पेटटानोंग को हराकर किकबॉक्सिंग बेल्ट को डिफेंड करने को लेकर आश्वस्त हैं अकिमोटो – ‘मुझे मॉय थाई फाइटर्स को हराना पसंद है’
हिरोकी अकिमोटो ने अभी तक अपने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को एक बार भी डिफेंड नहीं किया है इसलिए वो शनिवार, 19 नवंबर को इसे किसी हालत में हारना नहीं चाहेंगे।
जापानी स्टार को ONE 163 में थाई स्टार पेटटानोंग पेटफर्गस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है और वो सिंगापुर के फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
इसी साल मार्च में कैपिटन पेटयिंडी को हराकर चैंपियन बनने के बाद अकिमोटो का खुद पर भरोसा बढ़ गया है कि वो दुनिया के टॉप स्ट्राइकर्स को हरा सकते हैं।
30 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं करीब 6 महीनों से चैंपियन बना हुआ हूं और इस दौरान अपने अगले मैच की तैयारियों में जुटा रहा। मैं पेटटानोंग का सामना करने को बेताब हूं।
“मुझमें चैंपियन बनने के बाद ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं, लेकिन पिछली फाइट के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। उस मैच से पहले मुझे खुद की स्ट्रेंथ और स्ट्राइकिंग पर ज्यादा भरोसा नहीं था, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मेरा खुद पर भरोसा बहुत बढ़ गया है।”
हालांकि ये अकिमोटो का पहला वर्ल्ड टाइटल डिफेंस होगा, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, जो अपने करियर में 300 से अधिक प्रोफेशनल फाइट्स जीत चुके हैं।
जापानी कराटे स्टाइलिस्ट को चाहे 27 मैचों का अनुभव है, लेकिन उनका रिकॉर्ड 26-1 का है और उन्हें पेटटानोंग के अनुभव से कोई डर नहीं लग रहा।
वो जानते हैं कि उन्हें अनुभवी थाई एथलीट से क्या उम्मीद रखनी चाहिए और मैच के परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं।
अकिमोटो ने कहा:
“मेरे विरोधी की तकनीक अच्छी है इसलिए मैंने हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार किया है। मैंने उनके कुछ मैच देखे और उनकी हालिया जीत को देखने के बाद मुझे अंदाजा हो गया है कि उनके खिलाफ किस तरह से जीत मिलेगी। मैंने उनके लिए गेम प्लान तैयार कर लिया है।
“उन्होंने भी इस फाइट के लिए खुद में सुधार किया होगा, लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जीत मुझे मिलने वाली है।”
जापानी स्ट्राइकिंग की ताकत दिखाना चाहते हैं अकिमोटो
हिरोकी अकिमोटो एक ऐसे एथलीट के खिलाफ ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं, जो इस खेल के गढ़ में खूब सफलता प्राप्त कर चुका है।
पेटटानोंग के पास किकबॉक्सिंग का भी अनुभव है। लेकिन 37 वर्षीय स्टार जहां भी फाइट करते हैं, वहां उनका मॉय थाई गेम नजर आ ही जाता है इसलिए जापानी स्टार के लिए ये मैच अधिक दिलचस्प रहने वाला है।
बचपन में अकिमोटो ने बैंकॉक सर्किट में अपने हमवतन एथलीट्स को मॉय थाई स्टार्स के खिलाफ संघर्ष करते देखा था। अब पूर्व WFO क्योकुशिन कराटे वर्ल्ड चैंपियन ये दिखाने को बेताब हैं कि उनका गेम थाई एथलीट्स से बिल्कुल भी कमजोर नहीं है।
उन्होंने कहा:
“मेरी उम्र जब 10 साल थी, मैंने कई जापानी एथलीट्स को मॉय थाई स्पेशलिस्ट्स से फाइट करते देखा, जिनमें मेरे देश के फाइटर्स को हार मिलती थी। मगर अब समय बदल गया है और मुझे मॉय थाई फाइटर्स को हराना पसंद है।
“मैं खुद को स्किल्स के मामले में ONE Championship का सबसे बेहतर फाइटर मानता हूं और पेटटानोंग को नॉकआउट कर अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहता हूं।”