मंसूर मलाचिएव ONE Fight Night 15 में जीत कर वर्ल्ड टाइटल मैच पाने की कर रहे उम्मीद – ‘पैचीओ को जल्दी फिनिश करने की कोशिश करूंगा’
मंसूर मलाचिएव को पता है कि वो अगर ONE Fight Night 15 में पूर्व डिविजनल किंग जोशुआ पैचीओ को हरा देते हैं तो ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने के काफी करीब होंगे।
शनिवार, 7 अक्टूबर को यूएस प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होने वाले इवेंट में अपराजित रूसी एथलीट का सामना #1 रैंक के कंटेंडर पैचीओ से होगा, जो उनके लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
मलाचिएव ने पिछले जून में अपने ONE डेब्यू में जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो को पहले राउंड में शानदार तरीके से सबमिट कर #5 रैंक के कंटेंडर का स्थान हासिल किया था।
जब वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में पैचीओ से भिड़ेंगे तो दांव पर काफी कुछ लगा होगा, लेकिन दागेस्तान के 31 वर्षीय एथलीट का मानना है कि वो फिलीपीनो सुपरस्टार के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी फाइट के लिए तैयार हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इस फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हूं। वो एक अनुभवी फाइटर हैं और ONE में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि मैं उन्हें हरा सकूं।
“पैचीओ के ख़िलाफ जीत मेरे बड़े लक्ष्य, ONE बेल्ट की राह में एक बड़ा कदम साबित होगी। मेरे प्रतिद्वंदी डिविजन में नंबर एक पर हैं और उनके खिलाफ जीत मुझे एक वर्ल्ड टाइटल फाइट के क़रीब ले जाएगी।”
पैचीओ ONE में सबसे अनुभवी स्ट्रॉवेट MMA फाइटर्स में से एक है, जिन्होंने इस भार वर्ग में शीर्ष नामों के खिलाफ पांच वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।
प्रसिद्ध Team Lakay के वुशु बैकग्राउंड से आने वाले “द पैशन” अब Lions Nation MMA में अपने पूर्व साथियों के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
मलाचिएव सही मायने में अपने प्रतिद्वंदी के अनुभव और स्टैंड-अप गेम का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनकी खासियतें जैसे कि उच्च लेवल की रेसलिंग और ग्रैपलिंग का सामना पैचीओ नहीं कर पाएंगे:
“उनकी स्ट्राइकिंग और रेसलिंग डिफेंस शानदार है, लेकिन मेरी रेसलिंग अलग लेवल की है। देखते हैं कि क्या वो उसका सामना कर पाते हैं।
“मैं वर्षों से दागेस्तान के सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स के बीच अपने कौशल को निखार रहा हूं। मेरे पास किसी को भी हराने के लिए पर्याप्त अनुभव है और पैचीओ भी इसका अपवाद नहीं है।”
मलाचिएव स्ट्रॉवेट किंग जैरेड ब्रूक्स को चैलेंज करने के लिए उत्सुक हैं
अपने 11-0 के रिकॉर्ड और सफल ONE डेब्यू के बाद आत्मविश्वास से भरे मंसूर मलाचिएव का मानना है कि वो जोशुआ पैचीओ को मात दे सकते हैं और वो ये साबित कर देंगे कि वो किसी के लिए भी तैयार हैं।
वो उस तरह के फाइटर नहीं हैं जो समय लेना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में नौ फिनिश हासिल किए हैं और इस शनिवार को ONE Fight Night 15 में भी वो कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं।
मलाचिएव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा:
“मुझे लगता है कि मेरे पास जीत के लिए सारी स्किल्स हैं। मैं तीनों राउंड्स के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं पैचीओ को जल्दी फिनिश करने की कोशिश करूंगा। मैं (फैंस को) बताना चाहूंगा कि पलक मत झपकिएगा, ये एक बेहद रोमांचक और शानदार फाइट होगी।”
मलाचिएव ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और शायद पैचीओ उनके रास्ते में एकमात्र बाधा हो सकते हैं।
हालांकि वो अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन ये रूसी ग्रैपलर खुद को मौजूदा डिविजनल किंग जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स के समक्ष एक कठिन शैलीगत परीक्षा के रूप में देखते हैं और वो अमेरिकी रेसलर का ध्यान भी आकर्षित कर चुके हैं।
हमेशा आश्वस्त रहने वाले ब्रूक्स भी चुप नहीं रहे हैं। उन्होंने मलाचिएव को खुद का “निम्न-श्रेणी संस्करण” बुलाया। लेकिन अपनी ओर से, #5 रैंक के कंटेंडर भविष्य के मुकाबले में “द मंकी गॉड” को चुप कराने के लिए प्रेरित है:
“मेरा लक्ष्य बेल्ट है। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मेरा प्रतिद्वंदी कौन होगा। लेकिन चूंकि मैं (डिविजन के) नंबर एक (कंटेंडर) का सामना कर रहा हूं, मैं आगे मौजूदा चैंपियन जैरेड ब्रूक्स का सामना करना चाहूंगा।
“वो मेरे बारे में बहुत बातें कर रहे हैं। मैं उन्हें दिखाना चाहूंगा कि मैं क्या कर सकता हूं और फिर बेल्ट उनसे लेना चाहता हूं। उन्होंने मेरे जैसे फाइटर का सामना कभी नहीं किया होगा। एक बार मैं उनके सामने आ जाऊं तो उन्हें अहसास होगा कि वो बस बड़बोले हैं।”