स्टैम्प मानती हैं कि मेक्सेन के साथ मिक्स्ड रूल्स फाइट उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगी
स्टैम्प फेयरटेक्स खुद को बेस्ट मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक बता सकती हैं, लेकिन वो 2023 में भी सफलता की राह पर आगे बढ़ते रहना चाहती हैं।
वो पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन, ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन बन चुकी हैं और अब उभरती हुई MMA स्टार हैं। 25 वर्षीय थाई एथलीट अब शनिवार, 14 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।
स्टैम्प का सामना ONE की सबसे पहली विमेंस मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट में किकबॉक्सिंग आइकॉन अनीसा मेक्सेन से होगा और वो इम्पैक्ट एरीना में इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतकर 2023 की शुरुआत अपने लिए धमाकेदार अंदाज में करना चाहती हैं।
एटमवेट स्टार ने कहा:
“मेरे नए साल की शुरुआत मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट से होगी। अब मेरे पास इतिहास रचने और अपनी विरासत कायम करने का मौका होगा।”
इस नियम के तहत पहली फाइट मार्च 2022 में हुए ONE X में डिमिट्रियस जॉनसन और रोडटंग जित्मुआंगनोन के बीच हुई थी, जहां दोनों टैलेंटेड फाइटर्स ने कॉम्बैट खेल जगत में तहलका मचा दिया था।
उस मैच को देखकर स्टैम्प के अंदर भी एक जुनून पैदा हुआ, जिसके कारण उनकी इस तरह की फाइट के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है।
हालांकि स्टैम्प एक मिक्स्ड रूल्स बाउट मिलने से चौंक उठी थीं, लेकिन अब वो एक नए तरीके के मैच में खुद को परखने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा:
“मेरी एंजेला ली के साथ फाइट उसी दिन हुई थी, जब रोडटंग का सामना डिमिट्रियस जॉनसन से हुआ था। चाट्री सिटयोटोंग मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा कि मैं इस तरह की स्पेशल फाइट का हिस्सा बनना चाहूंगी। मेरी मांग को अब पूरा कर दिया गया है। ये मेरे लिए एक नई चुनौती के समान है, जिससे मैं खुद को ज्यादा बेहतर बना पाऊंगी।
“जब मुझे ऑफर मिला तो मैं सामान्य तरीके से ट्रेनिंग कर रही थी। मेरे मैनेजर ने आकर कहा, ‘आपको मेक्सेन के साथ MMA और मॉय थाई नियमों वाली स्पेशल फाइट करनी है।’ मैंने जवाब में कहा, ‘क्या ये सच है?’
“मैं ये खबर सुनकर बहुत उत्साहित हो उठी क्योंकि ये मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फाइट्स में से एक है। वहीं इससे मेरे फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ेगी।”
अपने होमक्राउड के सामने फाइट करने को उत्साहित हैं स्टैम्प फेयरटेक्स
स्टैम्प फेयरटेक्स और अनीसा मेक्सेन के बीच चाहे ONE के इतिहास की पहली मिक्स्ड रूल्स बाउट हो रही हो, लेकिन एक अन्य कारण से भी थाई एथलीट को अच्छा करने की प्रेरणा मिल रही है।
14 जनवरी को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन अगस्त 2020 के बाद पहली बार अपने होमक्राउड के सामने फाइट कर रही होंगी।
उन्होंने कहा:
“मेरे लिए ये बड़ी चुनौती है और देखना चाहती हूं कि क्या मैं उन्हें नॉकआउट या सबमिशन से हरा सकती हूं। वहीं ये मैच थाईलैंड में हो रहा होगा।
“मैं दबाव में हूं, लेकिन बहुत खुश भी हूं। मैं खुश इसलिए हूं क्योंकि मैं अपने परिवार, टीम मेंबर्स और थाई फैंस के सामने फाइट करने वाली हूं। दूसरी ओर, इसके कारण मेरे कंधों पर दबाव भी है क्योंकि मेरा सामना एक कठिन प्रतिद्वंदी से हो रहा है।
“मगर मुझे लगता है कि दबाव में होना मेरे लिए सही है क्योंकि इससे मेरे अंदर जीत के लिए प्रतिबद्धता बढ़ रही है।”