गल्वाओ के खिलाफ ग्रैपलिंग मैच मिलने से खुश हैं डी रिडर – ‘मैं उन्हें हरा सकता हूं’
रीनियर डी रिडर “कोई भी, किसी भी समय, कहीं भी” के सिद्धांत को बहुत मानते हैं, लेकिन उन्होंने इसमें “कोई भी नियम” को भी शामिल कर लिया है।
इस बात को साबित करने के लिए शनिवार, 26 मार्च को ONE X: पार्ट I में मौजूदा ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में BJJ आइकॉन आंद्रे गल्वाओ से भिड़ने वाले हैं।
डी रिडर अभी तक MMA में अपराजित रहे हैं, लेकिन अब एक नई चुनौती को पार करने के लिए तैयार हैं।
“द डच नाइट” ने असल में अपने पिछले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के बाद गल्वाओ को ललकारा था और वो उस खेल में गल्वाओ को चुनौती देने से बिल्कुल नहीं कतरा रहे हैं, जिसमें ब्राजीलियाई लैजेंड को महारत हासिल है।
डी रिडर ने कहा:
“मैं एक ग्रैपलिंग लैजेंड का सामना करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, ये मेरे लिए बहुत बड़े अवसर के समान है। मैंने इस खेल में ग्रैपलिंग के जरिए कदम रखा था और वहीं से मेरे MMA करियर की शुरुआत हुई थी। उस समय आंद्रे अपने करियर के चरम पर थे, वो अभी भी टॉप पर हैं इसलिए उनके साथ मैच मेरे लिए बेहतरीन मौका है। मुझे लगता है कि मैं उन्हें चोक कर सकता हू। मेरा मानना है कि मैं उन्हें हरा सकता हूं।
“इस खेल में “बुशेशा” और गॉर्डन रायन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन गल्वाओ इस खेल में मेरे पहले विरोधी होंगे और उन्हें हराना मात्र ही मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बन सकती है।”
हालांकि, डच एथलीट इस समय अपना पूरा फोकस सबमिशन ग्रैपलिंग पर नहीं लगाना चाहते, लेकिन उन्हें दुनिया के बेस्ट ग्राउंड स्पेशलिस्ट्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखने में भी कोई दिक्कत नहीं है।
एक जूडो और BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर होने के चलते डी रिडर की MMA में 15 में से 10 जीत सबमिशन से आई हैं और डी रिडर मानते हैं कि वो गल्वाओ को मात देने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा:
“(ONE X में) लोगों को एक्शन से भरपूर ग्रैपलिंग मैच की उम्मीद रखनी चाहिए, जिसमें वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग स्किल्स देखने को मिलेंगी और मेरे स्टाइल के कारण ये फाइट दिलचस्प रहने वाली है। मैच जितने तेज पेस से आगे बढ़ेगा, मेरे लिए स्थिति अच्छी होती जाएगी। यहां रेसलिंग और ग्राउंड डोमिनेशन भी देखने को मिलेगा और उम्मीद है कि जीत मुझे ही मिलेगी।
“मेरा ध्यान अभी MMA पर है, लेकिन मैं इस तरह की चुनौतियों से भी इनकार नहीं करूंगा। गॉर्डन रायन का करियर भी शानदार रहा है, तकनीक बेहतरीन है, बहुत ताकतवर और अच्छे फाइटर हैं। उनका ग्रैपलिंग स्टाइल बहुत जबरदस्त है तो क्यों ना भविष्य में उनके साथ फाइट की जाए? इसके लिए मुझे कुछ समय निकालना होगा और पूरा ध्यान ग्रैपलिंग पर लगाना होगा।”
रीनियर डी रिडर का ध्यान MMA में अपनी विरासत को आगे बढ़ाने पर
रीनियर डी रिडर मानते हैं कि आंद्रे गल्वाओ के खिलाफ सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबला भविष्य में उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपनी विरासत को मजबूत करने में मदद करेगा।
वो 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियंस की लिस्ट में जगह बना चुके हैं और उनका अभी रुकने का कोई मन नहीं है।
पिछले महीने लाइट हेवीवेट बाउट में ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव को फिनिश करने के बाद “द डच नाइट” एक डिविजन ऊपर जाकर 3-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
डी रिडर ने कहा:
“अबासोव को हराकर बहुत अच्छा लगा। मैंने वेल्टरवेट, मिडलवेट और लाइटवेट चैंपियन को भी हराया है और अब सवाल है कि अब आगे के लिए क्या प्लान होंगे? शायद हेवीवेट चैंपियन?
“ONE के इतिहास में 3-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनना एक खास लम्हा होगा और फिलहाल यही मेरा टारगेट है। मैं काफी समय से इसकी मांग कर रहा हूं और मुझे लगता है कि अब मुझे मौजूदा हेवीवेट चैंपियन अर्जन भुल्लर या अंतरिम हेवीवेट टाइटल होल्डर एनातोली मालिकिन के खिलाफ शॉट जरूर मिलना चाहिए।”
MMA में शायद डच एथलीट को अपना अगला विरोधी मिल गया है क्योंकि हाल ही में पूर्व मिडलवेट किंग विटाली बिगडैश ने ट्रायलॉजी बाउट में अपने पुराने प्रतिद्वंदी आंग ला न संग को हराया है।
रूसी एथलीट का सामना कर डी रिडर को खुशी होगी, लेकिन फिलहाल उनका सबसे बड़ा टारगेट अपनी शानदार लय को बरकरार रखना है।
उन्होंने कहा:
“सबसे पहले विटाली आपका स्वागत करता हूं। मैंने आपको आंग ला न संग को हराने के तरीके से वाकिफ कराया, जिसका आपने पूरा फायदा उठाया। दूसरी ओर, मुझे लगता है कि अब आपको टाइटल शॉट मिलना चाहिए। मैं उन्हें शुरू से लेकर अंत तक डोमिनेट करना चाहता हूं। वो मेरे साथ स्ट्राइकिंग नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी लंबाई कम है। मैं उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेलकर ग्रैपलिंग में डोमिनेट करूंगा और गर्दन को जकड़ कर फिनिश करूंगा।
“मैं इस साल काफी एक्टिव रहना चाहता हूं, जिससे 2022 मेरे लिए यादगार बन सके। मैं इस समय बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं इसलिए अपने स्वस्थ रहने का भरपूर फायदा उठाना चाहता हूं।”