मॉय थाई स्टार जोनाथन हैगर्टी MMA में आने को बेताब हैं – ‘मुझे कठिन चुनौतियां पसंद हैं’
जोनाथन हैगर्टी अब मॉय थाई के अलावा MMA में भी हाथ आज़माना चाहते हैं।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन काफी समय से नए खेल में आने की इच्छा जताते रहे हैं और इस दौरान मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन को भी ललकारा है। अब ऐसा लगता है जैसे उनका MMA डेब्यू अधिक दूर नहीं है।
“द जनरल” अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और मानते हैं कि एक नए खेल में जाकर वो अपने गेम को अच्छी तरह परख पाएंगे।
ब्रिटिश स्ट्राइकर ने बताया:
“मैं MMA में फाइट कर अपनी स्किल्स को परखना चाहता हूं और मुझे कठिन चुनौतियां पसंद हैं। आप मेरे अभी तक के प्रतिद्वंदियों को देखकर कह सकते हैं कि मुझे चुनौतियां कितनी अच्छी लगती हैं। ग्राउंड गेम में बॉटम पोजिशन में रहना, ट्रायंगल चोक लगाना बहुत अच्छा होगा। क्या पता मुझे MMA के खेल से प्यार हो जाए?”
हालांकि हैगर्टी को स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट माना जाता है, लेकिन उनके पिता प्रोफेशनल MMA फाइटर रहे हैं इसलिए वो MMA से दूर नहीं रहे।
“द जनरल” पूरी तरह इस खेल में नए नहीं हैं, लेकिन मानते हैं कि उन्हें कुछ पहलुओं पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
वो मानते हैं कि उनकी स्किल्स और अनुभव नए खेल में सफलता दिलाएगा। उन्हें भरोसा है कि वो अपनी मौजूदा स्किल्स में सुधार के अलावा कुछ नई चीज़ों पर ध्यान देकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में छाप छोड़ सकते हैं।
25 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“मैंने अभी खुद को इसकी ट्रेनिंग के प्रति समर्पित नहीं किया है। मैं सच कहूं तो मैंने अभी तक किसी टेकडाउन का अभ्यास नहीं किया है, लेकिन मानता हूं कि मैं MMA के हिसाब से खुद को ढाल सकता हूं क्योंकि मुझे परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना आता है।।
“मैं थाई बॉक्सिंग स्टांस में रहकर अटैक कर सकता हूं और एक MMA एथलीट की तरह अच्छी मूवमेंट भी कर सकता हूं इसलिए मुझे लगता है कि MMA के अनुसार खुद को ढालने में मुझे ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी।”
2023 में बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं हैगर्टी
एक तरफ जोनाथन हैगर्टी एक नए खेल में खुद को परखना चाहते हैं, लेकिन वो अगले साल ONE के बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के टॉप पर भी पहुंचना चाहते हैं।
कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते “द जनरल” ने फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन को छोड़ा था और मानते हैं कि बेंटमवेट डिविजन में आकर वो बेहतर महसूस कर पाएंगे।
उनके इस बदलाव के दौर की शुरुआत ONE Fight Night 4 में हुई, जहां उन्होंने बेंटमवेट स्ट्राइकर व्लादिमीर कुज़मिन पर बड़ी जीत हासिल की और हैगर्टी मानते हैं कि उन्हें जल्द ही बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।
उन्होंने कहा:
“मैं पूरी तरह ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए तैयार हूं। मुझे खुद पर थोड़ा भी संदेह नहीं है, मेरे पास काबिलियत और शानदार मूव्स हैं, जो मुझे 2023 में चैंपियन बना सकते हैं।”
फिलहाल ये बेल्ट थाई स्ट्राइकिंग दिग्गज नोंग-ओ गैयानघादाओ के पास है, जो ONE Championship में अभी तक अपराजित रहे हैं।
इस वजह से हैगर्टी ने उन्हें अपना टारगेट बनाया हुआ है, लेकिन ब्रिटिश स्टार उनके अलावा भी कई एथलीट्स पर नजर बनाए हुए हैं।
“द जनरल” ने कहा:
“मैं 2023 में नोंग-ओ, लियाम हैरिसन, मुआंगथाई और पोंगसिरी से फाइट करना चाहता हूं।”