केड रुओटोलो ONE 167 में अपने MMA डेब्यू से बहुत खुश – ‘मुझे बहुत मज़ा आया’
ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में हाल ही के समय का सबसे बहुप्रतीक्षित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू देखने को मिला, जब मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो पहली बार 4-औंस के ग्लव्स पहनकर फाइट करते हुए नजर आए।
बीते शनिवार, 8 जून को 21 वर्षीय ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सुपस्टार ने लाइटवेट MMA मैच में ब्लेक कूपर को पहले राउंड में सबमिशन से मात दी।
उनकी ग्रैपलिंग काबिलियत को देखते हुए फैंस जरा भी चौंके नहीं होंगे, जब रुओटोलो ने सबमिशन से फाइट जीती। हालांकि, BJJ ब्लैक बेल्टर सुपरस्टार ने स्ट्राइकिंग भी दिखाई और अपने विरोधी के साथ खड़े रहकर वार-पलटवार किए।
अब MMA का स्वाद चख चुके रुओटोलो जल्द एक्शन में वापस आना चाहते हैं।
अब वो अपने ग्रैपलिंग खिताब को 7 सितंबर को होने वाले ONE 168: Denver में माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लेकिन उन्होंने बताया कि वो MMA में दोबारा फाइट करना पसंद करेंगे:
“सच कहूं तो मैं MMA में जल्द वापसी करना चाहता हूं। मुझे मैच में बहुत मज़ा आया। ईमानदारी से बताऊं तो मैं दोबारा ये करना चाहता हूं।”
हमेशा अच्छा होने की कोशिश में लगे रहने वाले रुओटोलो का मानना है कि अभी भी उनके स्टैंड-अप गेम में सुधार हो सकता है:
“मैं मानता हूं कि आप खुद अपने सबसे बड़े आलोचक होते हैं। मैंने काफी सारी गलतियां देखीं या ऐसा लगा कि मैंने स्टैंड-अप में रहते हुए गलतियां कीं।
“लेकिन मुझे थोड़ी घबराहट हुई, वो घबराहट वाला डेब्यू और अब मैं ये दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि मैं स्टैंड-अप में रहकर क्या कर सकता हूं।”
चाट्री सिटयोटोंग ने रुओटोलो की स्ट्राइकिंग की तारीफ की
ONE 167 में अपने प्रदर्शन को लेकर केड रुओटोलो बेशक आलोचक बन रहे हों, लेकिन ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग बहुत प्रभावित दिखे।
उन्होंने कहा कि रुओटोलो की स्ट्राइकिंग, जिसमें उनकी किक्स से लेकर पंच और बदलाव, ने उन्हें हैरान कर दिया।
सिटयोटोंग ने कहा कि युवा ग्रैपलिंग सनसनी अपने 0-0 के रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा अनुभवी नजर आए:
“मुझे बहुत हैरानी हुई। कुछ लोग, जो वर्ल्ड चैंपियन और एक खेल में सर्वश्रेष्ठ हों, दूसरे खेल में जाने पर थोड़ा कड़ापन दिखाते हैं। लेकिन केड बहुत ही अच्छे दिखे।
“उनके बदलाव, कुछ किक्स की टाइमिंग सही नहीं रही, लेकिन इसकी उम्मीद थी। लेकिन उनके MMA डेब्यू की बात करूं तो ये सबसे बेहतरीन MMA डेब्यू में से एक रहा। लगा ही नहीं कि उनका पहला मैच है।”