तवनचाई को सुपरबोन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल रीमैच में किसी आश्चर्य की उम्मीद नहीं – ‘उन्हें खुली किताब की तरह पढ़ सकता हूं’
मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई को पूरा विश्वास है कि उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंदी और वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सुपरबोन का तोड़ निकाल लिया है।
24 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाले ONE 170 में थाई सुपरस्टार्स की टक्कर तवनचाई की बेल्ट के लिए होगी।
इनका पहला मुकाबला दिसंबर 2023 में हुए ONE Friday Fights 46 में हुआ था, जहां PK Saenchai टीम के स्टार ने पांच राउंड के कड़े मुकाबले में बहुमत निर्णय से जीत हासिल की थी।
ये सुपरबोन का छोटे ग्लव्स के साथ मॉय थाई में पहला मुकाबला था। तब से उन्होंने इसमें एक जीत हासिल की और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
तवनचाई ने onefc.com को बताया कि फैंस 24 जनवरी को धमाकेदार मैच के गवाह बनेंगे:
“सुपरबोन के खिलाफ दूसरा मैच भी पहले की तरह मजेदार होगा क्योंकि सुपरबोन अब मॉय थाई से रूबरू हो गए होंगे। मैं तैयार हूं।”
पहले मुकाबले में दोनों ने बेहतरीन मॉय थाई खेल का परिचय दिया, जहां दोनों को सफलता मिलने में कामयाबी हासिल हुई।
तवनचाई ने माना कि सुपरबोन, जो कि अब #1 रैंक के मॉय थाई कंटेंडर हैं, बहुत ही घातक काउंटर स्ट्राइकर हैं और वो किसी भी छोटे से मौके से विरोधी पर टूट पड़ते हैं।
लेकिन पुराने प्रतिद्वंदी के खिलाफ 15 मिनट रिंग साझा करने के बाद उन्हें पता है कि चैलेंजर से क्या उम्मीद की जानी चाहिए:
“सुपरबोन की ताकत उनकी तेज आंख, घातक अटैक और अच्छी टाइमिंग है। लेकिन अब मैं उन्हें खुली किताब की तरह पढ़ सकता हूं। मुझे पता है कि वो क्या करने वाले हैं, लेकिन अभी इस बारे में बताऊंगा नहीं।”
अपने प्रतिद्वंदी की प्रतिभा और तकनीकी समझ की वजह से तवनचाई तेज या जल्दी नॉकआउट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
हालांकि, उनका कहना है कि मैच एक्शन से भरपूर होगा और अंत तक इसमें एक्शन से कोई कमी नहीं होगी:
“मैं इस फाइट की भविष्यवाणी नहीं कर सकता क्योंकि ये एक जैसी स्किल्स वाले फाइटर्स के बीच की टक्कर है। लेकिन मैं हारना नहीं चाहता। मैं किसी भी हाल में नहीं हारना चाहता।
“मैं चाहता हूं कि जो भी इस फाइट को देखने आए, उसका भरपूर मनोरंजन हो। ये बहुत ही खास होगी। ये फाइट धमाकेदार होने वाली है।”
तवनचाई का अगला लक्ष्य किकबॉक्सिंग खिताब
अगर तवनचाई पीके साइन्चाई ONE 170 में सुपरबोन के खिलाफ जीत हासिल कर पाए तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे।
इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी नजर दो खेलों में खिताब पर टिक गई है:
“2025 में मेरा लक्ष्य मॉय थाई बेल्ट को अपने पास रख किकबॉक्सिंग चैंपियन बनना है।”
एक तरफ तवनचाई ने खुद को मॉय थाई में एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है, लेकिन 25 वर्षीय किकबॉक्सिंग के बड़े ग्लव्स पहनकर भी कमाल कर चुके हैं। 2023 में उन्होंने टॉप स्टार्स के खिलाफ दो किकबॉक्सिंग जीत हासिल कर अपनी स्किल्स का परिचय दिया था।
तवनचाई का कहना है कि वो किसी का भी सामना करने के लिए तैयार है फिर चाहे वो मौजूदा चैंपियन सुपरबोन ही क्यों ना हों:
“अगर मैं सुपरबोन से फाइट जीतता हूं तो किकबॉक्सिंग में जाकर रैंकिंग्स में शामिल किसी से भी फाइट करने के लिए तैयार हूं।
“अगर मेरी फाइट वर्ल्ड टाइटल के लिए सुपरबोन से होती है तो भी मैं खुश रहूंगा क्योंकि मुझे किकबॉक्सिंग बेल्ट हासिल कर खुद को साबित करना है।”