ONE Fight Night 24 में एमी पिर्नी के खिलाफ मुकाबले में यू यौ पुई विनम्र बनी हुई हैं – ‘खुद को कम आंकती हूं’
भले ही यू यौ पुई ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में फैंस की ढेरों उम्मीदों के साथ कदम रखेंगी, लेकिन वो इसे इस तरह से नहीं देखती हैं।
हांगकांग की फाइटर शनिवार, 3 अगस्त को आयोजित होने वाले एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में स्कॉटिश स्टार एमी पिर्नी से भिड़ेंगी, लेकिन ONE Championship में 6-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड रखने के बावजूद वो अपनी प्रतिद्वंदी को अधिक स्थापित प्रतियोगी के रूप में देखती हैं।
जब पिर्नी दुनिया भर में विशिष्ट विरोधियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रही थीं तब यू उन्हें एक फैन के रूप में देखती थीं और इसलिए वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट से पहले विश्वस्तरीय स्ट्राइकर को बहुत सम्मान दे रही हैं।
KF 1 की प्रतिनिधि ने onefc.com को बताया:
“वास्तव में मैंने बहुत समय पहले पिर्नी के बारे में सुना था क्योंकि वो एक महिला फाइटर के रूप में बहुत प्रसिद्ध हैं। वो बहुत मजबूत और शक्तिशाली हैं।
“जब मैंने पहली बार उनका नाम सुना था, मुझे याद नहीं कि मैंने तब तक प्रतिस्पर्धा करना शुरू भी किया था या नहीं। मैं जानती हूं कि उन्हें कई प्रमोशंस और कई बड़े मंचों का बहुत अनुभव है। मैं अपने आप को कम आंकती हूं।”
पिर्नी ने कई बड़े नामों को पछाड़ते हुए यूरोप, उत्तर अमेरिका और एशिया में कई टाइटल जीते है। हालांकि, 2021 में Lion Fight चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद से वो तीन साल एक्शन से दूर रही हैं।
इस बीच यू जबरदस्त फॉर्म में हैं। ONE में उनकी लगातार छह जीत ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में स्थापित किया है और उनका मानना है कि अगर मुकाबला लंबा चला तो खेल में सक्रिय रहना इस फाइट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
यू ने बताया:
“पिर्नी एक बहुत ही अनुभवी फाइटर हैं। उनके पास निश्चित रूप से नॉकआउट पावर है क्योंकि वो बहुत तगड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपके पास ताकत है तो आपकी कमजोरियां भी हैं। मैं जानती हूं कि ऐसे गठीले शरीर को बनाए रखने के लिए आपको बहुत अधिक ऊर्जा खर्च करने की जरूरत होती है। क्योंकि उन्होंने लंबे समय से फाइट नहीं की है, मेरी कंडीशनिंग उनसे बेहतर हो सकती है।
“मैं इस मुकाबले की शुरुआत के बारे में नहीं जानती, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये तीन राउंड तक चलेगा, जहां मैं निश्चित रूप से उनकी कमजोरियों का पता लगा सकती हूं और (उनकी ताकत का) तोड़ निकाल सकती हूं।
“मुझे भविष्यवाणियां करना पसंद नहीं है। मैं जानती हूं कि रिंग के अंदर कुछ भी हो सकता है और सब कुछ संभव है। मैं बस अपने खेल से कहानी बयान करने दूंगी।”
यू को अपने परफेक्ट ONE रिकॉर्ड की चिंता नहीं है
यू यौ पुई 2023 में ONE Friday Fights के बेहतरीन सितारों में से एक थीं और ग्लोबल रोस्टर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए छह अंकों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद भी उन्होंने प्रभावित करना जारी रखा है।
हांगकांग की एथलीट ने अपने अमेरिकी प्राइमटाइम डेब्यू में लारा फर्नांडीज़ को हराकर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 6-0 से बढ़त बना ली, लेकिन वो अपनी सफलता को उस शून्य से परिभाषित नहीं कर रही हैं:
“मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो हारने से बहुत डरती हो। मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपने पूरे करियर में अपराजित रह सकता है। ऐसे बहुत से विरोधी हैं जो आपसे अधिक शक्तिशाली, आपसे अधिक चतुर हैं। आप एक दिन हार जाओगे।
“बात ये है कि आप असफलता को कैसे लेते हैं और इससे बढ़ने, सीखने, गलतियों को उजागर करने और खुद को बेहतर बनाने के लिए एक सबक के रूप में कैसे लेते हैं। यही बात मायने रखती है।”
बेशक, यू जानती हैं कि ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की ओर अग्रसर होने का सबसे तेज तरीका जीतते रहना है और वो डिविजनल क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ मुकाबला करना पसंद करेंगी।
यदि 31 वर्षीय एथलीट अपनी प्रभावशाली जीत की लय में सातवीं जीत जोड़ती हैं तो उन्हें गोल्डन बेल्ट के मौके की उम्मीद नहीं है, लेकिन यदि अवसर मिलता है तो वो तैयार रहेंगी।
यू ने आगे कहा:
“मुझे नहीं पता (अगर यहां एक जीत वर्ल्ड टाइटल शॉट दिलवाएगी)। ये ONE Championship पर निर्भर करता है। ये चाट्री (सिटयोटोंग) पर निर्भर करता है। लेकिन अब जब मैं ONE Championship में हूं, समय आने पर मैं उन्हें हरा दूंगी।
“वो बहुत मजबूत हैं। बेशक, न केवल उनका शरीर बल्कि उनकी मानसिकता भी बहुत ताकतवर है। बच्चे को जन्म देने के बाद उन्होंने वापसी की और अपने टाइटल का बचाव किया। मुझे लगता है कि महिला फ़ाइटर्स के लिए ऐसा करना बहुत बड़ी बात है। वो बहुत कुशल भी हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
“अगर मुझे टाइटल शॉट मिलता है और ये पांच राउंड का मैच हुआ तो मुझे शायद उन्हें तीसरे या चौथे राउंड में हराने के लिए अवसर ढूंढ़ना होगा।”