सुपरलैक ने खलीलोव पर तकनीकी नॉकआउट जीत पर कहा – ‘फाइट खूबसूरती के साथ फिनिश करना चाहता था’
सुपरलैक कियातमू9 का शानदार प्रदर्शन पिछले शनिवार को ONE Fight Night 12 में तगीर खलीलोव को दूसरे राउंड में फिनिश करने के साथ भी जारी रहा।
प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में थाई सुपरस्टार ने फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन में तकनीकी नॉकआउट हासिल करने के लिए अपनी स्ट्राइकिंग में हर तरह के पैंतरे अपनाए। आखिर में, उनकी खतरनाक एल्बो के हमलों ने उभरते हुए फाइटर “सामिंगप्री” के खिलाफ अपनी जीत पक्की कर ली।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई फाइट के शुरुआती राउंड में खलीलोव खतरनाक और अप्रत्याशित नजर आ रहे थे, लेकिन सुपरलैक जरा भी घबराए नहीं बल्कि अपने अनुभव और संयम के दम पर उन्होंने शक्तिशाली प्रतिद्वंदी को जल्द ही ढेर कर दिया।
मुकाबले से पहले की गई रिसर्च और विश्लेषण के दम पर “द किकिंग मशीन” ने दूसरे राउंड में विजय हासिल कर अपनी लगातार नौवीं जीत और तीसरा लगातार फिनिश हासिल किया।
अपने प्रदर्शन पर विचार करते हुए सुपरलैक ने कहा:
“मैंने इस मैच से पहले तगीर के मुकाबलों को बड़े पैमाने पर देखा और अपनी रणनीति तैयार की। जीत के लिए सिर्फ एल्बो का ही इस्तेमाल नहीं किया था। मैंने उनको चोट पहुंचाने की पहले ही ठान ली थी इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि सारी चीजें योजना के मुताबिक हुईं।
“पहले राउंड में मैंने तगीर की गतिविधियों को भांपा। मैंने देखा कि उनका सिर बहुत ज्यादा हिल रहा था इसलिए मैंने उनका सामना करने के लिए अपनी मूवमेंट बदलीं। दूसरे राउंड में मैंने एल्बो चलाई और रेफरी ने मैच को रोकने का इशारा कर दिया।
“मेरी पूरी योजना सिर्फ नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट के जरिए बाउट को खत्म करने की थी। मैं बस मुकाबले को खूबसूरती के साथ फिनिश करना चाहता था और लोगों को मॉय थाई की कला दिखाना चाहता था।”
मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर मैच खत्म होने पर बहुत खुश हुए। उन्होंने खुशी जाहिर करने के लिए रस्सियों पर चढ़ने से पहले एक डांस भी किया।
हालांकि, वो ONE के उन एथलीट्स में से नहीं हैं, जो मैच जीतने के बाद डांस करते हैं, लेकिन सुपरलैक अपने देश की जनता के सामने एक और बड़ी जीत हासिल करने के बाद खुद को रोक नहीं सके।
उन्होंने बतायाः
“असलियत में, वो जश्न का क्षण उस खुशी की वजह से आया था, जिसे मैंने दिल में महसूस की। सच में, मैच जीतकर मुझे राहत मिली कि मैंने बाउट देखने आए अपने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया।
“मैं खुश था कि मेरे फैंस यहां आए या टीवी पर मैच देख रहे थे। वो मुझे अपने प्रतिद्वंदी को इसी तरह से हराते हुए देखना चाहते थे।
“मैं सभी फैंस और समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करूंगा और सभी का और अधिक मनोरंजन करने के लिए अपनी स्किल का विकास करने के लिए तत्पर रहूंगा।”
सुपरलैक अगली बाउट हैगर्टी या टकेरू से करने को उत्साहित
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग और फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन में अपने बढ़ते कद को देखते हुए सुपरलैक कियातमू9 के पास अब कई हाई-प्रोफाइल संभावित मैच हैं।
“द किकिंग मशीन” अपने सामने आने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं और वो किसी भी तरह के नियमों के तहत ग्लोबल फैन बेस के सामने फिर से प्रदर्शन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
उन्होंने बताया:
“मेरी योजना किकबॉक्सिंग बेल्ट को बरकार रखने और अपने डिविजन का चैंपियन बने रहने की है। साथ ही मैं लोगों को अपनी मॉय थाई स्किल दिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके चाहता हूं।”
उनकी बातों से ऐसा लगता है कि ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को चुनौती मिलनी तय है, लेकिन सुपरलैक अभी 2 अन्य बड़े स्ट्राइकर्स के खिलाफ नज़रें गड़ाए बैठे हैं।
“द किकिंग मशीन” ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी और किकबॉक्सिंग सनसनी टकेरू सेगावा के खिलाफ बाउट का स्वागत करते हैं क्योंकि दोनों ही बड़े मुकाबले होंगे।
उन्होंने आगे कहाः
“मैं हैगर्टी का सामना करना चाहूंगा क्योंकि वो एक अच्छे फाइटर हैं। वो अब बहुत ताकतवर और मजबूत हो गए हैं। इस वजह से मैं उनके सबसे शानदार वर्जन का सामना करना चाहूंगा।
“बेशक, मुझे टकेरू का सामना करना भी अच्छा लगेगा। मैं ऐसे किसी भी फाइटर का सामना करना चाहूंगा, जो मजबूत हों। शायद, वो मेरी स्किल को सुधारने में मुझसे भी बेहतर हों।”