किकबॉक्सिंग दिग्गज सिटीचाई लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी को लेकर उत्साहित – ‘मैं मॉय थाई के सभी हथियारों के साथ रिंग में उतरूंगा’
दुनिया भर के फाइटर्स के लिए लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम बहुत खास जगह है और ऐसा ही किकबॉक्सिंग दिग्गज सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग का भी मानना है।
इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में 2014 में पहली बार मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतकर “किलर किड” ने अपना नाम बनाया था। अब वो 23 जून को ONE Friday Fights 22 की फेदरवेट मॉय थाई बाउट में एडी अबासोलो का सामना करने के लिए फिर से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक लौट आए हैं।
भले ही ग्लोबल किकबॉक्सिंग में सिटीचाई का दबदबा रहा हो, लेकिन वो करीब एक दशक बाद दूसरी मॉय थाई बाउट करने जा रहे हैं। ऐसे में वो खतरनाक अमेरिकी फाइटर से भिड़ने का और इंतजार नहीं कर सकते।
असलियत में, “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” सीखने के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक उनकी पहचान किकबॉक्सिंग के दिग्गज फाइटर के रूप में ही रही, लेकिन लुम्पिनी के फैंस के बीच मुकाबला करने की उनकी चाहत कभी कम नहीं हुई।
उन्होंने बताया:
“मैं जब छोटा था, तभी से मेरा सपना था कि लुम्पिनी में वर्ल्ड चैंपियन बनूं। मैंने जब वहां पहली बार खिताब जीता तो वो पल मेरे लिए बहुत खुशनुमा था। मुझे लगता है कि हर थाई फाइटर की यही तमन्ना होती है।
“मुझे लुम्पिनी स्टेडियम में मुकाबला किए हुए 9 साल हो चुके हैं। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मुझे वहां फिर से वापस आने का मौका मिलेगा, लेकिन ONE Lumpinee ने मौका दे दिया। मैं बेहद खुश हूं कि इस स्टेडियम में फिर से फाइट कर सकता हूं।
“मैं सच में उत्साहित हूं। अब रिंग में जाने का मैं और इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि मुझे फैंस को अपनी स्किल्स दिखानी हैं, जो लंबे वक्त से इस पल का इंतजार कर रहे थे। ये मेरी घर वापसी वाली फाइट है, जिसे जीतने के लिए मैं पूरी जान लगा दूंगा।”
इस साल जनवरी से लगातार लुम्पिनी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे धमाकेदार ONE Friday Fights के शो देखकर सिटीचाई और भी ज्यादा प्रेरित हो गए।
“किलर किड” ने पूरे उत्साह के साथ हर सप्ताह आयोजित होने वाले इवेंट देखे और इस नॉन-स्टॉप एक्शन ने उन्हें अपने फैंस के सामने मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया।
हालांकि, वो इसे सिर्फ दर्शकों के मनोरंजन के लिहाज से नहीं देखते हैं। वो जानते हैं कि ONE के द्वारा शुरू की गई ये नई सीरीज फाइटर्स की जिंदगी बदल रही है।
सिटीचाई ने कहा:
“मैं हर हफ्ते ONE Lumpinee देखता हूं। मैं अपने साथी फाइटर्स को वहां पर बेहतर प्रदर्शन करता देख बहुत खुश होता हूं। मैं सच में चाहता था कि लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करूं। आमतौर पर, मैं विदेश में ही फाइट करता हूं। इस वजह से मैं थाई फैंस की भीड़ के बीच जोश से भरे उनके शोर का अनुभव करना चाहता हूं।
“मेरी नज़र में इस खेल के लिए ONE Friday Fights एक अच्छी पहल है क्योंकि थाईलैंड में एथलीट्स अन्य इवेंट्स की तुलना में इसमें ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
“मैं कई फाइटर्स को देख सकता हूं, जो ONE Lumpinee में प्रतिस्पर्धा कर अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। बहुत से गरीब एथलीट्स इसके जरिए अपने परिवार का पेट भर पा रहे हैं। मेरी ऊपरवाले से दुआ है कि ये ऐसे ही आगे बढ़ता रहे।”
सिटीचाई को मॉय थाई में अबासोलो के खिलाफ शानदार वापसी की उम्मीद
इस शुक्रवार सिटीचाई लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी के अलावा एडी अबासोलो के खिलाफ मॉय थाई मुकाबले में भी लौट रहे हैं।
हालांकि, सिटीचाई ने साल 2021 में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ देर से मिली मॉय थाई मैच की चुनौती के बावजूद जीत दर्ज की थी। हालांकि, ये एक दुर्लभ पल था क्योंकि वो पिछले एक दशक से किकबॉक्सिंग में अपने स्टाइल को बेहतर करने में लगे थे।
उन्हें ये बिल्कुल नहीं लगता कि “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” की ओर फिर से रुख करना मुश्किल होगा। ऐसे में वो अपने सभी तरह के हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं।
“किलर किड” ने कहाः
“मैं पिछले 9 साल से किकबॉक्सिंग पर ही ध्यान केंद्रित करता आ रहा हूं। मुझे अपने राष्ट्रीय खेल में वापस लौटकर अच्छा लग रहा है। मुझे इस ओर खुद को ज्यादा नहीं ढालना पड़ा क्योंकि मैं बचपन से ही मॉय थाई की ट्रेनिंग ले रहा हूं।
“मुझे इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि मैं नियमित रूप से जिम में मॉय थाई की ट्रेनिंग करता रहता हूं। मेरे लिए किकबॉक्सिंग ही मॉय थाई की तरह है। बस, मॉय थाई के कुछ हथियारों को किकबॉक्सिंग में इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं है।
“मैं सभी फैंस का मनोरंजन करने के लिए मॉय थाई के सभी हथियारों के साथ रिंग में उतरूंगा।”
जहां तक एडी अबासोलो की बात है, सिटीचाई जानते हैं कि अमेरिकी फाइटर कुछ खास तरह की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके लिए वो तैयार ना हों।
Sitsongpeenong जिम के प्रतिनिधि को लगता है कि वो उन खतरों से बच निकलने का रास्ता आसानी से ढूंढ लेंगे, जो “सिल्की स्मूद” उनके घरेलू दर्शकों के सामने पैदा करने वाले हैं।
उन्होंने कहाः
“एडी एक अच्छे फाइटर हैं। उनके पास खतरनाक रिवर्स एल्बो है। मुझे उनकी एल्बो पर पैनी नज़र रखनी होगी। मैं उन्हें बेअसर करने का रास्ता पता लगाऊंगा। उनकी कमज़ोरी ये है कि वो अब भी इतने मजबूत नहीं हैं। मुझे लगता है कि मैं उनसे ज्यादा सख्त हूं।
“इसमें कोई शक नहीं कि मैं उन्हें फिनिश करना चाहूंगा, लेकिन इसके लिए मैं कोई लापरवाही नहीं कर सकता क्योंकि मेरे विरोधी बहुत चालाक हैं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उन्हें ज़रूर फिनिश कर दूंगा।”