आलोचकों को दरकिनार कर सेज नॉर्थकट के सकारात्मक बने रहने का राज – ‘मैं उन्हें अपने पास भटकने भी नहीं देता’
ONE डेब्यू में नॉकआउट हार के बाद “सुपर” सेज नॉर्थकट करीब चार साल तक एक्शन से दूर रहे। अब अमेरिकी MMA फाइटर ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में वापसी करने वाले हैं।
उनकी वापसी 6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होगी, जहां 27 साल के एथलीट लाइटवेट MMA मुकाबले में उभरते हुए पाकिस्तानी फाइटर अहमद मुजतबा का सामना करेंगे। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
अमेरिकी धरती पर ONE के डेब्यू इवेंट के सभी टिकट बिक चुके हैं। अपने महत्वपूर्ण लाइटवेट मुकाबले के लिए ट्रेनिंग के आखिरी सप्ताह में मेहनत कर रहे नॉर्थकट बेहद खुश हैं। वो घरेलू फैंस के सामने एक्शन करने को उत्साहित हैं।
उनका सकारात्मक रवैया ही उनकी पहचान है। दरअसल, 2019 में दर्दनाक हार के बाद “सुपर” सेज ने कभी खुद पर संदेह नहीं किया और ना ही नकारात्मक विचारों को हावी होने दिया।
उन्होंने ONEFC.com को बताया:
“ये तय है कि हर कोई कभी ना कभी उदास होता है, लेकिन उस दौरान भी खुद को सकारात्मक बनाए रखना मुझे लगता है कि बड़ी बात है।”
सकारात्मक रहने के कारण नॉर्थकट खुद को और होने वाली चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते।
किसी भी अन्य युवा एथलीट की तरह ही टेक्सस के रहने वाले फाइटर को भी सोशल मीडिया पर लोगों के तंज सुनने को मिलते हैं।
फिर भी उन आलोचकों को कुछ कहकर बढ़ावा देने की बजाय वो उनसे दूर रहते हैं और उनकी टिप्पणियों से भी आनंद की खुराक खोज निकालते हैं:
“आपको पता है अगर मैं नेगेटिव कमेंट देखता हूं तो उसके जैसे कई सारे कमेंट्स भी मुझे सच में बहुत फनी लगते हैं। उन कमेंट्स में बहुत सारे ऐसे ही होते हैं। आपको पता है कि उन सभी को मैं देखता हूं? वो सच में बहुत मजेदार होते और मुझे उन पर हंसी आती है। मैं उन्हें अपने पास भटकने भी नहीं देता। असलियत में, ये कमेंट्स मुझे परेशान नहीं करते। मैं इन्हें दूसरे नज़रिए से देख लेता हूं।”
इसके अलावा, नॉर्थकट अपना स्वस्थ दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए भी सतर्क रहते हैं।
अपने ONE डेब्यू की निराशाजनक हार पर ध्यान देने की बजाय उन्होंने मिले उस अनुभव के लिए ऊपरवाले का धन्यवाद किया। वो जान गए थे कि वही हार उन्हें इस मुकाम तक ले आई है, जहां आज वो हैं। वो आज एक वर्ल्ड-क्लास मार्शल आर्टिस्ट के खिलाफ बेहतरीन कार्ड पर मुकाबला करने जा रहे हैं।
उन्होंने बतायाः
“जानता हूं कि भगवान के पास मेरे भविष्य की योजनाएं हैं। उनके पास सभी के भविष्य की योजनाएं हैं। ये बातें मुझे सकारात्मक रखती हैं और आगे बढ़ाती हैं। फिर चाहे मेरे सामने कुछ परेशानियां ही क्यों ना आएं। ये दिन शायद 2 साल बाद आए, कुछ महीने में आए, आज ही के दिन हो, आप कुछ नहीं जान सकते।
“इसके लिए आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और ऊपरवाले को धन्यवाद दे सकते हैं कि उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया या मैंने खुद में सुधार किया। अब मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां मैं पहले कभी नहीं था इसलिए इस तरह की चीजें मुझे सकारात्मक रखती हैं।”
सेज नॉर्थकट फैंस को प्रभावित करने के लिए बेताब
अविश्वसनीय रूप से सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सेज नॉर्थकट ONE Fight Night 10 में एक यादगार बाउट की उम्मीद कर रहे हैं।
इवेंट वीक में खुद को बेहतर करने और पैरों के नीचे कैनवास के अहसास को महसूस करने से लेकर ग्लोबल स्टेज पर आदर्श तरीके से जीत दर्ज करने के लिए कराटे वर्ल्ड चैंपियन फिर से बाउट करने का अब लंबा इंतजार नहीं कर सकते।
हालांकि, किसी और चीज से ज्यादा दर्शकों का शोर है, जो नॉर्थकट को अहमद मुजतबा के खिलाफ लाइटवेट MMA बाउट के लिए उत्साहित कर रहा है।
अमेरिकी फैंस को ध्यान में रखते हुए नॉर्थकट कहते हैं कि वो 6 मई को हाइलाइट-रील स्टॉपेज के लिए पूरी तरह से तैयार हैंः
“फैंस सच में मुझे बहुत उत्साहित करते हैं। यहां तक कि वो लोग जो मेरे प्रशंक नहीं हैं, मैं उन पर भी प्रभाव जमाने के लिए जीत हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। इस मैच के अलावा, मैं जानता हूं कि ONE Championship में मेरी पहली बाउट योजना के मुताबिक नहीं हुई थी। ऐसे में जाहिर कि मैं वहां जाकर जबरदस्त वापसी करके शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं फिनिश हासिल करने और शानदार दांव-पेच दिखाने में सफल होना चाहता हूं।”