जेनेट टॉड का लक्ष्य ONE Fight Night 20 में किकबॉक्सिंग बेल्ट के साथ रिटायर होना – ‘शीर्ष पर रहकर करियर का अंत करना चाहती हूं’
जेनेट “JT” टॉड अपने शानदार स्ट्राइकिंग करियर का अंत ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja के मेन इवेंट में धमाकेदार तरीके से करना चाहती हैं।
अमेरिकी स्टार का सामना रिटायरमेंट मैच में “द क्वीन” फेटजीजा से ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में होगा और वो जीत के लिए प्रतिबद्ध लग रही हैं।
ऐसा करने के लिए टॉड को सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान और अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के लिए एकाग्रता बनाकर रखनी होगी।
38 वर्षीय स्टार ने onefc.com को इस मैच के बारे में बताया:
“मेरा पूरा ध्यान इस फाइट पर लगा हुआ है। मेरे लिए ध्यान लगाना आसान है क्योंकि मैं रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रही। मेरी इकलौती कोशिश अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करने पर है।
“मैं शीर्ष पर रहकर करियर का अंत करना चाहती हूं। मैं एटमवेट बेल्ट को कामयाबी के साथ डिफेंड करने वाली डिविजन की पहली महिला फाइटर बनना चाहती हूं और ये दिखाऊंगी कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है।”
टॉड अगर टॉप पर बने रहने में कामयाब रहीं तो क्या पता उन्हें आगे फिर मुकाबला करने की इच्छा हो। हालांकि, मौजूदा एटमवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन इसे अपने लिए विकल्प नहीं मानतीं।
उन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई दोनों में कामयाबी हासिल की है और करियर के इस पड़ाव पर सिर्फ खुशियां हासिल करना चाहती हैं।
“JT” ने बताया:
“मैंने फैसला कर लिया है। और जब मैं कोई फैसला कर लेती हूं तो उसके साथ रहती हूं।
“ONE Championship ने मुझे ऐसा कुछ हासिल करने का मौका दिया है, जो मैंने कभी हासिल करने का सोचा भी नहीं था। मुझे बेहद कम समय में काफी कुछ करने का मौका मिला है और अच्छे दोस्त मिले हैं, लेकिन इस फाइट के बाद मैं करियर के अगले पड़ाव के लिए तैयार हूं।
“मैं परिवार शुरु करना चाहती हूं। मेरी उम्र होती जा रही है। मैं जीवन के उस हिस्सा को भी जीना चाहती हूं।”
जेनेट टॉड ने धमाकेदार एक्शन का वादा किया
जेनेट टॉड को करियर के आखिरी मैच में बेहद कठिन चुनौती मिली है। उनका सामना ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में थाई सनसनी “द क्वीन” फेटजीजा से होगा।
“द क्वीन” ने पिछले साल ONE Friday Fights इवेंट सीरीज से अपने ONE करियर की शुरुआत कर लगातार चार विरोधियों को नॉकआउट किया।
उसके बाद उन्होंने दिसंबर में यूएस प्राइमटाइम इवेंट के दौरान महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन को हराकर अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट पर कब्जा किया। टॉड जानती हैं कि उनकी प्रतिद्वंदी बहुत मजबूत हैं, लेकिन उन्हें फेटजीजा के खेल में कुछ खामियां नजर आ रही हैं:
“उनके हाथ भारी-भरकम हैं और बॉक्सिंग पर ज्यादा निर्भर रहती हैं। ऐसे में मुझे कोई हैरानी नहीं है कि उन्होंने अनीसा के खिलाफ फाइट में अच्छा प्रदर्शन किया।
“मेरा मानना है कि उनकी ताकत बॉक्सिंग और हेड मूवमेंट है। उन्होंने ONE Championship की फाइट्स में इस बात का परिचय दिया है। लेकिन जिस तरह वो पंच लगाती हैं, वो उनकी कमजोरी है।”
फेटजीजा को लगातार दबाव बनाने और घातक ताकत के लिए जाना जाता है, लेकिन टॉड ने अपने करियर में टॉप स्ट्राइकर्स का सामना किया और जीत भी हासिल की हैं।
बैंकॉक में होने वाले मैच को लेकर टॉड ने कहा:
“फेटजीजा लगातार आगे बढ़ती हैं और आक्रामक हैं। मैंने पहले भी ऐसी फाइटर्स का सामना किया है। इस वजह से ये एक्शन से भरपूर मुकाबला होगा। मैं आगे बढ़कर दबाव बनाने के लिए तैयार हूं और कई अलग स्किल्स पर काम कर रही हूं।
“मेरे सामने जो कुछ आएगा, उसके लिए तैयार हूं। अंत में मेरा हाथ उठेगा और बेल्ट मेरे कंधों पर होगी।”