अहमद मुजतबा ने हलील अमीर के अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बनाई – ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उनका रिकॉर्ड 9-0 है या 90-0’
शनिवार, 4 नवंबर को अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा एक और विस्फोटक फाइट देने की उम्मीद कर रहे हैं।
पाकिस्तान के 30 वर्षीय एथलीट ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में एक लाइटवेट MMA मुकाबले में #4 रैंक के कंटेंडर हलील अमीर का सामना करेंगे, और उन्होंने 9-0 के इस शानदार रिकॉर्ड वाले तुर्किश स्ट्राइकर के समक्ष धमाकेदार प्रदर्शन की भविष्वाणी की है।
पिछले सितंबर में अपने डेब्यू के बाद से अमीर ONE में सबसे तेजी से उभरते सितारों में से एक रहे हैं, लेकिन मुजतबा अपने डिवीजन के टॉप नामों में से एक के खिलाफ एक और कड़ी चुनौती के लिए उत्सुक हैं।
वो जानते हैं कि टॉप-पांच कंटेंडर्स में से एक को हराकर वो वर्ल्ड टाइटल की तस्वीर के करीब पहुंच सकते हैं, इसलिए वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मुकाबले के लिए तैयार हैं।
“वुल्वरिन” ने onefc.com को बताया:
“हर फाइट एक बड़ी फाइट है। मैं ONE Championship द्वारा दिए गए किसी भी अवसर से कभी पीछे नहीं हटा हूं। मैंने हमेशा मजबूत लोगों से मुकाबला किया है। ये मेरे लिए भी एक बड़ा मौका है। मेरी नजर ONE Championship बेल्ट पर है और देर-सबेर मैं इसे हासिल कर ही लूंगा।
“ये एक बहुत ही रोमांचक फाइट होने वाली है क्योंकि मुझे पता है कि वो मुझ पर पूरी ताकत से हमला करेंगे। मैं ये भी जानता हूं कि मैं भी पूरी शक्ति से अटैक करता हूं क्योंकि मेरे पास लोगों को नॉकआउट करने की ताकत है, मैं जमीन पर अच्छा हूं और मेरे पास रेसलिंग में भी बहुत अच्छा कौशल है।”
मुजतबा को अपने कौशल पर भरोसा है जिसे वो कैलिफोर्निया, अमेरिका के प्रसिद्ध American Kickboxing Academy में निखार रहे हैं, लेकिन वो अपने आगामी विरोधी की आक्रामकता को कम नहीं आंक रहे हैं।
पाकिस्तानी दिग्गज को पता है कि अमीर के पास फिनिशिंग की जबरदस्त क्षमता है, जिसकी पुष्टि उनकी 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट से होती है, लेकिन वो उनका डटकर सामना करना चाहते हैं और फाइट खत्म करने के लिए अपने मौकों की तलाश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैंने अमीर की फाइट्स देखी है, और वो बेहद अच्छे हैं। उनके हाथों में बहुत अच्छी ताकत है। वो एक अच्छे मार्शल आर्टिस्ट हैं। हम देखेंगे कि इस बार वो रिंग में क्या लेकर आते हैं। मैंने अपना शस्त्रागार भी तैयार कर लिया है, इसलिए ये एक अच्छी फाइट होगी।
“अगर मुझे उन्हें नॉकआउट करने का मौका मिलेगा, तो मैं उन्हें नॉकआउट कर दूंगा। अगर मुझे उन्हें सबमिट करने का मौका मिलेगा तो मैं उन्हें सबमिट कर दूंगा। ये परिस्थिति पर निर्भर करता है। हमें बस धैर्य रहना होगा और देखते हैं ये कहां जाता है।”
अहमद मुजतबा: ‘मुझे अंडरडॉग होना पसंद है’
अहमद मुजतबा के लिए ONE Championship में विशिष्ट स्तर की प्रतिस्पर्धा कोई नई बात नहीं है।
भले ही पिछले मैच में 30 वर्षीय एथलीट अमेरिकी सुपरस्टार “सुपर” सेज नॉर्थकट से हार गए हों, लेकिन शुरुआत में ही उन पर एक तेज-तर्रार प्रहार करने से पहले नहीं।
अब, वो उभरते हुए स्टार हलील अमीर का सामना करने से परेशान नहीं हैं, बल्कि दुनिया भर के प्रशंसको के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित हैं।
मुजतबा ने बताया:
“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उनका रिकॉर्ड 9-0 है या 90-0। मेरे लिए ये बस एक फाइट है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। उनके रिकॉर्ड को लेकर कोई दबाव नहीं है। मैंने पहले सेज का सामना किया है। मैं हार गया। एक जीत एक जीत होती है। एक हार एक हार होती है।
“एक फाइटर के लिए, एक मार्शल आर्टिस्ट होने के नाते, हम बस रिंग में जाते हैं और अपने कौशल का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक, ONE Championship में लड़ रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें ये मंच दिया गया है।”
इस प्रतियोगिता में अमीर को व्यापक रूप से फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन मुजतबा के लिए ये स्थिति कोई नई बात नहीं है।
इसके बजाय, पाकिस्तानी एथलीट के लिए ये सामान्य बात है, जिनका ध्यान केवल रिंग के अंदर शानदार प्रदर्शन देने पर है।
उन्होंने आगे कहा:
“मुझे अंडरडॉग होना अच्छा लगता है। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हो सकता है कि कुछ फाइटर्स थोड़ा दबाव महसूस करें, लेकिन मेरे लिए ये सामान्य है।
“जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं बस वहां जाना चाहता हूं और अपना कौशल दिखाना चाहता हूं, अपनी विशेषज्ञता दिखाना चाहता हूं, और दिखाना चाहता हूं कि मैं एक अच्छा मार्शल आर्टिस्ट हूं। यही मेरा मुख्य लक्ष्य है।”