स्मिला संडेल को हराकर 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ – ‘मैं इतिहास रचना चाहती हूं’
मौजूदा ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ इतिहास रचने के मौके को खाली छोड़ने वाली एथलीट्स में से एक नहीं हैं।
30 सितंबर को आने वाले ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में ब्राजीलियाई एथलीट एक डिविजन ऊपर आकर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला “द हरिकेन” संडेल को चैलेंज करेंगी।
रोड्रीगेज़ इस मैच को जीतने के साथ 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकती हैं। वो 18 वर्षीय स्वीडिश एथलीट को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
हालांकि उनकी लंबाई संडेल से कम है, लेकिन 25 वर्षीय एथलीट जानती हैं कि ऐसे अवसर उन्हें रोज-रोज नहीं मिलने वाले।
रोड्रीगेज़ ने onefc.com पर चर्चा करते हुए कहा:
“मैं एक डिविजन ऊपर इसलिए आ रही हूं क्योंकि मैं इस खास अवसर को खाली नहीं जाने देना चाहती थी। मैं 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहती हूं।
“मैं इस मौके के मिलने से खुश हूं। मुझे लगता है कि संडेल एक अच्छी फाइटर हैं, युवा हैं और अपने डिविजन पर वर्चस्व कायम कर रही हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन मैं बेल्ट जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
हालांकि रोड्रीगेज़ मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं और प्रोमोशन में अपराजित भी हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों का मानना है कि वो एक डिविजन ऊपर आकर संडेल के रूप में एक खतरनाक स्ट्राइकर को नहीं हरा पाएंगी।
मगर ब्राजीलियाई एथलीट की नज़र में लोगों का यही संदेह उन्हें ज्यादा मेहनत करने और 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।
रोड्रीगेज़ ने कहा:
“2 बेल्ट्स जीतना मेरा सपना रहा है और अब इसे पूरा करना चाहती हूं। मेरा लक्ष्य इतिहास रचना है। मैं खुद की परीक्षा लेना चाहती हूं और मैं जानती हूं कि मैं इस चुनौती को पार कर पाऊंगी।
“मगर लोगों का मुझपर विश्वास ना होना मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित कर रहा है। मैं उन सबको दिखाने वाली हूं कि मेहनत के जरिए सब कुछ हासिल किया जा सकता है। मैंने इतिहास रचने के लिए इस फाइट को स्वीकार किया है और अपनी प्रतिबद्धता से सबको अवगत कराने वाली हूं।”
रोड्रीगेज़ को संडेल के साथ ‘जंग’ की उम्मीद
इतिहास रचने की बात करना और असल में ऐसा करके दिखाने में बड़ा अंतर है।
इस बात को ध्यान में रखकर एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने स्मिला संडेल के गेम को करीब से परखा है। वो जानती हैं कि संडेल शारीरिक रूप से बहुत तगड़ी हैं और फ्रंट-फुट पर आकर आक्रामक तरीके से पंचिंग कॉम्बिनेशंस और नी स्ट्राइक्स लगाती हैं।
मगर ब्राजीलियाई एथलीट का गेम भी उतना ही आक्रामक है। इसलिए वो मानती हैं कि संडेल के खिलाफ उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बहुत खतरनाक एक्शन से भरपूर रहने वाला है।
रोड्रीगेज़ ने कहा:
“उन्हें आक्रामक अंदाज में फ्रंट-फुट पर रहकर अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाना पसंद है। मगर मुझे भी फ्रंट-फुट स्टाइल पसंद है। वो अपनी लंबाई का फायदा उठाकर बॉक्सिंग अटैक करना और नी स्ट्राइक्स से फायदा उठाना जानती हैं। उनका यही स्टाइल अन्य फाइटर्स के लिए मुश्किल पैदा करता है। वो सही तरीके से अपने गेम पर अमल करती हैं। मुझे उनका फाइटिंग स्टाइल पसंद है, लेकिन उनके बॉडी साइज़ को लेकर मुझे कोई घबराहट नहीं हो रही।
“मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूं और जानती हूं कि हमारे स्टाइल्स की भिड़ंत इस मैच को एक ‘जंग’ बनाने वाली है।
रोड्रीगेज़ एक तरफ संडेल की स्किल्स का सम्मान करती हैं, लेकिन वो ये भी मानती हैं कि उन्हें कई चीज़ें फायदा दिला सकती हैं।
उन्हें इस खेल का बहुत ज्ञान है और स्ट्राइकिंग गेम बहुत अच्छा है, जिसकी मदद से उन्होंने स्टैम्प फेयरटेक्स और जेनेट टॉड को ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में मात दी थी।
30 सितंबर को रोड्रीगेज़ का लक्ष्य नॉकआउट फिनिश हासिल करना होगा। अगर फिनिश नहीं आया तो भी वो इस मैच के यादगार रहने की उम्मीद कर रही हैं:
“मैं मानती हूं कि मेरे मूव्स ज्यादा चतुराई भरे और सटीक होते हैं और मैं मॉय थाई में बेहतर हूं। मगर संडेल की लंबाई के कारण उन्हें नॉकआउट करना आसान नहीं होगा। उन्हें नॉकआउट करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
“मेरा लक्ष्य इस फाइट में उन्हें नॉकआउट करने का होगा। मैं मैच को लेकर उत्साहित हूं और मानती हूं कि ये इवेंट के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक साबित होगा।”