ब्लेक कूपर को MMA मैच में केड रुओटोलो के सबमिशन ग्रैपलिंग गेम का कोई डर नहीं – ‘देखते हैं पहले कौन टूटता है’
ब्लेक कूपर, केड रुओटोलो के बहुप्रतीक्षित MMA डेब्यू को खराब करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
8 जून को होने वाले ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में अमेरिका के हवाई राज्य के स्टार का सामना मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन से लाइटवेट MMA फाइट में होगा।
ये मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगा और इसके साथ कूपर ONE में अपने दूसरे मुकाबले में उतरेंगे।
21 वर्षीय रुओटोलो को दुनिया के सबसे बेहतरीन ग्रैपलर्स में गिना जाता है और उनके MMA डेब्यू को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है।
लेकिन कूपर उनके लिए कोई आसान चुनौती नहीं होंगे। सम्मानित फाइटर्स के परिवार से आने वाले कूपर एमेच्योर लेवल पर अपराजित रिकॉर्ड रखते हैं और उनके नाम दो प्रोफेशनल जीत और कॉलेज लेवल पर शानदार रेसलिंग करियर रहा है। अनुभव के धनी 27 वर्षीय स्टार को रुओटोलो का कोई डर नहीं है।
उन्होंने onefc.com से बात करते हुए अपने मैच के बारे में बताया:
“मैं हर चीज की उम्मीद कर रहा हूं। अगर वो स्टैंड-अप में रहना चाहते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं। अगर वो ग्राउंड पर आना चाहते हैं तो मैट पर भी ऐसा कर सकते हैं।
“ये एक MMA फाइट है और थोड़ी अलग होती है। लेकिन हां, मैं हर चीज की उम्मीद कर रहा हूं और हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हूं।”
बिल्कुल, अगर फाइट ग्राउंड पर जाती है तो कूपर को बहुत ही अनुशासित और रक्षात्मक होना होगा क्योंकि उनके विरोधी का सबमिशन गेम सर्वश्रेष्ठ है। फिर भी उन्हें ग्राउंड स्ट्राइक्स में बढ़त हासिल हो सकती है।
उन्होंने बताया:
“जब वो मेरे खिलाफ सबमिशन के लिए जाएंगे और अगर मैं उन्हें पकड़ पाया तो वो दो बार सोचेंगे और सबमिशन लगाने की बात को छोड़ देंगे। इससे मुझे मौके मिल सकते हैं।
“ग्राउंड पर रहते हुए स्ट्राइकिंग बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।”
हवाई के एथलीट रुओटोलो को राउंड्स खत्म होने से पहले ढेर करते हुए उनके यादगार MMA डेब्यू के सपने को खराब करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं हमेशा फिनिश की तलाश करता हूं। फिर चाहे ये ग्राउंड पर आए या फिर स्टैंडिंग में। मैं मैच के फैसले को निर्णय पर नहीं छोड़ना चाहता, वहां जाकर फिनिश पाना चाहता हूं। यही मेरा लक्ष्य है।”
कूपर ने ONE डेब्यू से सीखे सबक के बारे में बताया
ब्लेक कूपर के पास ना सिर्फ केड रुओटोलो के मुकाबले MMA का ज्यादा अनुभव है बल्कि उन्होंने ONE Championship में MMA फाइट में हिस्सा भी लिया है।
पिछले साल सितंबर में हुए ONE Fight Night 14 में उन्हें स्विस सनसनी मॉरिस अबेवी के खिलाफ तकनीकी नॉकआउट से हार का सामना करना पड़ा, वो उनके करियर की पहली हार भी थी।
उस मुकाबले में कूपर के कार्डियो ने उनका साथ छोड़ दिया था और वो 8 जून को रुओटोलो के खिलाफ अपना स्टैमिना टेस्ट करना चाहेंगे:
“मुझे लगता है कि मेरी आखिरी फाइट की वजह से वो तेज गति से शुरुआत करना चाहेंगे। तो मैं तैयार हूं। मैं उनकी गति की बराबरी के लिए तैयार हूं और देखते हैं पहले कौन टूटता है।”
Lion of Judah टीम के प्रतिनिधि ने पूरी ईमानदारी के साथ बताया कि उन्होंने अबेवी के खिलाफ हुए मैच के लिए अच्छी तैयारी नहीं की थी।
लेकिन अब वो ONE 167 में अपने दूसरे मुकाबले में पुरानी गलतियों को ठीक कर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे:
“मुझे लगता है कि मैं उस फाइट के लिए और बेहतर तरीके से तैयारी कर सकता था। मैं थक गया था। जितनी मेहनत की जरूरत थी, वो मैं नहीं कर पाया और थक गया। बस इतनी सी बात है।
“मैं इस बार चीजें अलग तरीके से कर रहा हूं और तैयारी भी पहले से बेहतर है। इस बार कुछ अलग होगा।”