डुआंगसोमपोंग ने बैटमैन से होने वाली भिड़ंत को लेकर कहा – ‘मैं नहीं चाहता कि वो मुकाबले के दौरान पीछे हटें’
डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन ने बैंकॉक सर्किट पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहाया है। अब वो मार्शल आर्ट्स के ग्लोबल स्टेज पर अपनी शानदार स्ट्राइकिंग स्किल्स दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
थाई स्ट्राइकर 10 फरवरी को ONE Friday Fights 4 में बैटमैन ओर.अटचारिया के खिलाफ फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में डेब्यू करेंगे। ऐसे में वो जानते हैं कि अपनी पहली प्रोमोशनल बाउट के लिए उन्हें मेन इवेंट में जो मौका मिला है, वो बहुत बड़ा है।
डुआंगसोमपोंग को ONE में मुकाबला करने का बेसब्री से इंतजार हैं। अब वो थाईलैंड के बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में 4-औंस के ग्लव्स पहनकर फाइट करने के लिए और नहीं रुक सकते हैं।
24 साल के फाइटर ने कहाः
“मुझे जब पता चला कि मैं ONE Lumpinee में फाइट करने जा रहा हूं तो सच में बहुत खुश और उत्साहित हुआ था। अपने पुराने प्रतिद्वंदियों जैसे कोमावट एफए.ग्रुप व चोरफाह टोर.सांगटीनोई को ONE Lumpinee में देखकर मैं और भी उत्साहित हो गया था। मैंने इससे पहले कभी भी छोटे ग्लव्स पहनकर बाउट नहीं की।”
डुआंगसोमपोंग का उत्साह तब चरम पर पहुंच गया था, जब उन्होंने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के साथ वक्त गुजारा था।
रोटडंग को संगठन में मिली सफलता के चलते ग्लोबल स्टार बनते देखने के बाद अब डुआंगसोमपोंग अपनी टीम के साथी के पदचिह्नों पर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मुकाबला करना उनकी कॉम्बैट स्पोर्ट की यात्रा का पहला कदम है, लेकिन उभरते हुए सितारे को उम्मीद है कि वो अन्य इवेंट्स का हिस्सा जरूर बनेंगे।
उन्होंने कहाः
“मैं अपनी पहली फाइट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाऊंगा, ताकि मैं ONE Championship (एरीना) के कार्ड्स में शामिल होकर फाइट कर सकूं। ये हमेशा से मेरा सपना रहा है कि मैं ONE Championship के बड़े इवेंट्स में हिस्सा लूं।
“मैं जब रोडटंग को फाइट करते हुए देखता हूं तो मैं उनकी तरह ही खुद को एक ONE वर्ल्ड चैंपियन और ढेर सारे पैसे कमाते हुए देखता हूं।”
डुआंगसोमपोंग अपने ONE डेब्यू में सबको रोमांचित करना चाहते हैं
डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन इस शुक्रवार को अपनी पहली ONE Championship बाउट में यादगार प्रदर्शन करके लोगों के जेहन में अपनी मजबूत छाप छोड़ना चाहते हैं।
बैंकॉक के फाइटर की योजना घरेलू दर्शकों के सामने आक्रामक रूप से फाइट करके उनका मनोरंजन करने की है और उन्हें उम्मीद है कि बैटमैन ओर.अटचारिया भी इसी तरह की मानसिकता के साथ मुकाबले में उतरेंगे।
डुआंगसोमपोंग ने बतायाः
“मैंने हमेशा बैटमैन के प्रदर्शन को फॉलो किया है। वो एक प्रतिभाशाली फाइटर हैं, लेकिन मैं अपनी फाइट में चाहता हूं कि वो मुझ पर बराबरी से हमला करें। मैं नहीं चाहता कि वो फाइट के दौरान बिल्कुल भी पीछे हटें।”
हालांकि, इन सबसे ऊपर डुआंगसोमपोंग को उम्मीद है कि इस जोरदार प्रदर्शन के बाद किसी के लिए भी उनका नाम भूलना मुश्किल हो जाएगा।
वो पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बैटमैन को जानते हैं कि उनके पास खतरनाक स्किल सेट मौजूद है, लेकिन उन्हें लगता है कि वो अपने जबरदस्त हमलों से पहली जीत और शायद परफॉर्मेंस बोनस पाने के लिए तैयार हैं।
डुआंगसोमपोंग ने आगे कहाः
“बैटमैन की ताकत शायद उनकी किक और फ्लाइंग नी हैं, लेकिन मैं इन सब चीजों से नहीं डरता हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग और उनको बेअसर करने पर पूरा ध्यान लगा रहा हूं। मुझे बस उनके पंच, एल्बो और काउंटर्स से सतर्क रहना होगा।
“मेरा गेम प्लान उनके करीब जाने का है, लेकिन मैं पहले से ज्यादा सतर्क रहूंगा। मुझे लगता है ये बाउट ज्यादा लंबी नहीं चलेगी क्योंकि मेरी योजना उन्हें फिनिश करके बोनस हासिल करने की है।”