टाय रुओटोलो को उम्मीद कि डान्टे लियोन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच में क्रिएटिविटी उन्हें जीत दिलाएगी

टाय रुओटोलो को विश्वास है कि वो 3 मई को होने वाले ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II में डान्टे लियोन पर भारी पड़ेंगे।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में अमेरिकी सुपरस्टार अपने ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को लियोन के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
इन दोनों का सामना पहली बार 2020 में हुआ था, जहां लियोन को एक कड़े मैच में जीत मिली। फिर एक साल बाद रुओटोलो ने सबमिशन से जीत हासिल कर हिसाब चुकता किया।
अब दोनों ONE Championship की 26 पाउंड की बेल्ट के लिए भिड़ेंगे। रुओटोलो ने माना कनाडाई पावरहाउस ऑलराउंडर हैं और उनके पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है।
22 वर्षीय चैंपियन ने onefc.com से बात करते हुए अपने विरोधी के बारे में कहा:
“लियोन जब चाहे धमाकेदार हो सकते हैं। अगर आप अपना कोई पसंदीदा एथलीट बनाना चाहे तो उनके पास कई सारी खूबियां हैं, जिन्हें आप लेना चाहेंगे।
“लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मैट पर ज्यादा क्रिएटिव हैं। लेकिन वो चालाक, तकनीकी और रणनीतिकार हैं।”
वर्ल्ड चैंपियन को पूरा विश्वास है कि वो ONE Fight Night 31 में लियोन के खिलाफ एक अनोखा स्टाइल लेकर उतरेंगे।
बचपन से ही ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग कर रहे रुओटोलो को लगता है कि वो और उनके ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन भाई केड रुओटोलो ने अपनी स्किल्स को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है:
“मुझे लगता है कि मेरे पास उनके मुकाबले जिउ-जित्सु का ज्यादा ज्ञान है क्योंकि मेरे पास ज्यादा रोल हैं।
“मैं जानता हूं कि डान्टे लाजवाब और तकनीकी के महारथी हैं। लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि जब वो मुझे पुश करेंगे तो मैं वहां नहीं होऊंगा। मैं सोचता हूं कि मैं उनके मुकाबले ज्यादा क्रिएटिव और अप्रत्याशित हूं।”
रुओटोलो ने अपनी इसी कला के दम पर प्रमोशन में 7-0 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। उनके टेकडाउंस से लेकर सबमिशन फिनिश शानदार रहते हैं।
कैलिफोर्निया निवासी 3 मई को लियोन के खिलाफ अपने जखीरे में मौजूद हर हथियार का इस्तेमाल करने की फिराक में हैं:
“मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि बहुत तेजी के साथ आऊंगा। अगर मैं खुद का सबसे बेहतरीन वर्ज़न रहा तो मैच बहुत ही जल्दी फिनिश हो जाएगा।
“फिर चाहे ये हेड चोक, आर्म चोक, डार्स चोक या फिर लेग लॉक से आए। मैं जानता हूं कि मेरे पास ढेर सारी ट्रिक हैं। मैं उन्हें जल्दी इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहा हूं।”
रुओटोलो ने लियोन के साथ हुए पहले दो मैचों को याद किया
टाय रुओटोलो और डान्टे लियोन पहले ही 30 मिनट तक एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं।
अपने पहले मैच को याद करते हुए रुओटोलो ने कहा:
“मैं बहुत युवा था और हम जमकर भिड़े। मुझे याद है कि मैच कभी मेरे तो कभी उनके पक्ष में जा रहा था।
“मैच के बीच में वो मुझे पर थोड़ा हावी हुए। मैं कह सकता हूं कि वो थक गए थे और टूट रहे थे। मेरा स्टैमिना बचा हुआ था, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने कुछ अच्छी पोजिशन हासिल कीं और जीत उन्हें मिली।”
फिर सितंबर 2021 में दोनों की मुलाकात 15 मिनट के सबमिशन मैच में हुई। रुओटोलो ने टॉप पोजिशन से सफलता हासिल करते हुए आर्म-ट्रायंगल से जीत दर्ज की।
उन्होंने इस बारे में कहा:
“मैंने उन्हें टेकडाउन किया, गार्ड पास किया, दबाव बनाया और अंत में आर्म-ट्रायंगल लगाकर फिनिश पाया। मुझे याद है कि वो बहुत मजबूत और लचीले थे। वो ज्यादा गलती नहीं करते और उन्हें ठिकाने लगाना मुश्किल होता है। इस वजह से मैं क्रिएटिव होने की कोशिश कर रहा हूं ताकि उन्हें मात दे सकूं।”