मुसुमेची ने गेब्रियल सूसा को लेकर अपने गुस्से का कारण बताया – ‘मैं बहुत भावुक हो गया था’
पिछले शनिवार को हुए ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सुपरस्टार माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची ने आखिरकार उस ग्रैपलर से बदला पूरा कर लिया, जिन्होंने उन्हें आखिरी बार हराया था।
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने भार वर्ग ऊपर जाकर बेंटमवेट ग्रैपलिंग फाइट में गेब्रियल सूसा को घातक काफ स्लाइसर लगाकर हराया।
जीत के बाद मुसुमेची ने बताया कि क्यों 2021 में मिली हार का बदला लेना उनके लिए महत्वपूर्ण था और इस रीमैच की वजह से उनका एक ऐसा रूप उजागर हुआ, जिसे फैंस ने कम ही देखा था।
27 वर्षीय अमेरिकी स्टार ने बताया:
“पिछले तीन-चार सालों से ये मुझ पर ताने कस कर रहे थे और कहते थे, ‘ये मुझसे फाइट नहीं कर रहे हैं, ये मुझे डरे हुए हैं, भार रहे हैं।’ हर बार यही बातें करते थे।”
मुसुमेची ने 2021 में सूसा के खिलाफ मिली हार के बाद खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड सबमिशन ग्रैपलर्स में से एक बना लिया है। इस दौरान उन्होंने पांच IBJJF वर्ल्ड टाइटल जीते और साथ ही ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग चैंपियनशिप भी अपने नाम की।
हालांकि, वो ब्राजीलियाई स्टार के खिलाफ मिली हार को भुला नहीं पाए:
“ये उन्हें चुप कराने से कहीं ज्यादा था। उन्होंने मेरा एक ऐसा रूप बाहर निकलवाया, जैसा बचपन में था।
“मैं कठोर व्यक्ति नहीं हूं और मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपने आपको ज्यादा समझने वाले लोगों का मुकाबला किया है और ये हमेशा मजबूत दिखने की कोशिश करते हैं और मुझे एक्शन पसंद है।”
मुसुमेची ने माना है कि फाइट के बाद इंटरव्यू के दौरान उनका गुस्सा कुछ ज्यादा हावी हो गया था। लेकिन अब वो अपने पुराने प्रतिद्वंदी से बदला लेने के बाद अपने अगले चैलेंजर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं:
“इसने मेरे अंदर बचपन के माइकी और उस पर्सनैलिटी और इंसान के खिलाफ गुस्से को बाहर ला दिया था। मैं बहुत भावुक हो गया था।”
केड के खिलाफ फाइट के लिए मुसुमेची का ध्यान वजन बढ़ाने से ज्यादा ताकत में इजाफा करने पर
कभी भी अपनी उपलब्धियों का घमंड नहीं करने वाला माइकी मुसुमेची अब अपने करियर के सबसे बड़े मैच की तैयारी कर सकते हैं।
7 सितंबर को ONE 168: Denver में वो तीन डिविजन ऊपर जाकर केड रुओटोलो को उनके ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
अब जब उनका सामना एक पाउंड-फोर-पाउंड सुपरस्टार के साथ हो रहा है तो “डार्थ रिगाटोनी” का मानना है कि वो 170-पाउंड के रुओटोलो का सामना करने के लिए अपने शरीर में ज्यादा बदलाव करने पर ध्यान नहीं देंगे:
“मेरे लिए ये सिर्फ वजन बढ़ाने के लिए नहीं है। मैं ज्यादा ताकतवर महसूस करना चाहता हूं। मुझे डर है कि अगर मेरा वजन बढ़ा तो कार्डियो पर असर पड़ेगा और मैं पहले मिनट में ही थक जाऊंगा, खासकर केड के बेहतरीन कार्डियो के खिलाफ।”
यकीनन, 21 वर्षीय रुओटोलो को खेल के सबसे आक्रामक और प्रभावशाली ग्रैपलर्स में से एक माना जाता है, जो मुसुमेची को लिमिट तक ले जाएंगे।
मुसुमेची ने बताया:
“मैं हल्का रहने का प्रयास करूंगा और कोशिश रहेगी कि पांच पाउंड मसल्स बढ़ाऊं। मैं मानता हूं कि ये ठीक नंबर रहेगा या अधिक से अधिक 10 पाउंड।
“मैं इस मैच के लिए ज्यादा प्रोटीन खाने का प्रयास कर रहा था, जिसने मुझे थोड़ा भारी होने में मदद की।”