रग रग को हराकर खुद को सेनेगल का टॉप फाइटर साबित करना चाहते हैं बाउचर केचप – ‘मैं उनसे अधिक महान’
बाउचर केचप ने ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov में होने वाले अपने ONE Championship डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन करने का वादा किया है।
सेनेगली स्टार अपने देश में बड़ी तादाद में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं और वो शनिवार, 6 जुलाई को हमवतन एथलीट “रग रग” ओमार केन से भिड़कर अपनी लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहेंगे।
इन दोनों प्रतिद्वंदियों का सामना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले हेवीवेट किकबॉक्सिंग मैच में होगा।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मैं कॉम्बैट स्पोर्ट्स में जबरदस्त माहौल बनाने के लिए सेनेगल में मशहूर हूं, प्रेस से लेकर फेसऑफ और एरीना तक। जब बाउचर केचप होते हैं तो कोई भी फीका पल नहीं होता।”
सेनेगल के दो सबसे बड़े फाइटिंग स्टार्स केचप और “रग रग” कई बार एक दूसरे का सामना करने के करीब आए, लेकिन ये कभी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया।
हालांकि, अब वो लम्हा आ गया है, जब दोनों दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में टक्कर लेंगे।
34 वर्षीय स्टार को उम्मीद है कि उनका पलड़ा भारी रहेगा:
“मैं ‘रग रग’ से फाइट कर सेनेगली फैंस और दुनिया को दिखाऊंगा कि मैं उनसे अधिक महान हूं। ये फाइट होनी ही थी और अब आखिरकार हो रही है।”
ONE Fight Night 23 में केचप ने नॉकआउट की बात कही
बाउचर केचप भले ही ONE Championship फैंस के लिए एक नया चेहरा हों, लेकिन वो ओमार केन से अच्छी तरह से परिचित हैं।
दोनों ने एक ही सेनेगली रेसलिंग सर्किट पर लोकप्रियता हासिल की और अब लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करने जा रहे हैं।
“रग रग” को ONE में काफी सफलता मिली है। संगठन के भीतर MMA में 5-1 का रिकॉर्ड कायम करने वाले फाइटर अब नवंबर में होने वाले ONE 169: Atlanta में हेवीवेट बेल्ट के लिए एनातोली मालिकिन को चुनौती देंगे। लेकिन बाउचर केचप का मानना है कि एक ही बैकग्राउंड से आने के चलते वो शनिवार को जीत हासिल कर लेंगे।
केचप ने कहा:
“मेरी और उनकी ताकत लगभग एक समान है क्योंकि हमारे कॉम्बैट की शुरुआत एक ही है। वो मुझसे पहले MMA में आए, लेकिन शुरुआत वही है।
“उनकी कमजोरी सेनेगली रेसलिंग जानने वाले शख्स से फाइट करना है। मैं जानता हूं कि वो किन मूव्स का इस्तेमाल करेंगे।”
हालांकि, दोनों ही फाइटर्स के पास साइज और पावर हैं, लेकिन बाउचर केचप का मानना है कि उनकी स्पीड “रग रग” पर हावी होगी।
हेवीवेट स्टार का कहना है कि ये मैच जजों के निर्णय तक नहीं जाएगा:
“मैं उन्हें दूसरे राउंड में नॉकआउट कर ONE को दिखाऊंगा कि मैं कर सकता हूं।”