लियाम नोलन ने अपने दोस्त और टीम के साथी जोनाथन हैगर्टी के बारे में बात की – ‘मैं बस इतना जानता था कि वो कुछ अलग थे’
लियाम नोलन को अपने मॉय थाई के सफर में प्रेरणा के लिए दूर तक देखने की जरूरत नहीं है।
ये अंग्रेज स्ट्राइकर जो 4 नवंबर को ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ एक रीमैच में भिड़ेंगे, लंडन के Knowlesy Academy में अपने दोस्त और मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
क्षेत्रीय सर्किट पर हैगर्टी की प्रतिष्ठा के कारण नोलन को पहले से ही उनके बारे में पता था, और दोनों एक दूसरे से तब मिले जब “द जनरल” ने उनके मुख्य कोच क्रिश्चियन नोल्स के साथ काम करना शुरू किया।
लाइटवेट मॉय थाई कंटेंडर ने onefc.com से बात करते हुए बताया कि कैसे वो 26 वर्षीय हैगर्टी से मिले:
“मुझे लगता है कि जब हम पहली बार मिले थे तब हम 19 या 20 साल के रहे होंगे। मैं पहले से जानता था कि वो कौन है। वो कहीं और प्रशिक्षण ले रहे थे लेकिन इस समय हमारे साथ नहीं थे।
“फिर उन्होंने मेरे कोच के साथ काम करना शुरू किया और फिर हम साथ में ट्रेनिंग करते हुए एक दूसरे को जानने लगे।”
दोनों अजनबी जल्दी ही दोस्त बन गए और वे स्थानीय सर्किट से ONE Championship के ग्लोबल स्टेज तक एक साथ पहुंचे।
खेल के टॉप पर पहुंचने में लगने वाले समय और प्रयास का मतलब है कि उन्होंने एक-दूसरे की संगत में अनगिनत कठिन घंटे बिताए हैं, एक-दूसरे को आगे बढ़ाया है और अपने लक्ष्यों की ओर काम किया है। इसके माध्यम से, उन्होंने एक करीबी रिश्ता निर्मित किया है जो विश्वास और एक दूसरे के लिए सम्मान से बना है।
नोलन ने कहा:
“हमारी दोस्ती हर दिन जिम में एक साथ प्रशिक्षण में इतने घंटे बिताने से हुई। आप उसके माध्यम से किसी के साथ एक वास्तविक बंधन बनाते हैं। हम पिछले कुछ वर्षों में अच्छे दोस्त बन गए हैं।”
नोलन को हमेशा से पता था कि हैगर्टी महानता के लिए ही बने हैं
लियाम नोलन ने हजारों लोगों को Knowlesy Academy के दरवाजे से आते देखा है, लेकिन जब उन्होंने पहली बार जोनाथन हैगर्टी को प्रशिक्षण लेते देखा था, तब से उन्हें पता था कि वो दूसरे स्तर पर हैं।
हालांकि “द जनरल” को उस समय कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मिली थी, लेकिन नोलन का मानना था कि महानता उनकी किस्मत में है, और वो महानता दो भार वर्गों में ONE मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के साथ आई है।
नोलन ने याद किया:
“तुरंत ही मुझे पता चल गया था कि वो अलग थे। वो अधिकांश लोगों से बेहतर थे। उनके साथ प्रशिक्षण से ये बताना आसान था और हमारे लिए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ये सब उन्होंने हासिल किया है।”
दोनों ही एथलीट्स ONE Fight Night 16 के कार्ड में भाग लेंगे, जहां फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले को जीत कर दो खेलों में ख्याति पाना चाहते हैं और नोलन सिंसामट क्लिनमी के समक्ष अपना बदला पूरा करना चाहते हैं।
ये दोनों विशिष्ट ब्रिटिश स्ट्राइकर्स के लिए एकदम सही परिदृश्य है, जो जिम में एक-दूसरे को ये सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं कि वे बैंकॉक, थाईलैंड के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फाइट के लिए तैयार हैं।
नोलन ने आगे कहा:
“हम हर समय एक साथ ट्रेनिंग करते हैं। जब भी हम एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं, हम हमेशा एक-दूसरे को आगे बढ़ाते हैं। भले ही हम एक ही कमरे में हों और मैं उन्हें ट्रेनिंग करते हुए देखता हूं तो वो मुझे प्रेरित करता है।
“मुझे लगता है कि ये फाइट वीक में चीजों को और अधिक मजेदार बना देगा, और ये उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।“