ONE Fight Night 22 में नतालिया डियाचकोवा को स्मिला संडेल पर जीत की उम्मीद – ‘मुझे कोई डर नहीं है’
नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा को स्मिला “द हरिकेन” संडेल की लोकप्रियता से कोई खास फर्क नहीं पड़ा रहा है।
4 मई को होने वाले ONE Fight Night 22 के मेन इवेंट में उभरती हुई रूसी स्टार संडेल को ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी।
डियाचकोवा, “द हरिकेन” के साथ रिंग में खड़े होने और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपनी काबिलियत की परीक्षा लेने के लिए बेताब हैं।
उन्होंने डिविजनल चैंपियन के बारे में कहा:
“मुझे कोई डर नहीं है। मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं। मैं रिंग में जाकर देखना चाहती हूं कि उनमें क्या खास है, जिसकी चर्चा हर कोई करता है।
“उन्होंने डिविजन में ज्यादा अच्छी प्रतिद्वंदियों का सामना नहीं किया है। उनकी विरोधी छोटी थीं। मुझे लगता है कि मैं स्मिला की अब तक की सबसे गंभीर प्रतिद्वंदी हूं।
“मुझे नहीं लगता (कि वो मेरी सबसे कठिन फाइट होंगी)। मेरा मानना है कि उनसे भी ज्यादा मजबूत लड़कियां हैं।”
संडेल ने अभी तक ONE में 4-0 का रिकॉर्ड कायम किया है और दो वर्ल्ड टाइटल जीत मात्र 19 वर्ष की उम्र में आई हैं।
वहीं डियाचकोवा का भी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में यही रिकॉर्ड है। उन्होंने ONE Friday Fights में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। उन्हें उम्मीद है कि इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग संडेल से बेहतर होगी:
“उनकी उम्र कोई मायने नहीं रखती। मैंने (रूसी) नेशनल अडल्ट चैंपियनशिप 16 साल की उम्र में जीती थी। लेकिन मानसिक रूप से वो बच्ची हैं। वो सिर्फ अपने हाथों का इस्तेमाल करती हैं। मैंने देखा है कि लोग उनसे डरते हैं, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है। मुझे उनके स्टाइल में कमजोरियां दिख रही हैं।
“वो अपने शरीर के लंबे अंगों का इस्तेमाल करना नहीं जानतीं। जब वो मुझसे भिड़ेंगी तो उनके लिए ये समस्या रहेगी।”
डियाचकोवा को संडेल के खिलाफ फाइट में बढ़त मिलती दिख रही है
ONE की अपनी चार जीतों में तीन नॉकआउट हासिल करने वाली नतालिया डियाचकोवा ने किसी भी तरह की प्रतिद्वंदी को फिनिश करने की काबिलियत दिखाई है।
वो जानती हैं कि उनकी पंचिंग पावर में बड़ी ताकत है, लेकिन कहती हैं कि उनकी ऑलराउंड स्किल्स देखने को मिलेंगी।
उन्होंने कहा:
“मेरे पास काफी बढ़त है। मुझे क्लिंच और बाकी चीजों में कम आंका जा रहा है, जो मुझे अभी दिखाने का मौका नहीं मिला है। मेरी बढ़त मेरे पंच, कॉम्बिनेशंस और मेरा अनुभव है।
“मैं तगड़े पंचों से जीत सकती हूं, लेकिन रिंग में कुछ भी हो सकता है। क्या पता मैं उन्हें पांचों राउंड क्लिंच करके हराऊं? कुछ भी हो सकता है।”
यकीनन डियाचकोवा के लिए सबसे अच्छा नतीजा यही होगा कि वो स्वीडिश सुपरस्टार को फिनिश कर दें और वो मानती हैं कि उनके पास ऐसा करने का बहुत ही अच्छा मौका है।
चैलेंजर ने कहा:
“फाइट इस तरह से जाएगी: मैं अपना प्लान फॉलो करूंगी। मैं ध्यान लगाकर और ठंडा दिमाग रखूंगी। मैं चालाकी से फाइट करूंगी। अगर मैंने उन्हें हिट किया और वो कनेक्ट हो गया तो उन्हें फिनिश कर दूंगी।”