2022 में अपने प्रदर्शन से खुश हैं स्टैम्प फेयरटेक्स – ‘मैंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया’
पिछले एक साल में स्टैम्प फेयरटेक्स ने साबित किया है कि वो दुनिया की बेस्ट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
2021 में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीतने के बाद पूर्व मॉय थाई और किकबॉक्सिंग क्वीन ने खुद को टॉप कंटेंडर के रूप में स्थापित करते हुए ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एंजेला ली को चैलेंज किया।
ONE X में चाहे उन्हें ली के खिलाफ हार मिली, लेकिन वो एक समय पर जीत के बहुत करीब आ गई थीं।
उन्होंने पहले राउंड में दमदार बॉडी शॉट लगाकर डिफेंडिंग क्वीन को झकझोर दिया था, लेकिन ली ने हार ना मानते हुए दूसरे राउंड में सबमिशन से अपनी जीत सुनिश्चित की।
ONE Fight Night 2 में स्टैम्प ने जिहिन राडज़ुआन को हराकर जीत की लय वापस पाई, फिर भी वो मानती हैं कि ली के खिलाफ मैच उनका 2022 का सबसे खास लम्हा रहा।
थाई मेगास्टार ने कहा:
“ये साल मेरे लिए अच्छा रहा है। मुझे एंजेला ली को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का अवसर मिला। हालांकि मुझे हार मिली, लेकिन उनका सामना करना ही मेरे लिए सम्मान की बात रही। वो फाइट मेरे लिए किसी परीक्षा की तरह रही, जिससे मैंने काफी कुछ सीखा है।
“वहीं उस मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। काफी लोगों ने मेरी MMA स्किल्स पर सवाल खड़े किए थे और अब अच्छा प्रदर्शन कर मैंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया। ये साल बहुत अच्छा रहा।”
फैंस ने स्टैम्प के MMA करियर पर करीब से नजर बनाई हुई है और वो अभी तक अपने आलोचकों को करारा जवाब देती आई हैं।
Fairtex टीम की स्टार इससे पहले स्ट्राइकिंग डिविजंस में 2 बेल्ट जीत चुकी हैं, लेकिन MMA की सफलता ने उनकी लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया है, लेकिन अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है।
25 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“मुझे खुद पर गर्व है। एक साधारण परिवार से आने और लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने तक का सफर लंबा और यादगार रहा है। मैं अपनी उपलब्धियों और मुश्किलों का सामना करने के लिए किए गए प्रयासों से खुश हूं।
“मैं अब लोकप्रिय हो चुकी हूं, लेकिन मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आए हैं। मेरे अंदर अहंकार नहीं है, जिम में लोग पहले की तरह मेरे सिर पर हाथ मारते हैं।”
स्टैम्प फेयरटेक्स ने 2023 के लिए बड़े प्लान तैयार किए हैं
स्टैम्प फेयरटेक्स अभी तक 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप और एक वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप बेल्ट जीत चुकी हैं और ONE में 3 खेलों में खूब सफलता प्राप्त कर चुकी हैं।
अभी ऐसी कई उपलब्धियां हैं, जिन्हें थाई एथलीट प्राप्त करना चाहती हैं। उनका सबसे पहला लक्ष्य 14 जनवरी को ONE Fight Night 6 की मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट में महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन को हराना होगा।
स्टैम्प ने कहा:
“2023 मेरे लिए बहुत अच्छा रहेगा। मैं स्पेशल-रूल्स फाइट को जीतकर साल की शुरुआत करना चाहती हूं। मेरे पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर होगा और इस जीत से मेरे साल की शुरुआत अच्छी होगी।”
मेक्सेन के खिलाफ स्टैम्प का मैच जबरदस्त होगा, लेकिन वो स्ट्राइकिंग आर्ट्स में भी वापसी करना चाहती हैं।
Fairtex स्टार मॉय थाई में वापस आना चाहती हैं और साथ ही दोबारा एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की कोशिश करेंगी।
स्टैम्प ने कहा:
“मैं मेक्सेन के खिलाफ फाइट के बाद मॉय थाई में वापसी करना चाहूंगी, जहां फैंस मुझे काफी मिस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि चाट्री (सिटयोटोंग) अगले साल मेरी मॉय थाई में वापसी करवाएंगे।
“इसके साथ मैं अपने ग्राउंड गेम के अलावा भी कई चीज़ों में सुधार करती रहूंगी, जिससे एंजेला ली को दोबारा चैलेंज कर सकूं।”