फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ रीमैच से पहले आत्मविश्वास से भरे हैं जॉन लिनेकर
जॉन लिनेकर अपने फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ पहले मैच की खराब यादों को मिटा कर अपनी निराशा को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत में बदलना चाहते हैं।
शनिवार, 25 फरवरी को ONE Fight Night 7 के मेन इवेंट में “हैंड्स ऑफ स्टोन” का एंड्राडे से रीमैच होगा, जहां वेकेंट ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।
बेंटमवेट बेल्ट पहले लिनेकर के पास थी, लेकिन वजन को कंट्रोल में ना रख पाने के कारण उन्हें “वंडर बॉय” के खिलाफ अक्टूबर 2022 के मैच से पूर्व टाइटल छोड़ना पड़ा। मैच का अंत चाहे दुर्भाग्यपूर्ण रहा हो, लेकिन फिर भी उसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।
उस MMA बाउट में दोनों ब्राजीलियाई एथलीट्स ने शानदार मूव्स लगाए, लेकिन तीसरे राउंड में एंड्राडे की बढ़त मजबूत हो चुकी थी, लेकिन वो गलती से लो-ब्लो (पेट के निचले हिस्से पर वार) लगा बैठे, जिसके कारण मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया।
अब 4 महीनों बाद “हैंड्स ऑफ स्टोन” मानते हैं कि अपनी आक्रामक रणनीति के कारण वो थके हुए नजर आने लगे थे।
उन्होंने कहा:
“मैंने उनके खिलाफ अपनी पहली फाइट को देखा। केज में स्थिति अलग होती है, लेकिन टीवी पर फाइट को देखने का आपका नजरिया बदल जाता है। उन्होंने मुझे कई जैब्स लगाए, जिससे मेरे चेहरे को काफी क्षति पहुंची। मुझे उनके पंचों का ज्यादा प्रभाव महसूस नहीं हो रहा था क्योंकि मुझे उनका कोई डर नहीं था। इसलिए जैब्स के प्रभाव से मेरे चेहरे की हालत बिगड़ गई थी।”
काफी लोगों का मानना है कि एंड्राडे जीत के बहुत करीब थे क्योंकि मैच के दुर्भाग्यपूर्ण अंत से ठीक पहले एंड्राडे ने लिनेकर के मिडसेक्शन पर खतरनाक नी स्ट्राइक लगाई थी।
मगर पूर्व चैंपियन के अनुसार वो कभी खतरे में पड़े ही नहीं और अगले 10 मिनट तक फाइट करने के लिए तैयार थे।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” ने कहा:
“इसके अलावा पसलियों पर लगी नी स्ट्राइक ने मुझे काफी क्षति पहुंचाई और उसके बाद पेट के निचले हिस्से पर नी स्ट्राइक लगी। अगर लो ब्लो ना लगा हो तो उन्हें मुझसे 5 राउंड्स तक फाइट करनी पड़ती, जिसमें खतरनाक वॉर देखने को मिलता।”
‘मुझे उनके गेम में कमजोरियां नजर आईं’: लिनेकर
मैच के दुर्भाग्यपूर्ण अंत के बावजूद लिनेकर ने एंड्राडे के खिलाफ मैच से काफी कुछ सीखा है।
सबसे पहली चीज़ ये रही कि वो रीमैच में डिफेंस पर ज्यादा ध्यान देंगे, वहीं उन्होंने अपने अटैकिंग गेम की कमजोरियों को भी दूर किया है।
उन्होंने बताया:
“मुझे उनके गेम में कमजोरियां नजर आईं और उनकी ताकत पर भी फोकस किया। इसलिए इस बार मैं पिछली बार की तुलना में कम शॉट्स का शिकार बनना चाहूंगा। चूंकि मैं पहले भी उनसे फाइट कर चुका हूं इसलिए मैं मानता हूं कि ये अनुभव मुझे उनके अटैक और मूवमेंट से निपटने में मदद करेगा।”
इस सबके बावजूद फैंस को लिनेकर से आक्रामक गेम प्लान की उम्मीद रखनी चाहिए क्योंकि इसी स्टाइल ने उन्हें MMA जगत के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक बनाया है।
यहां तक कि खुद लिनेकर भी 25 फरवरी को एक कांटेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैंने जब अपनी आंखें बंद कीं तो मैंने खुद को बिना रुके अटैक करते देखा और मैच में भी यही होने वाला है क्योंकि मैंने इसी रणनीति के तहत ट्रेनिंग की है। मैं कभी किसी मैच में पीछे नहीं हटता इसलिए इस बार भी फ्रंट-फुट पर रहकर हर बार की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।”
लिनेकर इस बार जीत दर्ज कर उन लोगों का मुंह बंद करना चाहते हैं, जो उनके दुनिया के बेस्ट बेंटमवेट एथलीट्स में से एक होने की बात से असहमति जताते हैं।
इसलिए अपने युवा और आत्मविश्वास से भरे प्रतिद्वंदी को हराकर “हैंड्स ऑफ स्टोन” उन लोगों को करारा जवाब देना चाहते हैं, जो सोचते हैं कि पिछले मैच में एंड्राडे जीत के करीब आ गए थे।
लिनेकर ने कहा:
“मैं इस बार दिखाऊंगा कि उन्होंने मुझे क्षति नहीं पहुंचाई और वो मेरी बेल्ट को नहीं जीतने वाले थे। मैंने पहले भी कहा है कि हम दोनों यहां कुछ साबित करने नहीं आए हैं। हम केज के अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान देंगे, इसलिए देखते हैं अंत में जीत किसके हाथ लगती है।”