सेकसन को हराकर अपने दिवंगत कोच का सपना पूरा करना चाहते हैं टायसन हैरिसन

TysonHarrison 1200X800

ONE Championship में टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन का डेब्यू मैच इस तरह का होने वाला है, जो उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा फाइटर बना सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई फाइटर की भिड़ंत आज शाम ONE Friday Fights 1 में थाई आइकॉन सेकसन ओर. क्वानमुआंग से 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई कॉन्टेस्ट में होगी। दोनों ही फाइटर्स का शानदार स्टाइल इसको एक यादगार बाउट में तब्दील कर देगी।

हालांकि, दिग्गज प्रतिद्वंदी के पास अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में हैरिसन आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपनी काबिलियत दिखाना चाहते हैं और साबित करना चाहते हैं कि वो बड़े से बड़े मंच पर इस खेल के दिग्गजों से मुकाबला कर सकते हैं।

डेब्यू मैच में अपनी दमदार छवि बनाने के लिए उत्साहित 22 साल के एथलीट ने कहाः

“शुरुआत से ही मेरा सपना ONE के साथ जुड़ने का रहा है, खासतौर पर एक युवा एथलीट होने के नाते। ऐसे में अब इसमें जान आ गई है।

“असल में, यही तो मेरी दुनिया है। मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं। बहुत से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि मैं इतने बड़े एथलीट के खिलाफ मुकाबला करने के लिए उतर रहा हूं। फिर भी मेरे लिए ये सिर्फ एक फाइट गेम है। ऐसे में जो भी मेरे सामने आएगा, मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं।”

सेकसन ने कभी हार ना मानने वाली स्टाइल और अपनी आक्रामक शैली की वजह से “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” में सबसे रोमांचक फाइटर्स में से एक के रूप में खुद को स्थापित किया है।

इन विशेषताओं के दम ही पर उन्होंने कई सारे मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं। स्थानीय लोगों के पंसदीदा फाइटर के रूप में वो ज्यादातर प्रतिद्वंदियों के लिए एक खतरनाक चुनौती हैं। हालांकि, 33 साल के दिग्गज से हैरिसन ने डरने के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहाः

“मैं पीछे नहीं हट सकता हूं। वो कुछ फाइटर्स की तरह झुकने वालों में से नहीं हैं। अगर आप उन्हें मारते हैं और वो गिर जाते हैं तो तुरंत ही वो फिर से उठ खड़े होंगे। वो बिना रुके आपकी तरफ आगे बढ़ते रहेंगे, लेकिन इन चीजों से सबसे निपटने के लिए मैं तैयार हूं। मुझे भरोसा है कि मैं उन्हें हरा सकता हूं।

“मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक बहुत अच्छे स्टाइल वाली बाउट है क्योंकि मैं बहुत लंबा फाइटर हूं। जब तक मुझे उनके दमदार पंच नहीं पड़ते हैं, कम से कम तब तक मैं उन्हें किक मारकर खुद से दूर कर स्कोर कर सकता हूं।

“मैं अपने हमलों से उनके शरीर को शिथिल करने वाला हूं और यही करने का मेरा इरादा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें नॉकआउट करके रोक सकता हूं।”

दिवंगत कोच सांगटीनोई के शब्दों से प्रेरित हैं टायसन

टायसन हैरिसन की जिंदगी की ये सबसे बड़ी फाइट है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि वो मानसिक रूप से इसकी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई एथलीट बैंकॉक से थोड़ी दूर पर उत्तर में स्थित Sangtiennoi Gym में रहते और ट्रेनिंग लेते हैं। उनके प्रसिद्ध ट्रेनर सांगटीनोई सोर रंगरोज, जो अपने स्टूडेंट्स के बीच पी’टू के नाम से जाने जाते थे, उनका 2021 में देहांत हो गया था। उन्होंने ही सेकसन ओर. क्वानमुआंग से भविष्य में मुकाबला करने के लिए इस युवा एथलीट को चुना था।

हैरिसन ने बतायाः

“ये आपको थोड़ा हास्यास्पद लगेगा। असल में, जब पी’टू सांगटीनोई जिंदा थे तो मैंने उनके सामने MX चैंपियनशिप जीती थी। इस पर पी’टू ने मुझसे कहा था, ‘हां, तुम सेकसन से फाइट कर सकते हो। तुम इन बड़े फाइटर्स से मुकाबला कर सकते हो।’ मैंने बैठे-बैठे कहा कि क्या सच में आप मुझे ऐसा देखते हैं? मेरे लिए उस वक्त उनकी बातों पर भरोसा करना कठिन था।

“शायद, उस वक्त मैं इतना बेहतर और तैयार नहीं था, लेकिन अब मैं बहुत ताकतवर हो चुका हूं। मैं अब किसी से भी मुकाबला करने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि ये सही वक्त है।

“किसी मजबूत इरादे और अनुभव वाले ताकतवर एथलीट के खिलाफ जब मैं कहता हूं कि क्या कर सकता हूं तो ये चीजें मेरे नाम को ऊंचाई पर ले जाती हैं।”

कोच के शब्द आज भी ऑस्ट्रेलियाई एथलीट के कानों में गूंज रहे हैं। हैरिसन, सांगटीनोई को गौरवान्वित करना चाहते हैं और वो जब 20 जनवरी को रिंग में कदम रखेंगे तो उन्हें इससे बहुत ऊर्जा मिलेगी।

सेकसन एक ऐसे फाइटर के रूप में पहचाने जाते हैं, जो किसी के सामने नहीं झुकते, लेकिन अपने दिवंगत कोच को गौरवान्वित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फाइटर ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक यादगार प्रदर्शन कर दिखाने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहाः

“आपसे वादा करता हूं कि मैं इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंकने जा रहा हूं। मुझे बस खुद के प्रति सच्चा होना है। मैं ये मुकाबला पी’टू सांगटीनोई के लिए करना चाहता हूं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

“उनका सपना था कि मैं सेक्सन से फाइट करूं और मेरा सपना था कि मैं ONE में मुकाबला करूं। अब ये दोनों चीजें मिलकर काम करने वाली हैं। मैं इसमें अपना सबकुछ झोंकने का वादा करता हूं। सबको दिखा दूंगा कि मैं इस खेल में क्यों हूं।”

न्यूज़ में और

Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 55 scaled
Maurice Abevi Samat Mamedov ONE 170 25 scaled
Chokpreecha PK Saenchai Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 108 17 scaled
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 82 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 77 scaled
Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 40 scaled
Mark Abelardo Ibragim Dauev ONE Fight Night 18 53 scaled
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 34
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled