मंसूर मलाचिएव के खिलाफ मैच में जेरेमी मिआडो की विनिंग स्ट्रीक होगी दांव पर – ‘मैंने इस फाइट के लिए खतरा मोल लिया’
जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने तक लगातार बड़ी जीत दर्ज करते रहना चाहते हैं।
10 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में मंसूर मलाचिएव को हराकर फिलीपीनो स्टार अपनी 4 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक को बेहतर करना चाहेंगे।
मिआडो की विनिंग स्ट्रीक केवल इसलिए खास नहीं है कि उन्होंने दुनिया के टॉप स्ट्रॉवेट कंटेंडर्स को हराया है बल्कि ये इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने चारों मैचों में अपने विरोधी को फिनिश किया है।
ONE Fight Night 3 में अपने पिछले मैच में 30 वर्षीय स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट ने फैन फेवरेट ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेनियल “मिनी टी” विलियम्स को तीसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
वो शायद उनके करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा इसलिए “द जैगुआर” भावुक होते हुए ये सोच रहे थे कि उनकी एक खतरनाक कंटेंडर को हराने के लिए कड़ी मेहनत रंग लाई है।
मिआडो ने बताया:
“हम सब जानते हैं कि डेनियल विलियम्स एक खतरनाक कंटेंडर हैं इसलिए उस जीत के बाद मैं ट्रेनिंग के दौरान अपने द्वारा किए गए त्याग के बारे में सोच रहा था। मुझे लगा कि वो जीत बहुत खास थी। कड़ी मेहनत का फल मिलने पर मैं बहुत भावुक हो गया था।”
उस मैच में स्टैंड-अप स्किल्स के दम पर मिआडो ने विलियम्स को डोमिनेट किया था।
वो अब मलाचिएव के रूप में एक खतरनाक टेकडाउन आर्टिस्ट की चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। मिआडो मानते हैं कि रेसलिंग डिफेंस में किए गए सुधार और स्टैंड-अप गेम में वापस आने की ट्रेनिंग के चलते वो खुले मन से अपनी वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग से बढ़त बना पाएंगे।
फिलीपीनो एथलीट ने कहा:
“मुझे विलियम्स के खिलाफ स्ट्राइक्स लगाने का डर नहीं था क्योंकि उनके द्वारा टेकडाउन के प्रयास की स्थिति में मैं जानता था कि मेरा टेकडाउन डिफेंस अच्छा है। अगर मलाचिएव मुझे टेकडाउन करने में सफल रहे तो भी मुझे विश्वास होगा कि मैं स्टैंड-अप गेम में वापसी कर उन्हें स्ट्राइक्स लगाकर झकझोर सकता हूं।”
मलाचिएव को हराने के बाद वर्ल्ड टाइटल शॉट चाहते हैं मिआडो
ONE Fight Night 11 में जेरेमी मिआडो एक ऐसे फाइटर का सामना करेंगे जो अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहा होगा, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें कड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।
मंसूर मलाचिएव 2-डिविजन रूसी चैंपियन रहे हैं और 10 फाइट्स में उनका फिनिशिंग रेट 80 प्रतिशत है। उन्हें ONE द्वारा साइन किए गए सबसे टैलेंटेड फाइटर्स में से एक कहना गलत नहीं होगा।
अपने दागेस्तानी प्रतिद्वंदी की उपलब्धियों और खतरनाक ग्रैपलिंग गेम को देखते हुए “द जैगुआर” का मानना है कि रूसी स्टार बड़ा उलटफेर करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे।
मिआडो ने कहा:
“फैंस मुझसे दबाव में बिखरने की उम्मीद ना रखें। चूंकि मैं इस बार एक अपराजित एथलीट और Eagle FC में डबल चैंपियन रहे फाइटर का सामना कर रहा हूं इसलिए काफी लोगों की नजर हम पर रहेगी। काफी लोग कह रहे हैं कि मैं उनकी रेसलिंग के खिलाफ संघर्ष कर सकता हूं, लेकिन मैं उन्हें गलत साबित करना चाहता हूं। मैं साबित करूंगा कि अभी तक उन्होंने मेरे जैसे फाइटर का सामना नहीं किया है।”
मिआडो जानते हैं कि इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा। एक हार ना केवल उनकी विनिंग स्ट्रीक को तोड़ देगी बल्कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप से भी दूर ले जाएगी।
फिलीपीनो स्टार इस खतरे को मोल लेने के लिए तैयार हैं क्योंकि वो दिखाना चाहते हैं कि उनका रेसलिंग डिफेंस स्ट्रॉवेट एथलीट्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।
मिआडो ने कहा:
“मैंने इस फाइट में खतरा मोल लिया है। वो अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं मैं मानता हूं कि ये जीत मुझे टॉप कंटेंडर्स में शामिल कर देगी। इसलिए मैं उन्हें किस्मत का धनी मानता हूं क्योंकि उन्हें जीत मिली तो वो रैंकिंग्स में प्रवेश कर सकते हैं। मगर मैंने ये खतरा इसलिए मोल लिया क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि डिविजन में मेरी स्थिति क्या है।
“टॉप-5 को देखने पर पता चला कि वहां अधिकांश ग्रैपलर्स मौजूद हैं। मंसूर भी एक हाई-लेवल के रेसलर हैं, जो मेरी कड़ी परीक्षा ले रहे होंगे। इसलिए इस मैच के परिणाम को लेकर मैं उत्साहित हूं।”
हालांकि एक हार मिआडो के लिए बहुत नुकसानदेह होगी, वहीं स्टॉपेज से आई जीत उन्हें ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ टाइटल शॉट दिला सकती है।
उन्होंने कहा:
“मैं यादगार तरीके से जीत दर्ज कर पाया तो जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ मैच प्राप्त कर सकता हूं। रैंकिंग्स को देखते हुए जैरेड ने टॉप-5 में सभी को हराया है। इसलिए मैं एक यादगार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं।”