नोंग-ओ ने माय थाई किंग रोडटंग की जमकर तारीफ की – ‘किसी को भी उन्हें रोकते हुए नहीं देख पा रहा हूं’

Nong O Gayanghadao Rodtang Jitmuangnon 1200X800

ONE Championship में अब तक के सबसे प्रभावशाली स्ट्राइकर्स में से एक ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को उस एथलीट के साथ मंच साझा करेंगे, जिसको रोक पाना अभी तक सभी फाइटर्स के लिए नामुमकिन रहा है।

वो एथलीट हैं ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन।

नोंग-ओ सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में अपने बेंटमवेट खिताब का बचाव करने के लिए को-मेन इवेंट में लियाम हैरिसन से भिड़ेंगे। उससे पहले उनके देश के एथलीट का सामना सवास माइकल से होगा।

रोडटंग का सामना साइप्रस के एथलीट से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में होगा और इस मैचअप के लिए नोंग-ओ भी ग्लोबल फैन बेस जितने ही उत्साहित हैं।

बेंटमवेट मॉय थाई किंग ने कहा:

“मैं इस मुकाबले को देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। थाईलैंड में सवास एक दिग्गज फाइटर हैं और जहां तक रोडटंग की बात है तो उनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है कि वो कितने ताकतवर हैं। इस मुकाबले में हमें काफी तेज-तर्रार फाइट देखने को मिलेगी।”

हालांकि, नोंग-ओ Petchyindee Academy के एथलीट माइकल का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन वो किसी को भी “द आयरन मैन” से आगे निकलता नहीं देख सकते हैं।

35 साल के स्टार को लगता है कि रोडटंग के पास बेहद मजबूत स्किल सेट और उससे भी शानदार माइंडसेट है। पिछली मई को उन्होंने ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में जैकब स्मिथ को जिस तरह से हराया था, उसके बाद बेंटमवेट किंग का मानना है कि वो एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं।

नोंग-ओ ने कहा:

“रोडटंग केवल बाहर से मजबूत नहीं हैं बल्कि वो अंदर से भी ताकतवर हैं। वो एक शेर दिल एथलीट हैं। ऐसे में बिना तैयारी वाले विरोधी हमेशा उनके शिकार बन जाएंगे।

“इसके अतिरिक्त, उन्हें मुकाबले के दौरान ये पता चल जाता है कि अपने फाइट आईक्यू (फाइट की समझ) को कैसे लागू करना है। हाल ही में उन्होंने काफी चतुराई से मुकाबला किया था। उन्हें आखिरकार ये पता चल गया था कि तकनीक को आक्रामकता के साथ कैसे मिलाना है। वो एक असाधारण एथलीट हैं और इसके साथ ही गजब का मनोरंजन करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी प्रतिद्वंदी इस समय उनका मुकाबला कर सकता है।”

क्या रोडटंग और नोंग-ओ कभी सर्कल में आमने-सामने होंगे?

ONE Championship में नोंग-ओ गैयानघादाओ के नाम शानदार 8-0 का रिकॉर्ड है, जिसमें 6 वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल हैं। इसी तरह रोडटंग जित्मुआंगनोन के पास भी प्रोमोशन के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग रैंक्स में 11-0 का रिकॉर्ड है, जिसमें 4 वर्ल्ड टाइटल जीत शामिल हैं।

बेशक ये दोनों दुनिया के दो सबसे महान स्ट्राइकर्स हैं और दोनों अलग-अलग वेट क्लास में अभी तक मुकाबला करते आए हैं, लेकिन इन दोनों की फॉर्म भविष्य में इन्हें संभावित वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन के ड्रीम मैच में भिड़ने का मौका दे सकती है।

नोंग-ओ इस चुनौती को स्वीकार कर लेंगे। हालांकि, ये जानते हुए भी कि “द आयरन मैन” को रोक पाना आसान नहीं होगा।

Evolve MMA के प्रतिनिधि ने कहा:

“अगर रोडटंग से कभी मुकाबला करने का मौका मिला तो ये सच में मेरे लिए सबसे मुश्किल काम होगा। ऐसे में हमें ये विचार करना होगा कि हम किस वेट क्लास में मुकाबला करने जाएंगे। अगर ये मुकाबला सच में होता है तो मैं जरूर अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा।

“मैं किसी को भी उन्हें रोकते हुए नहीं देख पा रहा हूं, लेकिन कॉम्बैट स्पोर्ट्स में कुछ भी हो सकता है इसलिए आप लापरवाही नहीं बरत सकते हैं। चीजें किसी भी समय पलट सकती हैं। ये ऐसी बात है, जिसे हर एथलीट को समझना होता है और इसमें मैं भी शामिल हूं।”

न्यूज़ में और

AZ8_8498
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 44
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34