ONE Fight Night 11 में नीकी होल्ज़कन ने दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल होने का दावा किया
नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में ये साबित करने को बेताब हैं कि वो अब भी दुनिया के टॉप किकबॉक्सर्स में से एक हैं।
कुछ समय तक ONE के मॉय थाई डिविजन में फाइट करने के बाद डच लैजेंड शनिवार, 10 जून को किकबॉक्सिंग में वापसी करेंगे। उनका सामना लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आरियन सादिकोविच से होगा।
साल 2020 और 2021 में होल्ज़कन लगातार स्टॉपेज से जीत दर्ज कर शानदार लय में चल रहे थे, लेकिन पिछले साल मार्च में उन्हें ONE X में सिंसामट क्लिनमी के हाथों हार झेलनी पड़ी।
“द नेचुरल” को अंतिम समय पर प्रतिद्वंदी और नियमों में बदलाव के कारण संघर्ष करना पड़ा। इन बदलावों में 4-औंस के ग्लव्स के साथ फाइट करना भी शामिल रहा, लेकिन उन्होंने इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए खतरा मोल लेने का फैसला लिया था।
उन्होंने बताया:
“मेरा सामना इस्लाम मुर्ताज़ेव से होने वाला था, जिनके खिलाफ किकबॉक्सिंग फाइट के लिए मैंने 10 हफ्तों तक ट्रेनिंग की। मेरे सिंगापुर जाने से 4 दिन पहले मुझे खबर मिली कि मुर्ताज़ेव फाइट नहीं कर पाएंगे।
“उस दिन लियाम नोलन ने नॉकआउट से जीत दर्ज की थी, जिसके एक हफ्ते बाद मुझे नोलन के खिलाफ फाइट का ऑफर मिला। मैंने ऑफर को स्वीकार किया, लेकिन वो फाइट किकबॉक्सिंग नहीं बल्कि मॉय थाई नियमों के तहत होनी थी। मैंने छोटे ग्लव्स पहनकर अभ्यास नहीं किया था, लेकिन ये मेरी गलती है। मगर मैं 10 हफ्तों की मेहनत को बेकार नहीं जाने देना चाहता था इसलिए फाइट करना मेरी प्राथमिकता थी।
“एक दिन बाद मुझे कॉल आया कि मेरे प्रतिद्वंदी को दोबारा बदला जा रहा है और इस बार सिंसामट मेरे विरोधी बनेंगे। मैंने किकबॉक्सिंग फाइट की इच्छा जताई, लेकिन सिंसामट केवल मॉय थाई मैच चाहते थे। मैंने अपने परिवार और टीम से बात करने के बाद फाइट करने का निर्णय लिया।”
39 वर्षीय स्ट्राइकर मैच में अच्छा महसूस कर रहे थे, खासतौर पर इसलिए क्योंकि पहले राउंड में उन्होंने सिंसामट पर अच्छी बढ़त बना ली थी, मगर दूसरे राउंड में वो खतरनाक राइट हैंड के खिलाफ हार मान बैठे थे।
उस मुकाबले में हार के बाद होल्ज़कन ने अपनी हार को स्वीकार किया और अपनी गलतियों से सबक सीखते हुए आगे बढ़ने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा:
“मैं अच्छी शेप में था और मेरे लिए सब अच्छा चल रहा था। मेरी लो किक्स सटीक थीं, पहले राउंड में कडीशनिंग शानदार थी और ना ही थका हुआ महसूस कर रहा था। मगर एक बेकार बात ये थी कि मेरे पास इस्लाम के लिए 10-औंस के ग्लव्स के मुताबिक प्लान था, लेकिन ये फाइट 4-औंस के ग्लव्स के साथ हो रही थी। जब आप 10-औंस के ग्लव्स से फाइट कर रहे होते हैं तो डिफेंस का तरीका बदल जाता है।
“इस फाइट को स्वीकार कर मैंने गलती की थी, लेकिन एक पंच में हार को भी स्वीकार करता हूं। वो पंच शानदार था, जिसके लगने के बाद मैं तुरंत नीचे जा गिरा। उसने मुझे क्षण भर में फिनिश कर दिया था।”
‘बढ़ती उम्र केवल एक संख्या है’ – नीकी होल्ज़कन
नीकी होल्ज़कन अब सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ हार से उबरना चाहते हैं, लेकिन जीत की लय वापस पाने के लिए उन्हें आरियन सादिकोविच की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
सादिकोविच ने अभी तक ONE में अपने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अभी तक पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मुस्तफा हैडा को हरा चुके हैं और उसके बाद ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रेगिअन इरसल को ONE में नॉकडाउन करने वाले पहले एथलीट बने।
उन्हें “गेम ओवर” के नाम से जाना जाता है और उम्र में होल्ज़कन से 11 साल छोटे हैं, लेकिन इससे डच लैजेंड को कोई फर्क नहीं पड़ता। “द नेचुरल” दिखाना चाहते हैं कि वो अब भी अपने करियर के चरम पर हैं।
उन्होंने कहा:
“मेरे लिए बढ़ती उम्र केवल एक संख्या है। मुझे महसूस नहीं होता कि मेरी उम्र 39 साल है। मैं किसी 39 वर्षीय नहीं बल्कि 25 वर्षीय फाइटर की तरह ट्रेनिंग करता हूं। मुझे केवल ये ध्यान रखना होगा कि मुझे रिकवर करते रहना होगा, खूब खाना और आराम करने पर ध्यान देना होगा।
“मुझे जीत मिलेगी और लोग भी देख रहे होंगे कि मैं किसी 39 वर्षीय एथलीट की तरह फाइट नहीं करता।”
ये स्पष्ट है कि होल्ज़कन अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने किकबॉक्सिंग में बड़े प्लान तैयार किए हैं और जानते हैं कि सादिकोविच के खिलाफ जीत दर्शा रही होगी कि वो एक बार फिर टॉप पर पहुंचने के सफर पर निकल सकते हैं।
4 बार के Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने खुद को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की है।
इन दिनों वो अपने करियर के अंत से पहले ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर ध्यान लगा रहे हैं, जिससे उनकी इस खेल में विरासत ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
उन्होंने कहा:
“मैं पैसों के लिए फाइट नहीं करता बल्कि जीतने और विरासत कायम करने के लिए फाइट करता हूं। मैं जानता हूं कि किकबॉक्सिंग में मेरा नाम सम्मान से लिया जाता है, लेकिन मैं दोबारा चैंपियन बनना चाहता हूं। मैं चैंपियन बनकर अपने करियर को अलविदा कहना चाहता हूं। यही मेरा लक्ष्य है और इसे प्राप्त करने के लिए मैं पूरी ताकत लगा दूंगा।”