अपने वापसी मैच में आंग ला न संग को सबमिशन से हराना चाहते हैं जिल्बर्टो गल्वाओ – ‘मेरा ग्राउंड गेम बेहतर है’
सर्कल से करीब 3 सालों तक दूर रहने के बाद सबमिशन आर्टिस्ट जिल्बर्टो गल्वाओ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं।
ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में ताकतवर ब्राजीलियाई एथलीट का सामना 215-पाउंड्स कैचवेट बाउट में पूर्व मिडलवेट और लाइट हेवीवेट किंग आंग ला न संग से होगा।
ये इवेंट शनिवार, 14 जनवरी को यूएस प्राइमटाइम पर प्रसारित होगा, जहां जून 2019 के बाद गल्वाओ पहली बार सर्कल में कदम रख रहे होंगे।
वो लंबे समय तक फाइटिंग से दूर रहे इसलिए वो म्यांमार के स्पोर्ट्स आइकॉन के खिलाफ मैच के लिए वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
40 वर्षीय स्टार ने ONEFC.com से कहा:
“मैं ONE में वापसी को लेकर उत्साहित हूं और इस फाइट का हिस्सा बनना बहुत अच्छा अनुभव होगा। मैं काफी समय तक फाइटिंग से दूर रहा, लेकिन अब वापस आ गया हूं और दोबारा ONE Championship में फाइट को लेकर उत्साहित हूं।”
हालांकि वो फाइटिंग से दूर रहे, लेकिन उनकी बॉडी अभी भी अच्छी शेप में है।
उन्होंने इस खाली समय में अपनी MMA स्किल्स में सुधार किया है, फिटनेस लेवल को कायम रखा। वहीं एक क्रॉसफिट इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी उन्होंने अच्छा काम किया है।
चूंकि ब्राजीलियाई एथलीट ने अपनी बॉडी को अच्छी शेप में बनाए रखा है इसलिए उन्होंने आंग ला न संग के खिलाफ केवल 2 हफ्तों पहले मिले हाई-प्रोफाइल फाइट के ऑफर को स्वीकार करने में थोड़ी भी झिझक नहीं दिखाई।
गल्वाओ ने कहा:
“मैं शारीरिक रूप से फाइट के लिए तैयार हूं। मैंने पहले भी कहा कि मैंने अपनी बॉडी का बहुत ख्याल रखा है, केवल फाइटिंग की लय बिगड़ी हुई है।”
जिल्बर्टो गल्वाओ का गेम प्लान किसी से छुपा नहीं है
जिल्बर्टो गल्वाओ जानते हैं कि इस शनिवार उनका सामना सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक से हो रहा होगा।
आंग ला न संग ONE में 11 बार स्टॉपेज से जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें उनकी पिछले मैच में जापानी MMA आइकॉन युशिन ओकामी के खिलाफ पहले राउंड में आइ जीत भी शामिल रही।
इसलिए गल्वाओ ने अपने अगले विरोधी का सम्मान करते हुए कहा:
“जैसा कि मैंने कहा, ‘मैं आंग ला न संग के करियर को बहुत लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं।
“वो एक नॉकआउट आर्टिस्ट हैं, किक्स दमदार होती हैं, लेकिन मैं उन्हें चौंकाना चाहता हूं। मुझे इस फाइट की तैयारी के लिए केवल 2 हफ्तों का समय मिला, लेकिन मुझे अपनी ट्रेनिंग और अनुभव पर पूरा भरोसा है।”
गल्वाओ MMA के खेल में सबसे अनुभवी ग्रैपलर्स में से एक हैं और उनके बढ़े हुए आत्मविश्वास का भी एक कारण है।
उनके पास ताकत है और टॉप कंट्रोल प्राप्त करने के बाद ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। ब्राजीलियाई स्टार को भरोसा है कि उनका रेसलिंग और सबमिशन गेम आंग ला न संग की स्ट्राइकिंग पर भारी पड़ेगा।
उन्होंने कहा:
“मैंने काफी समय से फाइट नहीं की है, लेकिन मेरे टेकडाउन उनसे बेहतर होते हैं और मेरा ग्राउंड गेम भी बेहतर है। यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
“मैं एक आसान फाइट नहीं चाहता। ONE Championship ने मुझे ये अवसर दिया है, जहां मेरा काम केवल फाइटिंग पर ध्यान देना होगा। मैं सबके लिए इस फाइट को यादगार बनाने वाला हूं।”
गल्वाओ को 38 मैचों का अनुभव है और अब भी अच्छा करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही वो टेकडाउन स्कोर करने के बाद फाइट को सबमिशन से फिनिश करने की साधारण सी दिखाई देने वाली रणनीति पर अमल करेंगे।
इसी रणनीति से वो अपने MMA रिकॉर्ड को 30-7-1 तक पहुंचा पाए हैं और अब ONE Fight Night 6 में एक और बड़ी जीत अपने नाम करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं उन्हें बैकफुट पर धकेलते हुए टेकडाउन स्कोर करूंगा और वहां से सबमिशन लगाना चाहूंगा। मेरा प्लान किसी से छुपा नहीं है।
“मैं पहले से उनके प्लान को जानता हूं और उम्मीद है कि ये मुकाबला धमाकेदार रहेगा। मुझे भरोसा है कि जीत मेरे खाते में आएगी।”