ONE Fight Night 26 में जोनाथन डी बैला ने दोबारा टाइटल जीतने की तरफ बढ़ने का प्लान बनाया – ‘मुझे चैंपियन बनना है’
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन डी बैला दोबारा बेल्ट जीतने के मिशन पर हैं।
7 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 26: Lee vs. Rasulov में मॉन्ट्रियाल निवासी एथलीट का सामना पुर्गताल के उभरते हुए स्ट्राइकर रुई बोटेल्हो से होगा।
इस साल जून में हुए ONE Friday Fights 68 में थाई सुपरस्टार प्राजनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग खिताब गंवाने के बाद ये डी बैला का पहला मैच होगा, जो कि उनके करियर की पहली हार थी।
बिल्कुल, ये हार उन्हें ठेस पहुंचा रही होगी। लेकिन 28 वर्षीय स्ट्राइकर ने onefc.com को बताया कि इसने उन्हें दोबारा टाइटल की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया है:
“मेरा लक्ष्य बेल्ट वापस हासिल करना है। यही मेरा मुख्य लक्ष्य है।”
इस साल हुई उस फाइट में उन्होंने प्राजनचाई को कड़ी टक्कर देकर अपनी मजबूती, दृढ़ता और तकनीकी महारत दिखाया। लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इटालियन-कनाडाई स्टार दोबारा प्राजनचाई से भिड़ने के लिए व्याकुल हैं, ऐसा किसी निजी प्रतिद्वंदिता की वजह से नहीं है। बल्कि वो ONE वर्ल्ड टाइटल अपने पास रखना चाहते हैं, जो कि स्ट्राइकिंग आर्ट्स का शिखर है:
“वो करीबी फाइट थी। मैं वो बेल्ट दोबारा जीतना चाहता हूं, बस इतनी सी बात है। मुझे चैंपियन बनना है। मुझे चैंपियन होना पसंद है। इसी वजह से मुझे दोबारा चैंपियन बनना है।”
डी बैला ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि भले ही वो जल्द से जल्द ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहते हैं, लेकिन पहले उन्हें 7 दिसंबर को बोटेल्हो की चुनौती से पार पाना होगा।
उन्होंने बताया:
“मैं मानता हूं कि मुझे जीत की दरकार है। नॉकआउट्स की तलाश नहीं है। वहां जाकर परफॉर्म करते हुए रुई पर ध्यान देना है और उसके बाद जो भी अगला (प्रतिद्वंदी) होगा। अगर अगले प्रतिद्वंदी प्राजनचाई होंगे तो उन पर ध्यान दिया जाएगा। लेकिन अभी मेरा ध्यान रुई पर है।”
डी बैला ने बोटेल्हो के स्टाइल पर चर्चा की
ये बात साफ हो चुकी है कि जोनाथन डी बैला का ध्यान सिर्फ और सिर्फ ONE Fight Night 26 में रुई बोटेल्हो के खिलाफ मैच पर लगा है।
उन्होंने पुर्तगाली एथलीट के खिलाफ अच्छी तैयारी की है और एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं:
“(बोटेल्हो) एक अपरंपरागत फाइटर हैं। मुझे लगता है कि उनके पास काफी ताकत, स्पीड और टाइमिंग है। मुझे उनमें कोई खास कमी नजर नहीं आई, लेकिन मुझे लगता है वो कुछ ज्यादा ही आक्रामक हैं। वो सिर्फ फाइट करने उतरते हैं।”
बोटेल्हो की बात करें तो वो एक पूर्व यूरोपियन किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं, जो कि लगातार दो फाइट जीतने के बाद इस मुकाबले में आएंगे और उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
डी बैला का मानना है कि वो रिंग में ही उनके खिलाफ प्लान बनाएंगे और मुकाबले के लिए पहले से कुछ सोचकर नहीं चल रहे हैं।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“मुझे जीतने के लिए जो कुछ भी करना होगा, करूंगा। मैं फाइट के दौरान ही उनका स्टाइल देखूंगा और जो होगा, सो होगा। क्या पता जीत निर्णय से आए या फिर नॉकआउट से। मैं नॉकआउट की तलाश में नहीं रहूंगा, लेकिन कुछ भी हो सकता है। मैं जीतने के लिए उतरूंगा।”