कैसे संगीत से प्यार माइकी मुसुमेची को प्रोत्साहित करता है – ‘मैं शांत जगह पर ट्रेनिंग नहीं कर सकता’
ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची को अपनी तकनीक और तेजी से काम करने वाले दिमाग के लिए जाना जाता है। रोज संगीत की धुन उन्हें प्रोत्साहित कर रही होती है।
मुसुमेची अब ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon में जापानी दिग्गज शिन्या एओकी के खिलाफ ओपनवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच की तैयारी के आखिरी सत्र से गुजर रहे हैं। उन्होंने अब सिंगापुर में स्थित Evolve MMA जिम में अपने ट्रेनिंग के तरीके के बारे में बताया है।
“डार्थ रिगाटोनी” अपने ट्रेनिंग सेशंस के दौरान कई घंटों तक अभ्यास करते रहते हैं। उनके अनुसार बहुत तेज संगीत उन्हें लंबे वर्कआउट सेशंस करने में मदद करता है।
उन्होंने एओकी के खिलाफ मैच से पूर्व onefc.com पर चर्चा करते हुए कहा:
“मैं शांत जगह पर अभ्यास नहीं कर सकता, ऐसा करना दुनिया में सबसे खराब अनुभव है। मुझे ट्रेनिंग के दौरान मैट की आवाज सुनने या लोगों की सांस को महसूस कर पाने वाला माहौल पसंद नहीं है।
मुझे तेज संगीत सुनकर ट्रेनिंग करना पसंद है, जैसे क्लब में बज रहा होता है। मुझे किसी डांस क्लब की तरह बज रहे बहुत तेज संगीत से ट्रेनिंग करने का प्रोत्साहन मिलता है।”
5 बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन मुसुमेची को दुनिया के सबसे टॉप पाउंड-फोर-पाउंड सबमिशन आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है और वो अपनी ट्रेनिंग में कुछ अच्छा ही कर रहे हैं।
BJJ स्टार का मानना है कि संगीत उन्हें दर्दनाक स्थिति में भी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है।
उन्होंने कहा:
“संगीत में आप कहीं ना कहीं खो जाते हैं। संगीत एक भावना है और इसमें एक लय होती है। मुझे लगता है कि संगीत आपको मानसिक रूप से एक अलग दुनिया में लेकर चला जाता है। मुझे गाने सुनकर ट्रेनिंग करना पसंद है, जो मजेदार होता है।”
मुसुमेची को कैसा संगीत पसंद है?
अब एक सवाल खड़ा होता है कि माइकी मुसुमेची अपने ट्रेनिंग सेशंस के दौरान कैसा संगीत सुनना पसंद करते हैं?
उनके अनुसार इसका जवाब देना आसान नहीं है। उन्हें BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) की तरह संगीत में भी काफी विविधताएं पसंद हैं, जैसे उन्हें रॉक के अलावा फीमेल पॉप स्टार्स को सुनना बहुत पसंद है:
“ये मेरी मनोस्थिति पर निर्भर करता है। मैं जब परेशान होता हूं तो मुझे डिस्टर्ब्ड, रेज अगेन्स्ट द मशीन, फाइव फिंगर डेथ पंच जैसे गाने सुनना पसंद है। वहीं मूड बदलने पर मुझे धार्मिक गंगीत जैसे क्रिश्चियन संगीत पसंद है। वहीं ऐसा भी समय आता है जब मैं लेडी गागा या ब्रिटनी स्पीयर्स को सुनना पसंद करता हूं।”
अमेरिकी स्टार अक्सर एक फाइट कैम्प में एक ही तरीके का संगीत सुनना पसंद करते हैं, जिससे वो फाइट्स से पूर्व अपनी मानसिकता को प्रबल बना पाते हैं।
ओसामा अलमारवाई के खिलाफ सफल वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से पूर्व मुसुमेची ने एक अजीब तरीके के संगीत का रुख किया था:
“ओसामा के खिलाफ फाइट से पूर्व मैंने जर्मन टेक्नो संगीत का रुख किया था। ये हमें ट्रेनिंग में पसीना बहाने के लिए प्रेरित कर रहा था। ये मजेदार रहा, सब इसे सुनकर नाचने लगे थे। मेरे ट्रेनिंग करने का यही तरीका है।”
मगर ट्रेनिंग रूम से बाहर की दुनिया उनके लिए कैसी होती है, जैसे जब “डार्थ रिगाटोनी” किसी फाइट के लिए रिंग में एंट्री ले रहे होते हैं।
संगीत यहीं नहीं खत्म हो जाता। एंट्री के दौरान वो ट्रेनिंग से उलट शांत स्वभाव अपनाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं जब ONE Championship में फाइट के लिए एंट्री लेता हूं, तब आप मेरे सिर पर हेडफोन देख सकते हैं। सब जानने के इच्छुक होते हैं कि मैं कौन सा गाना सुन रहा हूं। मैं उस समय धार्मिक संगीत सुन रहा होता हूं, जिससे मुझे धैर्य बनाए रखने में मदद मिलती है।”