अमेरिका में सेज नॉर्थकट से फाइट को लेकर जोश में हैं अहमद मुजतबा – ‘मुझे हर हालत में जीतना होगा’
उभरते हुए लाइटवेट MMA कंटेंडर अहमद मुजतबा अपने करियर के सबसे अहम मुकाबले के लिए तैयार हैं।
6 मई को अमेरिकी धरती पर ONE के सबसे पहले इवेंट ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में पाकिस्तानी एथलीट का सामना अमेरिकी सुपरस्टार सेज नॉर्थकट से होगा।
ये मुजतबा के पास पहला मौका होगा, जहां वो अपनी स्किल्स से अमेरिकी फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।
वहीं अच्छी बात ये है कि “वुल्वरिन” भी इस अवसर से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
मुजतबा ने 2 मौकों पर अपने विरोधियों को पहले राउंड में फिनिश किया था और अब वो MMA के सबसे फेमस एथलीट्स में से एक के खिलाफ मैच मिलने का पूरा फायदा उठाकर अपने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहेंगे।
उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“6 मई को अमेरिका में फाइट करना मेरे लिए शानदार अनुभव होगा। मैं एक बार फिर अमेरिका में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हूं। यहां पाकिस्तान के काफी लोग रहते हैं, जो मुझे पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते देखने का इंतज़ार कर रहे होंगे। इस इवेंट में भी काफी पाकिस्तानी मौजूद होंगे, जो मुझे सपोर्ट कर रहे होंगे।”
मुजतबा जानते हैं कि इस मैच में क्या चीज़ें दांव पर लगी होंगी इसलिए उन्होंने कैलिफोर्निया में स्थित American Kickboxing Academy में तैयारी की है।
दुनिया के बेस्ट फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करने से 30 वर्षीय एथलीट का अमेरिका में फाइट करने से पहले आत्मविश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा:
“मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। American Kickboxing Academy दुनिया के टॉप ट्रेनिंग सेंटर्स में से एक है और इसने कई एथलीट्स को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। मैं वर्ल्ड-क्लास कोच और टीम के साथ काम कर रहा हूं।
“इसलिए मैं इस बड़े इवेंट के लिए तैयार हूं और अभी तक ट्रेनिंग अच्छी रही है। भगवान ने चाहा तो सब अच्छा होगा। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि फाइट का परिणाम क्या होगा, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।”
मुजतबा ने निकाला नॉर्थकट के गेम का तोड़
पाकिस्तानी ग्रैपलिंग एक्सपर्ट अहमद मुजतबा जानते हैं कि उनके सामने पूरी दुनिया में छाने का अवसर है, जिसका वो पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।
इस मैच में उनकी कड़ी परीक्षा ली जाएगी क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी सेज नॉर्थकट कई बार के कराटे वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, लेकिन उन्होंने मई 2019 में अपने ONE डेब्यू में नॉकआउट से मिली हार के बाद MMA में फाइट नहीं की है।
“वुल्वरिन” मानते हैं कि उनके विरोधी खुद को एक बेस्ट फाइटर साबित करने के इरादे से सर्कल में उतरेंगे, लेकिन पाकिस्तानी स्टार मानते हैं कि वो अपने प्रतिद्वंदी से ज्यादा जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं:
“उनके अंदर जीत की भूख होगी क्योंकि आखिरी बार उन्हें नॉकआउट होना पड़ा था, लेकिन उनके अंदर डर भी होगा। मेरी चुनौती से पार पाना ज्यादा आसान नहीं है क्योंकि मुझे भी जीत की जरूरत है और मेरे अंदर भी जीत की भूख है। मैं बहुत खराब परिस्थितियों से होते हुए यहां पहुंचा हूं। इसलिए मैं किसी हालत में हारना नहीं चाहता। इस फाइट में मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, मैं इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने वाला हूं। मुझे हर हालत में जीतना होगा”
मुजतबा जानते हैं कि नॉर्थकट को हराना आसान नहीं होगा।
मगर ONE में 6 फाइट्स के अनुभव, मैच को फिनिश करने की चाह और जीत की लय को कायम रखने की चाह को साथ लिए पाकिस्तानी एथलीट अपने विरोधी की स्किल्स पर ध्यान देने के बजाय अपनी स्किल्स पर भरोसा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“सेज अच्छे इंसान हैं और उनके अंदर जीत की भूख होगी। वो पूरी तैयारी के साथ आएंगे, लेकिन मुझे काफी अनुभव प्राप्त है, आसानी से हार नहीं मानता और इस चुनौती के लिए तैयार हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सेज का गेम प्लान क्या होगा और वो किस तरीके से अटैक करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि मेरे पास उनके हर एक अटैक का जवाब होगा।”