बेन टायनन अपनी स्ट्राइकिंग से ड्यूक डिडिएर को नॉकआउट करना चाहते हैं – ‘उनका सिर अलग कर दूंगा’
बेन “वनीला थंडर” टायनन पहले ही ONE Championship फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वो 6 अप्रैल को अपनी लोकप्रियता में और इजाफा करना चाहेंगे।
ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में अपराजित कनाडाई हेवीवेट का सामना MMA मुकाबले में ड्यूक “द ड्यूक ऑफ कैनबरा” डिडिएर से होगा। वो साबित करना चाहते हैं कि वो शीर्ष पर आने के हकदार हैं।
पिछले साल नवंबर में अपने प्रमोशनल डेब्यू के दौरान “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन को हराने के बाद टायनन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपनी विविधता भरी स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
“वनीला थंडर” ने onefc.com से बात करते हुए बताया:
“मैं जब भी फाइट्स करता हूं तो प्रतिद्वंदी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैंने कुछ टेप देखे हैं। मुझे उनकी ताकत पता है और शायद उन्होंने कुछ सुधार भी किया होगा। लेकिन मैं हर दिन खुद में सुधार कर रहा हूं।
“वो एक अच्छे ग्रैपलर लग रहे हैं। उनका क्लिंच गेम भी अच्छा है। मैं ज्यादा ढींगें नहीं मारना चाहता, लेकिन मैं उनका सिर अलग कर दूंगा।”
टायनन ने ONE Fight Night 16 में कांग को तीसरे राउंड में सबमिशन से हराने से पहले काफी दबाव बनाया हुआ था और उन्हें लगता है कि इस बार मुकाबले को और पहले जीत जाएंगे।
एक खतरनाक स्ट्राइकर को सबमिशन से हराने के बाद वो अब एक ग्रैपलर को नॉकआउट करना चाहते हैं ताकि दिखा सकें कि उनका खेल कितना शानदार है।
30 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं कहूंगा कि पहले राउंड में फिनिश। मैं बड़ी स्ट्राइक्स लगाना चाहता हूं। उन्हें स्ट्राइक लगाना पसंद नहीं है और काफी सारी फाइट्स में वो आपको स्ट्राइकिंग करते हुए नहीं दिखेंगे।
“मेरा ध्यान अपनी रेसलिंग पर होता है इसलिए लोगों को लगता है कि मुझे सिर्फ रेसलिंग आती है। लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि मैं यहां डेनवर में सबसे अच्छे लोगों के साथ ट्रेनिंग करता हूं और स्ट्राइकिंग भी कर सकता हूं। मैं उनका सिर अलग करना चाहता हूं।
“नॉकआउट अच्छे होते हैं। उनसे अच्छा महसूस होता है। मैं इसी की तलाश में रहूंगा। ये फाइट ग्राउंड पर गई तो उन्हें फिनिश भी कर दूंगा।”
‘मैं कंपनी के सबसे बड़े नामों में से एक बनूंगा’
बेन टायनन में एक बड़ा सुपरस्टार बनने की स्किल्स और करिश्मा है। 5-0 के शानदार रिकॉर्ड वाले हेवीवेट स्टार को पता है कि डिविजन के शिखर पर पहुंचने के लिए उन्हें अधिक प्रभावी नतीजे लेकर आने होंगे।
ड्यूक डिडिएर के साथ होने वाले मैच से कनाडाई स्टार हाई प्रोफाइल प्रतिद्वंदियों को ढेर करना चाहते हैं:
“यहां एक अच्छा फिनिश हासिल करने के बाद बड़े नामों से भिड़ना चाहूंगा। मैं ONE में टॉप हेवीवेट्स का सामना करना चाहूंगा। मैं (7 सितंबर) डेनवर में होने वाले कार्ड में फाइट करना चाहूंगा।
“मैं ये करना चाहता हूं। मैं इस ऑस्ट्रेलियाई को हराकर डेनवर में फाइट के लिए तैयार रहना चाहूंगा।”
ONE Fight Night 21 की फाइट में बहुत सारे फैंस की नजरें “वनीला थंडर” पर होंगी।
टायनन का मानना है कि वो शीर्ष पर जरूर पहुंचेंगे:
“ये तो बस शुरुआत है। मैं फैंस को इतना ही कहूंगा कि ‘वनीला थंडरस्टॉर्म’ के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ये तो किसी बड़ी चीज की शुरुआत भर है।
“मेरी लोकप्रियता अभी दूसरे लोगों जितनी नहीं है, लेकिन गारंटी देता हूं कि अगले साल मैं कंपनी के सबसे बड़े नामों में से एक बनूंगा।”