीट को अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है:
“मुझे हमेशा दबाव महसूस होता है। इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। शिखर पर पहुंचने से ज्यादा मुश्किल वहां बने रहना होता है। जल्दी फाइट करने और अपने खिताब को डिफेंड करने की बेचैनी बनी रहती है।
“मैं काफी लंबे समय से ट्रेनिंग कर रही हूं और उनके अच्छे फाइटर होने के बावजूद पूरी तरह से आश्वस्त हूं।”
रोड्रीगेज़ ने थाईलैंड में ट्रेनिंग को अपनी सफलता का राज बताया
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं और इस बात की वजह से मैरी मैकमैनेमन के साथ होने वाले मैच को लेकर आत्मविश्वास से भरी होंगी।
सात साल पहले अपने देश ब्राजील को छोड़कर थाईलैंड आकर बस गई थीं। वो मशहूर Phuket Fight Club में ट्रेनिंग करती हैं और उन्होंने इस अपनी कामयाबी का राज भी बताया:
“मॉय थाई में मेरे प्रदर्शन को देखिए। मैं थाईलैंड में रहकर और ट्रेनिंग कर आत्मविश्वास महसूस करती हूं। ये मॉय थाई का गढ़ है। मैं यहां छह-सात साल से हूं। मैं ट्रेनिंग में बहुत विश्वास करती हूं। यहां का रुटीन बहुत कठिन है।”
वहीं उनकी प्रतिद्वंदी की बात करें तो वो लंदन स्थित Knowlesy Academy में ट्रेनिंग करती हैं, जहां मौजूदा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी ट्रेनिंग करते हैं।
एक तरफ रोड्रीगेज़ अपनी प्रतिद्वंदी का सम्मान करती हैं, लेकिन मानना है कि उनकी थाईलैंड में की गई ट्रेनिंग उन्हें ज्यादा खास बनाती है:
“मुझे लगता है कि वो हमारी तरह ट्रेनिंग नहीं करते। यहां सुबह और दोपहर में हर दिन ट्रेनिंग करनी होती है।”