सिटीचाई का मानना है कि शैडो के खिलाफ फाइट में अनुभव मायने रखेगा – ‘खुद को उभरते हुए स्टार के खिलाफ परखना चाहता हूं’
मशहूर थाई सुपरस्टार सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग नई पीढ़ी के फाइटर्स से भिड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो उनके रास्ते की सीढ़ी मात्र नहीं बनना चाहते।
20 दिसंबर को अनुभवी दिग्गज का सामना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 92 में 24 वर्षीय शैडो सिंघा माविन से एक अहम फेदरवेट मॉय थाई मैच में होगा।
तीन रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने की दहलीज़ पर हैं और वो जानते हैं कि युवा सनसनी के खिलाफ उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है।
“किलर किड” ने onefc.com को बताया:
“मैंने ये फाइट स्वीकार की क्योंकि मैं खुद को उभरते हुए स्टार के खिलाफ परखना चाहता हूं। मैं साबित करना चाहता हूं कि मेरी स्किल्स अब भी बरकरार हैं। ये बड़ा चैलेंज है तो मैंने फाइट का ऑफर स्वीकार किया।”
बिल्कुल, शैडो एक बहुत ही कठिन चुनौती पेश कर रहे हैं।
वो इस मुकाबले में तीन मैचों के जीत के सिलसिले को साथ लिए उतरेंगे, जिसमें उनकी मोहम्मद सियासरानी पर जीत शामिल है और ये सिटीचाई को हराने वाले आखिरी शख्स भी थे।
33 वर्षीय सिटीचाई अपने अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका मानना है कि 169 प्रोफेशनल फाइट्स का अनुभव युवा स्टार के लिए बहुत अधिक साबित होगा:
“मैं बहुत उत्साहित हुआ, जब मुझे पता चला कि मैं शैडो से फाइट करने जा रहा हूं। मैं उनसे फाइट कर बहुत खुश हूं। वो बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। वो एक शानदार फाइटर हैं। मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं अपने अनुभव का अच्छा उपयोग कर सकता हूं।”
सिटीचाई मानते हैं कि Singha Mawynn टीम के प्रतिनिधि को शारीरिक तौर पर जरूर बढ़त होगी, फिर चाहे वो स्टैमिना हो या फिर ताकत।
फिर भी आठ बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को आत्मविश्वास है कि वो इवेंट वाली रात तेज फाइटर साबित होंगे।
“किलर किड” ने बताया:
“मुझे लगता है कि उनकी सहनशक्ति ज्यादा है और उनके हथियार मुझसे ज्यादा ताकतवर हैं, लेकिन मैं उनसे तेज रहूंगा। वो धीमे हो सकते हैं, लेकिन वो मजबूत, तगड़े और आक्रामक होते हैं। मैं अपने अनुभव और स्पीड के दम पर फाइट करूंगा।
“मेरा अनुभव मेरे लिए बढ़त रहेगा। मैंने उनसे ज्यादा अलग तरह के विरोधियों का सामना किया है। वो हाल ही में आए हैं। मेरी मूवमेंट उनसे ज्यादा तेज रहेगी क्योंकि मैं लंबे समय से फाइट कर रहा हूं। ये बात मुझे उन पर बढ़त दिलाएगी।”
सिटीचाई: ‘मॉय थाई मेरे खून में है’
भले ही सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को उच्च स्तर की किकबॉक्सिंग का बहुत लंबा अनुभव है और इसने उनकी स्पीड में सुधार किया है, लेकिन काफी फैंस को अब भी लग रहा है कि क्या उनमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से भिड़ने का दमखम बाकी है।
कई बार के Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “किलर किड” ने सितंबर 2023 के बाद से मॉय थाई में मुकाबला नहीं किया है।
उन्होंने कहा:
“काफी लोगों को लग सकता है कि मैं सिर्फ किकबॉक्सिंग में अच्छा हूं, लेकिन मेरी परवरिश मॉय थाई के इर्द-गिर्द हुई है। मैं अपनी पूरी जिंदगी एक मॉय थाई फाइटर रहा हूं। मैं मॉय थाई की तकनीकों को किकबॉक्सिंग के साथ मिलाता हूं।
“दरअसल, मॉय थाई मेरा मुख्य खेल है। लेकिन जब मैं किकबॉक्सिंग में गया तो वहां कुछ हथियारों को इस्तेमाल नहीं कर सका। मॉय थाई हमेशा से मेरी रगों में रही है तो मुझे ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है।”
अंत में सिटीचाई ने कहा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका सामना शैडो सिंघा माविन से किकबॉक्सिंग में हो रहा है या फिर मॉय थाई में:
“ये बात सच है कि मुझे किकबॉक्सिंग का लंबा अनुभव है, लेकिन मॉय थाई मेरे खून में है। दोनों के नियम ज्यादा अलग नहीं हैं। मैं उनसे फाइट के लिए तैयार हूं, चाहे नियम कोई भी हों।”