मॉय थाई पर फोकस करने वाले रोडटंग ने बताई भविष्य की योजना – “मैं पहले ग्रां प्री जीतना चाहता हूं”
मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन फिर से सर्कल में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में जब ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की घोषणा हुई तो उनका जोश से भर जाना लाज़िमी था।
ये टूर्नामेंट 20 मई को क्वार्टर फाइनल राउंड के साथ शुरू होगा, जिसमें “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” के सबसे शानदार एथलीट्स शामिल होंगे और उसमें ये थाई मेगास्टार भी शामिल हैं।
शानदार चुनौती पसंद करने वाले रोडटंग मुकाबले में किसी का भी सामना करने को तैयार हैं और इसलिए प्रतिष्ठित वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट पर कब्जा जमाने से अच्छा उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता है।
ONE Championship के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में “द आयरन मैन” ने कहा:
“अभी मैं अपना ध्यान मॉय थाई पर लगाऊंगा क्योंकि पहले मैं वर्ल्ड ग्रां प्री जीतना चाहता हूं।”
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल राउंड में रोडटंग का सामना शानदार ब्रिटिश एथलीट जैकब स्मिथ से होगा, जिनका मुकाबला वर्तमान फ्लाइवेट किंग के साथ अप्रैल 2021 में “ONE on TNT I” के लिए तय किया गया था।
संगठन की ऑल स्ट्राइकिंग लीग ONE Super Series में शानदार 10-0 के रिकॉर्ड के साथ थाई एथलीट वर्ल्ड ग्रां प्री में मिल रहे मौके को लेकर विश्वास से भरे हुए हैं।
लेकिन जैसा कहा जा रहा है कि रोडटंग टूर्नामेंट के बाद अपने दूसरे लक्ष्यों पर ध्यान लगाएंगे।
“मेरी योजना ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को चुनौती देने की है। फिर चाहे मैं सफल रहूं या ना रहूं। मैं इन दोनों खिताब को छोड़कर MMA में बिना हिचक जाना और आगे बढ़ना चाहता हूं।”
रोडटंग ने onefc.com को बताया
क्या रोडटंग मिक्स्ड रूल्स फाइट में जैरेड ब्रूक्स का सामना करने वाले हैं?
रोडटंग जित्मुआंगनोन भले ही ONE Championship में दूसरे खिताब जीतने पर अपना ज्यादा ध्यान लगा रहे हों, लेकिन वो अपनी स्किल्स को एक और हाइब्रिड बाउट में जरूर परखना चाहेंगे।
पिछले महीने ONE X: ग्रैंड फिनाले में स्ट्राइकिंग एथलीट का मुकाबला 12 बार के फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन से प्रोमोशन की पहली स्पेशल रूल्स सुपर फाइट में हुआ था, जिसमें बारी-बारी से मॉय थाई और MMA के रूल्स एक के बाद एक राउंड में लागू हुए थे।
हालांकि, इस मुकाबले के दूसरे राउंड (जो कि MMA रूल्स का था) में जॉनसन ने उनको रीयर-नेकेड चोक लगाकर हार की तरफ ढकेल दिया था, लेकिन इससे उन्हें बहुत कीमती अनुभव सीखने को मिला था। ऐसे में अगर भविष्य में इस तरह का कोई मुकाबला होता है तो ये अनुभव उनके काम आएगा।
इन दोनों के धमाकेदार मुकाबले के बाद कई सारे मॉय थाई फाइटर कई मौकों पर अपने विरोधियों को इस तरह के मुकाबले की चुनौती दे चुके हैं और इसी तरह MMA स्टार्स ने भी अपने दिलचस्पी वाले मिक्स्ड रूल्स वाले मुकाबलों के लिए जाहिर की थी।
2 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर जैरेड ब्रूक्स भी उन MMA स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। यहां तक कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने “द आयरन मैन” को स्पेशल रूल्स सुपर फाइट के लिए चुनौती भी दी थी।
रोडटंग इस चुनौती को स्वीकार तो करना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी शामिल हैं।
“अगर उन्हें लगता है कि ये मुकाबला सही रहेगा तो मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ये मुकाबला दोनों ओर से साफ-सुथरा रहना चाहिए।
“ये चाट्री सिटयोटोंग और ONE पर निर्भर करेगा कि क्या ऐसा मुकाबला अच्छा रहेगा। साथ ही ये भी देखना होगा कि क्या भार वर्ग सही रहेगा क्योंकि हम दोनों अलग वेट क्लास में हैं।”
रोडटंग ने onefc.com को बताया
अगर सब सही रहा तो भविष्य में इन दोनों एथलीट्स का मुकाबला हो सकता है।
हालांकि, पहले रोडटंग को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में अपने मुकाबले पूरे करने होंगे।
जहां तक ब्रूक्स की बात है तो टॉप रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने के साथ मुकाबले की तरीख तय हो चुकी है। इन दोनों का मुकाबला शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic के ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच में होगा।