रोडटंग से मॉय थाई ताज छीनने को बेताब हैं सुपरलैक – ‘अपने प्रतिद्वंदी को हल्के में नहीं लूंंगा’
शुक्रवार, 22 सितंबर को “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में “द आयरन मैन” रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना करेंगे। ये इस खेल के इतिहास की सबसे बड़ी फाइट्स में से एक होगी।
सुपरलैक बड़ी स्टेज पर परफॉर्म करने से अनजान नहीं हैं क्योंकि वो इस मैच में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उतरेंगे। एशियाई प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 34 में 2-स्पोर्ट चैंपियन बनकर अपने आप को दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक साबित कर देंगे।
भले ही किकबॉक्सिंग का ताज उनके सिर पर हो, लेकिन सुपरलैक ने अपने करियर की शुरुआत मॉय थाई से ही की थी और उन्हें इस युग के सबसे प्रतिभाशाली फाइटर्स में शुमार किया जाता है।
पूर्व 2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रोडटंग को हराकर अपनी विरासत को आगे लेकर जा सकते हैं।
#1 रैंक के कंटेंडर ने इस वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन मैच को लेकर कहा:
“मैं इस बेल्ट को किसी भी हाल में जीतना चाहता हूं क्योंकि मॉय थाई मेरे जीवन का हिस्सा है। मैंने अपना करियर मॉय थाई फाइटर के रूप में शुरु किया था। दो ONE Championship बेल्ट स्ट्राइकिंग की दुनिया में मेरी कामयाबी और प्रभाव को साबित कर देगी। इस वजह से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता हूं।
“मैं यहां सर्वश्रेष्ठ होना चाहता हूं। मैं अपने प्रतिद्वंदी को हल्के में नहीं लूंंगा क्योंकि रोडंटग अभी भी फ्लाइवेट डिविजन में नंबर एक हैं। मुझे उन्हें हराने और उनका स्थान लेने के लिए सब कुछ झोंकना होगा।”
दुनिया भर के फैंस काफी लंबे समय से सुपरलैक बनाम रोडटंग के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और अब उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है।
Kiatmoo9 Gym के प्रतिनिधि इस मुकाबले को लेकर बने हाइप से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो अपने हमवतन प्रतिद्वंदी के साथ मिलकर शानदार मुकाबला पेश करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं इस फाइट को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। चाहे मुझे हार मिले या जीत और मुझे नॉकआउट होना पड़े या खुद नॉकआउट होऊं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे याद करें कि उन्होंने मैच में अपना सब कुछ लगा दिया था।
“मैं हर फाइट में जी-जान लगा देता हूं। लेकिन ये फाइट बहुत खास है क्योंकि ये वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट है और मेरा दृढ़ निश्चय सौ फीसदी ऊपर चला जाता है।”
सुपरलैक: ‘आप पहली बार रोडटंग को पीछे की ओर जाते देख सकते हैं’
सुपरलैक कियातमू9 और रोडटंग जित्मुआंगनोन के बीच होने वाला ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच दो अलग स्टाइल्स की भिड़ंत है।
दोनों ने खुद को टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स के रूप में खुद को साबित किया है और कामयाबी हासिल करने के लिए अलग-अलग लेकिन प्रभावशाली तरीके अपनाए हैं।
सुपरलैक को मुख्य रूप से किक्स का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले तो वहीं रोडटंग को सभी तरह के अटैक करने वाले फाइटर के रूप में जाना जाता है। दोनों फाइटर्स समय आने पर अपने खेल को बखूबी बदलने की काबिलियत रखते हैं:
“रोडटंग की कई सारी ताकत हैं। वो मजबूत और आक्रामक हैं। मैंने उनकी कमजोरी ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन ऐसा कर नहीं पाया। मेरे हिसाब से उनकी कुछ कमजोरियां जरूर होंगी, लेकिन मैं अभी कुछ नहीं बता सकता। ये रिंग में ही पता चलेगा।
“मैंने सोशल मीडिया पर काफी सारे कमेंट देखे, जिसमें लोग बोल रहे थे कि रोडटंग को बढ़त मिल सकती है क्योंकि हम छोटे ग्लव्स का इस्तेमाल करेंगे और वो हेवीवेट हिटर हैं। मेरे नजरिए से, हमारे पास नॉकआउट करने या होने का 50-50 चांस है। मैं अब भी मानता हूं कि मेरे पंच उनसे कमजोर नहीं हैं।
“फैंस मुझे रोडटंग की तरफ आते और पहली बार रोडटंग को पीछे की ओर जाते देख सकते हैं।”
एक और दिलचस्प चीज होगी कि किसमें ज्यादा सहनशीलता होगी।
रोडटंग की ठोड़ी उनकी सबसे बड़ी विशेषता है, लेकिन सुपरलैक को उनके लंबे और यादगार करियर में कोई फिनिश नहीं कर पाया है। इसके अलावा “द किकिंग मशीन” पहले के मुकाबला अपनी फिनिशिंग पावर को बढ़ा चुके हैं। उन्होंने अपनी पिछली तीन फाइट्स में नॉकआउट से जीत हासिल की हैं।
वहीं “द आयरन मैन” को अपनी ताकत और लचीलेपन के लिए जाना जाता है। सुपरलैक का मानना है कि फाइट नाइट में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं।
उन्होंने बताया:
“भले ही आपकी ठोड़ी लोहे जितनी मजबूत हो, आप नॉकडाउन हो सकते हैं। ये बात निर्भर करती है कि आप कितने मजबूत हैं और आप में कितना जिगर है।
“मैं पहले कभी नॉकआउट नहीं हुआ हूं। देखते हैं कि वो मुझे कितनी ताकत से हिट कर पाएंगे और मैं उन्हें झेल पाऊंगा या नहीं।”