रोडटंग ने अपनी शादी और भविष्य के बारे में खुलकर बात की – ‘मैं हमेशा से वैवाहिक जीवन जीना चाहता था’
ONE Championship सर्कल के अंदर और बाहर थाई सुपरस्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी व्यस्त रही।
बीती जनवरी में हुए ONE Fight Night 6 में लंबे वक्त से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने कैचवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में जिदुओ यिबु पर रोमांचक जीत हासिल की थी।
उसके ठीक एक महीने बाद उन्होंने निजी जीवन में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड और साथी मॉय थाई फाइटर आइडा लुकसाइकोंगडिन से शादी कर ली। साथ ही पत्नी के धर्म इस्लाम में धर्मांतरण करते हुए उसको कुबूल कर लिया।
ONE में सभी 13 स्ट्राइकिंग फाइट्स में अपराजित रोडटंग दुनिया के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा कॉम्बैट स्पोर्ट्स फाइटर्स में से एक हैं। ऐसे में फैंस इस सोच में डूबे हैं कि वो और उनकी पत्नी एक-दूसरे से मिले कैसे?
25 साल के एथलीट ने हाल ही में ONEFC.com से अपने रिलेशनशिप और लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध के बारे में खुलकर बात की:
“मैं साल 2020 में आइडा से मिला था। हम मैसेज के जरिए बात करते थे और धीरे-धीरे इतना करीब आ गए कि एक-दूसरे को डेट करने लगे। हमारा एक बार ब्रेकअप भी हो चुका है क्योंकि तब हम एक-दूसरे को समझ नहीं पाए थे। इसके बाद हमने एक-दूसरे से फिर बात की और शादी तक अपने रिश्ते को ले जाने का फैसला किया।”
“द आयरन मैन” अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं और सुस्त पड़ने के उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए। अब वो निकाह के बाद शादीशुदा जिंदगी का आनंद लेंगे। साथ ही ONE Championship में अपना और भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
रोडटंग को मालूम है कि उनके पास मार्शल आर्ट्स की दुनिया में टॉप पर पहुंचने का मौका है। फिर वहां से वो एक आसान से रिटायरमेंट के बारे में सोच सकते हैं और ये मौका उनकी जिंदगी में कभी भी आ सकता हैः
“मैं हमेशा से वैवाहिक जीवन जीना चाहता था और एक परिवार बनाना चाहता था क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं। मैं लंबे वक्त से फाइट कर रहा हूं और अब थक चुका हूं। आप इस करियर में हमेशा सक्रिय नहीं रह सकते। एक फाइटर के तौर पर हमारे पास सीमित समय है। मैं अपना बाकी जीवन अपने खुशहाल परिवार के साथ व्यतीत करना चाहता हूं।”
अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं रोडटंग
6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में रोडटंग जित्मुआंगनोन एक शादीशुदा इंसान के रूप में पहली फाइट मैक्सिकन फाइटर एडगर तबारेस के खिलाफ करते हुए अपने फ्लाइवेट मॉय थाई खिताब को डिफेंड करेंगे।
अमेरिकी धरती पर ONE की ऐतिहासिक शुरुआत के साथ उनके पास अमेरिकी दर्शकों से खचाखच भरे कोलोराडो के 1stBank सेंटर में बाउट करने का एक बड़ा अवसर है।
अब जब वो अपना खुद का परिवार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में थाई मेगास्टार पत्नी और भविष्य के बच्चों का सिर गर्व से ऊंचा करने के लिए पहले से कहीं ज्यादा प्रोत्साहित हैंः
“मैं पिता बनना चाहता हूं और शादीशुदा जीवन का आनंद लेना चाहता हूं। अगर मैं कर सका तो अगली पीढ़ी के एथलीट्स के लिए मेरा अपना जिम होगा। चूंकि, अब मेरा परिवार है तो मुझे और ज्यादा मजबूत इरादों वाला बनना होगा। मेरे पास अपने होने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल बनने का लक्ष्य है। मैं चाहता हूं कि वो पापा को ही अपने आदर्श के रूप में देखें।”