सबमिशन ग्रैपलिंग चैंपियन केड रुओटोलो अपने MMA डेब्यू से पहले पूरे जोश में – ‘मुझे फाइटिंग से प्यार है’
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो जल्द ही सर्कल में प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में कदम रखने जा रहे हैं।
8 जून को होने वाले ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में अमेरिकी सनसनी का सामना बहुप्रतीक्षित मैच में हमवतन फाइटर ब्लेक कूपर से होगा।
ये मुकाबल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगा और इस पर सबमिशन ग्रैपलिंग के अलावा MMA फैंस की नजरें भी टिकी होंगी।
21 वर्षीय रुओटोलो ने खुद को खेल के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्टार्स में शामिल कर लिया है। ONE Championship में अपने अपराजित रिकॉर्ड और चैंपियन होने के अलावा वो सबसे युवा ADCC वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।
लेकिन जितना वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु को प्यार करते हैं, कैलिफोर्नियाई निवासी एथलीट MMA में अपने डेब्यू का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं:
“ये एक अलग ही दिन है। मुझे हर गुजरते दिन इससे प्यार होता जा रहा है। ये बहुत खुशी देने वाला है। ऐसा नहीं है कि जिउ-जित्सु में ऐसा नहीं होता। मुझे जिउ-जित्सु से प्यार है, लेकिन इससे अलग तरह की खुशी मिलती है। इसे शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है। मैं बहुत उत्साहित हूं और दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं।”
सबमिशन ग्रैपलिंग की दुनिया में रुओटोलो को उनकी आक्रामकता के लिए जाना जाता है। वो अपने जुझारूपन और सबमिशन ढूंढ़ने के क्रिएटिव तरीकों के लिए मशहूर हैं।
कूपर के खिलाफ वो इसी मजेदार फाइटिंग स्टाइल का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यकीनन, वो फाइट को राउंड खत्म होने से पहले जीतना चाहते हैं, लेकिन उनका लक्ष्य बैंकॉक और दुनिया भर में देख रहे फैंस को उत्साहित करना है:
“मैं एक अच्छा शो पेश करना चाहता हूं। मैं वहां जाकर आनंद लेना चाहता हूं। बिल्कुल मैं फिनिश हासिल करना चाहता हूं और मानता हूं कि फिनिश पा सकता हूं। मैं लोगों को उत्साहित, हैरान होते और मजा करते हुए देखना चाहता हूं। 8 जून को यही मेरा लक्ष्य है।”
सबमिशन ग्रैपलिंग के शिखर पर पहुंचने के बाद अब रुओटोलो के पास इसी तरह की कामयाबी को MMA में दोहराने के सभी टूल्स मौजूद हैं।
लेकिन अपनी ग्रैपलिंग की क्षमता के विपरीत उनके पास BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) से MMA में जाने वाले बाकी फाइटर्स की तुलना में एक खास चीज है और वो है युद्ध के लिए जाने की इच्छा:
“मुझे फाइटिंग से प्यार है। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मुझे इससे प्यार है। इसके बारे में कुछ अलग सी बात है।”
केड रुओटोलो को भरोसा है कि उनका BJJ स्टाइल MMA में अच्छा काम आएगा
अब वो ONE 167 में ब्लेक कूपर के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे हैं तो केड रुओटोलो ने अपनी ट्रेनिंग में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने BJJ के अलावा स्ट्राइकिंग और MMA को शामिल किया है।
सम्मानित MMA कोचों एरिक पॉलसेन और टायलर वॉम्बलेस की देखरेख में लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग चैंपियन ने अभी तक अच्छा काम किया है।
उन्होंने बताया:
“मैं बड़ी ही विनम्रता से ये मानता हूं कि हमारा स्टाइल (उनका और उनके भाई टाय रुओटोलो) MMA में आने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। हमें अपनी बेहतरीन रेसलिंग पर गर्व होता है। हमें हमारी रेसलिंग से प्यार है। हम अलग-अलग पोजिशंस से सबमिशन लगाते हैं, दबाव बनाते हैं और आक्रामता दिखाते हैं, जो MMA में भी काम आती है।”
इन सबसे अलग रुओटोलो का मानना है कि अपने भाई के साथ सालों तक हुई हाथापाई, जिसमें बिना टाइम लिमिट वाली ग्रैपलिंग या फिर लंबी फाइट, ने उन्हें MMA की सच्चाई से रुबरु करवाया है:
“जो समय मैंने अपने भाई के साथ बिताया, मैं जानता हूं कि उससे कठिन फाइट कोई और नहीं हो सकती। मैं नहीं मानता कि ये संभव है। मैं और मेरे भाई सालों से ये करते आ रहे हैं। मैंने अपनी मानसिकता को बहुत मजबूत किया है। मुझे नहीं लगता है कि बहुत से लोग ऐसा करने की इच्छा भी रखते हैं।”