जेनेट टॉड को हराकर अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के लिए प्रतिबद्ध हैं एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ – ‘मैं अपने बेटे के लिए फाइट करूंगी’
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ शनिवार, 3 दिसंबर को सर्कल में वापसी करेंगी, जहां उन्हें अपने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
ब्राजीलियाई स्टार ने अगस्त 2020 के बाद से फाइट नहीं की है क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। अब बेटे के जन्म ने उनके अंदर एक नई ऊर्जा भर दी है और उन्होंने ONE Fight Night 5: De Ridder vs. Malykhin की टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में अंतरिम वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा किया है।
हालांकि वो 28 महीनों बाद फाइट कर रही होंगी, लेकिन 24 वर्षीय स्टार जानती थीं कि वो जरूर वापसी करेंगी।
रोड्रीगेज़ ने कहा:
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मेरे करियर का अंत है क्योंकि मैंने कई फाइटर्स को मां बनने के बाद अपने करियर को जारी रखते हुए देखा है इसलिए मैं जानती थी कि इससे मुझे भी दिक्कत नहीं आएगी। एंजेला ली भी प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उन्होंने वापसी के बाद भी अपने टाइटल को रिटेन किया। ये मेरे लिए काम से लिया गया एक ब्रेक था।
“मैं अब ताकतवर हूं क्योंकि मैं खुद और अपने बेटे के लिए फाइट कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि उसे मुझ पर गर्व हो। उसे देखने के बाद मुझे आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। मैं जानती हूं कि मेरा काम हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है।”
प्रेग्नेंसी के कारण शरीर पर काफी असर पड़ता है और बच्चे को पालने के कारण आराम के लिए समय कम मिलता है। मगर रोड्रीगेज़ मानती हैं कि सही तरीके से की गई ट्रेनिंग और प्रतिबद्धता की मदद से आप टॉप लेवल पर परफॉर्म करना जारी रख सकते हैं।
जैसे ली ने प्रेग्नेंसी के पश्चात वापसी के बाद अपने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया, उसी तरह ब्राजीलियाई स्टार भी साबित करना चाहती हैं कि चुनौती कितनी ही कठिन क्यों ना हो, उन्हें पार किया जा सकता है और अपने टाइटल को डिफेंड कर वो इस जीत को अपने लिए ज्यादा खास बनाएंगी।
उन्होंने कहा:
“मैंने पिछले 2 सालों से फाइट नहीं की है इसलिए ये जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, लेकिन मैं साबित करना चाहती हूं कि इससे मेरे प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं चैंपियन बनी रहूंगी क्योंकि मैं हर रोज टॉप पर बने रहने के लिए ट्रेनिंग करती हूं।
“मैं जानती हूं कि ये आसान नहीं होगा, लेकिन ये असंभव नहीं है। अगर आप रोज मेहनत करेंगे तो अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर पाएंगे। मैं दिखाना चाहती हूं कि दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने के बाद की गई मेरी मेहनत जरूर रंग लाएगी।
“मैंने पसीना बहाया है और शरीर में दर्द और थकान महसूस की है। मैंने जितना भी समय अपने बेटे से दूर बिताया है, उसे मैंने ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया। इसलिए ये जीत मेरे लिए बहुत खास होगी।”
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपनी वापसी से काफी कुछ साबित करना चाहती हैं
मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपने वापसी मैच में लोगों की उम्मीदों से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं।
रोड्रीगेज़ मानती हैं कि इतने लंबे ब्रेक के कारण उन्हें घबराहट हो रही है, लेकिन उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि उन्हें अमेरिकी एथलीट जेनेट टॉड पर जरूर जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा:
“दोबारा सबसे निचले स्तर से शुरुआत करना आसान नहीं है क्योंकि प्रेग्नेंसी के कारण शरीर में काफी बदलाव आते हैं, लेकिन मैं दोबारा फाइटिंग को लेकर उत्साहित हूं। मैंने लंबा ब्रेक लिया, लेकिन आपको मुझसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
“इस लंबे ब्रेक के कारण मुझे घबराहट भी हो रही है, लेकिन मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं और खुद पर पूरा भरोसा है। मुझे अपनी टीम, ट्रेनिंग और खासतौर पर खुद पर भरोसा है।
“मैंने ONE में केवल एक फाइट की है इसलिए लोग मेरी स्किल्स से वाकिफ नहीं हैं। मैं फैंस को अपने गेम से अच्छी तरह वाकिफ करवाना चाहती हूं और टाइटल को डिफेंड कर दिखाऊंगी कि मैं चैंपियन क्यों बनी हूं।”
जब आप डिविजन के टॉप पर हों तो आपको कोई अभ्यास मैच नहीं मिलता और रोड्रीगेज़ का सामना अब 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन टॉड से होने वाला है।
“JT” किकबॉक्सिंग और अंतरिम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके पास कई खतरनाक मूव्स हैं। रोड्रीगेज़ अपनी विरोधी को एक महान फाइटर मानती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जीत की उम्मीद जताई है।
उन्होंने कहा:
“मेरा फाइटिंग स्टाइल किक्स और एल्बोज़ पर निर्भर करता है, मैंने क्लिंच गेम में भी सुधार किया है। मुझे लगता है कि क्लिंच करते हुए नी और एल्बो स्ट्राइक्स लगाने से फायदा होगा।
“अगर मुझे उन्हें दबाव में लाना है तो क्लिंच करते हुए नी और एल्बो स्ट्राइक्स लगानी होंगी क्योंकि मैं उस तरह फाइट करना जानती हूं। मैं हर रोज इस स्टाइल की ट्रेनिंग करती हूं। मुझे लगता है कि मेरी ठोड़ी उनसे ज्यादा मजबूत है।”