अपराजित हलील अमीर का ज्ञान उन्हें मॉरिस अबेवी पर नॉकआउट जीत दिलाएगा – ‘मैं सोच समझकर फाइट करता हूं’
अपने शानदार ONE Championship डेब्यू के 7 महीनों बाद #4 रैंक के लाइटवेट MMA कंटेंडर हलील अमीर वापसी के लिए तैयार हैं।
22 अप्रैल को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Fight Night 9: Nong-O vs. Haggerty का आयोजन होगा, जहां अपराजित टर्किश स्टार का सामना स्विस एथलीट मॉरिस अबेवी से होगा।
पिछले साल अक्टूबर में अमीर ने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिमोफी नास्तुकिन को पहले राउंड में नॉकआउट कर कॉम्बैट खेल जगत में तहलका मचा दिया था।
उस शानदार फिनिश ने अमीर को सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक बनाने के अलावा लाइटवेट रैंकिंग्स के टॉप-5 में भी जगह दिलाई।
हालांकि अमीर को एक आक्रामक फाइटर के रूप में पहचान मिली है, लेकिन वो मानते हैं कि उनका गेम तकनीक पर आधारित होता है। उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“मेरे गेम को जो भी परखेगा उसे अंदाजा हो जाएगा कि मैं सोच समझकर फाइट करता हूं। मैं लापरवाही से अटैक नहीं करता। कभी-कभी आपको आक्रामक रुख अपनाना होता है, लेकिन मुझे सोच समझकर अटैक करना अच्छा लगता है। मैं ये नहीं कहना चाहता कि मुझे दुनिया में फाइटिंग का सबसे ज्यादा ज्ञान है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैं फाइटिंग को बहुत अच्छे से समझता हूं।”
हलील सोच समझकर अटैक करते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो आक्रामक फिनिशर नहीं हो सकते।
Amir Team के प्रतिनिधि का 8 प्रोफेशनल बाउट्स में फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है, जिनमें 7 जीत नॉकआउट और एक सबमिशन से आई है।
उन्होंने नास्तुकिन को एक मिनट के अंदर फिनिश कर दिया था। उनका मानना है कि वो आमतौर पर अंतिम क्षणों में फाइट्स को फिनिश करना पसंद करते हैं:
“मुझे फाइटिंग का ज्ञान है और समय बीतने के साथ अपने प्रतिद्वंदी को थकाने की कोशिश करता हूं। मेरी स्किल्स शानदार हैं और खुद को एक स्ट्राइकर कहना पसंद करता हूं। मेरी नी स्ट्राइक्स और किक्स मेरे सबसे बड़े हथियार हैं। मैं हमेशा फिनिश की तलाश में रहता हूं और अब तक लगभग हर मौके पर नॉकआउट से जीत दर्ज करता आया हूं।”
‘वो एक साधारण फाइटर दिखते हैं’ – अबेवी से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं अमीर
हलील अमीर का सामना मॉरिस अबेवी के रूप में एक ऐसे एथलीट से हो रहा होगा, जो अपना ONE डेब्यू कर रहे हैं, अभी तक हारे नहीं हैं और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है। अमीर का भी उनके डेब्यू के समय रिकॉर्ड ऐसा ही था।
रिकॉर्ड्स के आधार पर देखें तो टर्किश एथलीट के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, मगर अमीर को अबेवी के 6-0 के रिकॉर्ड और फिनिशिंग करने की काबिलियत का कोई भय नहीं है।
उन्होंने कहा:
“मुझे उनमें अपने लिए कोई बड़ा खतरा नजर नहीं आता। वो एक साधारण फाइटर दिखते हैं।”
अमीर को अपने प्रतिद्वंदी के बारे में ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा है।
22 अप्रैल को वो उसी गेम प्लान पर अमल करेंगे, जिसका अपने करियर में अब तक करते आए हैं। इसी गेम प्लान ने उन्हें सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक और लाइटवेट MMA डिविजन के सबसे दिलचस्प कंटेंडर्स में से एक बनाया है।
28 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं उन्हें पहले सेकंड से दबाव में लाना चाहूंगा, उसके बाद देखते हैं कि वो मेरे अटैक्स का सामना कर पाते हैं या नहीं।
“मैं मैच का परिणाम जजों के फैसले से नहीं चाहता। मैं शुरुआत में नॉकआउट करने की कोशिश नहीं करता बल्कि नॉकआउट का मौका खुद मेरे पास चलकर आता है।”