ONE Friday Fights 5 में धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार कोंगक्लाई एनीमॉयथाई – ‘जितनी जल्दी हो सके फाइट फिनिश करनी है’
ONE Championship की नई वीकली सीरीज़ ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दुनिया को मॉय थाई के सबसे बेहतरीन स्टार्स से रूबरू कराया है। अब कोंगक्लाई एनीमॉयथाई अपने आक्रामक स्टाइल को ग्लोबल स्टेज के सामने दिखाने वाले अगले स्टार्स में से एक हो सकते हैं।
24 साल के फाइटर आज ONE Friday Fights 5 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू के दौरान सुपरबॉल टीडेड99 से भिड़ेंगे। इसमें उन्होंने उस तरह के एक्शन की बात कही है, जो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
अपने करियर की सबसे बड़ी बाउट को देखते हुए कोंगक्लाई पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि ONE के 4-औंस के ग्लव्स ऐसा करने में उनकी मदद करेंगे।
2020 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड फाइटर ऑफ द ईयर ने कहाः
“बहुत समय से ONE Championship में फाइट करना मेरा सपना था। इस वजह से जब मुझे ONE Lumpinee में मुकाबले का मौका मिला तो मैं बेहद खुश हुआ। अब मैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाऊंगा।
“मैं खुद को 4-औंस ग्लव्स पहनकर नए तरीके से साबित करना चाहता हूं, जो मेरे मुकाबले को और रोमांचक बना देगा। मैं ONE Championship में इतने सारे सीनियर फाइटर्स को सफल होते हुए देखता हूं। ये चीजें मुझे उनके रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”
उन सीनियर फाइटर्स में से एक दिग्गज सेकसन ओर क्वानमुआंग हैं, जिन्हें कोंगक्लाई ने 2 बार (एक बार नॉकआउट और दूसरी बार निर्णय के जरिए) पराजित किया था।
दिग्गज फाइटर सेकसन ने 20 जनवरी को शुरुआती ONE Friday Fights इवेंट में बाउट की थी और टायसन हैरिसन को 3 राउंड तक चले मैच में पराजित किया था। इस बेहतरीन फाइट को देखकर एनीमॉयथाई अपने डेब्यू के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहाः
“मैंने उस फाइट को देखा था। सेकसन ने सच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कई युवा एथलीट्स को ये मुकाबला देखकर शर्मिंदगी महसूस हुई होगी। वो लगातार आगे दबाव बनाते दिखे थे।
“उस बाउट को देखकर मैं ONE Lumpinee में फैंस के सामने अपनी स्किल्स दिखाने के लिए फाइट करना चाहता हूं। अब मुझे वो मौका मिल गया है और मैं अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करके दिखाऊंगा।
कोंगक्लाई शुरुआती घंटी बजते ही सुपरबॉल पर दबाव बनाना चाहते हैं
कोंगक्लाई एनीमॉयथाई जानते हैं कि सुपरबॉल टीडेड99 के खिलाफ उनका ONE डेब्यू चुनौतियों से भरा होगा, लेकिन वो नई संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।
उनका घरेलू मैदान पर 75-15-5 का मॉय थाई रिकॉर्ड है। इस वजह से वो पारंपरिक नियमों के तहत 5 राउंड और बड़े ग्लव्स के साथ बाउट करने के लिए सहज हैं। हालांकि, नए नियमों ने उनके अंदर एक नया उत्साह जगा दिया है। अब वो सर्कल के अंदर जाने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं।
कोंगक्लाई ने कहाः
“मेरी और प्रतिद्वंद्वी दोनों के जीतने की बराबर संभावनाएं हैं। ग्लव्स के छोटे आकार की वजह से पंचों से बचना मुश्किल हो जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना बेहतर डिफेंड कर लेते हैं। वैसे भी आपको पंच तो पड़ेगा ही पड़ेगा।
“ये चीजें ONE Lumpinee में बाउट को और अधिक रोमांचक व चुनौतीपूर्ण बना देंगी क्योंकि ये एक नया अनुभव है, जो मुझे अभी तक नहीं मिला है।”
इन सब बातों के अलावा, वो ये जानते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी रिंग में अपने खतरनाक पैतरों के साथ उतरने वाले हैं। ऐसे में कोंगक्लाई का मानना है कि 4-औंस के ग्लव्स और एक्शन पर ध्यान देने से उनका पलड़ा भारी होगा।
खतरनाक पंच लगाने वाले 24 साल के फाइटर ने सुपरबॉल के खिलाफ प्रभावशाली नॉकआउट के लिए अपने आक्रामक गेम को मजबूती के साथ जल्दी लागू करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहाः
“मैं सिर्फ पंच लगाने पर ध्यान लगाऊंगा। दरअसल, सुपरबॉल की असली ताकत उनके घुटनों में है। फिर भी ONE Championship के नियम फाइटर्स को लंबे वक्त तक क्लिंच करने की मंजूरी नहीं देंगे। इस चीज़ का मुझे फायदा मिलेगा।
“मुझे एक नई स्टाइल के लिए तैयार होना है। मुझे 5 राउंड की मॉय थाई फाइट की अपेक्षा तेजी से अपने पैंतरे आज़माने हैं। मुझे जितनी जल्दी हो सके फाइट फिनिश करनी है।”