डिमिट्रियस जॉनसन से तारीफ सुनने पर बहुत खुश हैं जैरेड ब्रूक्स
जैरेड ब्रूक्स ने ONE Championship में तहलका मचा दिया है। उनके पहले 2 मैचों ने फैंस और मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट्स को खासा प्रभावित किया है।
#2 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर ने MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि “द मंकी गॉड” इस डिविजन के नए वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।
अब ब्रूक्स के पास शुक्रवार, 22 अप्रैल को होने वाले इवेंट ONE: Eersel vs. Sadikovic में #1 रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने को हराकर वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करने का मौका होगा।
सिंगापुर में हो रहे इस मैच से पूर्व 28 वर्षीय स्टार ने कहा कि 12 बार के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन की ओर से अपनी तारीफ सुनने से वो बहुत प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं।
“मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। आप दुनिया के सबसे महानतम डिमिट्रियस जॉनसन की बात कर रहे हैं।
“मैं उन्हें अपने हाई स्कूल के दिनों से अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानता आया हूं और उन्हें देखने के बाद ही मेरे अंदर फाइटिंग का जुनून पैदा हुआ था। उनके जैसा बनना मेरा सपना रहा है।”
डिमिट्रियस जॉनसन से मिली तारीफ पर जैरेड ब्रूक्स की प्रतिक्रिया
करीब 2 दशकों तक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के टॉप पर बने रहने के दौरान जॉनसन 2014 में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके थे, जब ब्रूक्स ने प्रोफेशनल डेब्यू किया था।
“द मंकी गॉड” ने अमेरिकी लैजेंड के करियर को करीब से फॉलो किया है। उन्होंने ONE X में जॉनसन की रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ जीत को भी करीब से देखा। एक पूर्व रेसलर होने के चलते वो अपने और जॉनसन के स्टाइल में काफी समानताएं देखते हैं।
ONE Championship से ब्रूक्स ने कहा:
“मैं हमेशा जॉनसन जैसा बनना चाहता था और एक एथलीट के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।”
बोकांग मासूनयाने पर जीत दर्ज कर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं जैरेड ब्रूक्स
लिटो आदिवांग और हिरोबा मिनोवा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद #2 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर जैरेड ब्रूक्स अब 22 अप्रैल को #1 रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने पर जीत दर्ज कर टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं।
उनकी भिड़ंत को ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर कहा जा रहा है, जिसके विजेता को जोशुआ पैचीओ के खिलाफ स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
ब्रूक्स का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन मासूनयाने की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा। मासूनयाने अभी तक अपराजित रहे हैं और ONE में लगातार 2 बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं।
इसके बावजूद “द मंकी गॉड” को डिविजन के टॉप कंटेंडर की चुनौती का कोई डर नहीं लग रहा है।
उन्होंने ONE Championship से कहा:
“मुझे लगता है कि मैं इस डिविजन का बेस्ट फाइटर हूं, लेकिन आपको अपनी बातों को सच भी साबित करके दिखाना होता है। मैं अभी से सोच पा रहा हूं कि मासूनयाने के खिलाफ मैच में मुझे ही जीत मिलने वाली है।”