‘रग रग’ ओमार केन ने ONE Fight Night 23 में बाउचर केचप को नॉकआउट करने की योजना बनाई – ‘मैं इस आदमी को तबाह कर दूंगा’
इससे पहले कि वो इस साल के अंत में ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए 3-डिविजन किंग एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को चुनौती दें, “रग रग” ओमार केन एक अधूरे काम को निपटाना चाहते हैं।
सेनेगली सनसनी शनिवार, 6 जुलाई को ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov के एक हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में अपने देश के हमवतन एथलीट बाउचर केचप का सामना करेंगे।
“रग रग” इस आगामी मुकाबले को नवंबर में ONE 169: Atlanta में मालिकिन के साथ अपने निर्धारित वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले अपनी फॉर्म बनाने के तरीके के रूप में देख रहे हैं।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फैंस का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक “रग रग” ने कहा:
“मैं प्रदर्शन करने का मौका पाकर उत्साहित हूं। मैं फिट हूं, मैं चोटिल नहीं हूं और मैं किसी को चोट पहुंचाने के लिए तैयार हूं।
“मेरी बड़ी फाइट वर्ल्ड टाइटल के लिए है, लेकिन मैं दर्शकों की दहाड़ सुनना चाहता था इसलिए ये सबसे अच्छा विकल्प था। मुझे इस आदमी को तबाह करना है।”
केचप सेनेगल के रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, जहां केन ने बहुत कामयाबी हासिल की है। और “रग रग” की तरह 34 वर्षीय दिग्गज भी अपनी मातृभूमि में एक लोकप्रिय हस्ती हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों एथलीट लंबे समय से टकराव की राह पर हैं और यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच कई बार तीखी नोक-झोंक हुई है। हालांकि, केन उन्हें एक दावेदार के रूप में देखते हैं जो उनकी प्रतिष्ठा के बल पर अपना नाम बनाना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे।
“रग रग” ने कहा:
“वो लड़ने आएंगे। 18 मिलियन लोग ये देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या वो मेरा सामना कर पाएंगे। वे कह रहे हैं कि ये अफ्रीका में ‘बस्टर डगलस पल’ है, लेकिन मैं इस आदमी को उसी तरह तबाह कर दूंगा जैसे मैंने मार्कस (“बुशेशा” अल्मेडा) को तबाह किया था।
“मैं सेनेगल का सबसे महान रेसलर हूं, वे सभी मेरे बच्चे हैं।”
‘रग रग’ साबित करने के लिए उत्सुक हैं कि वो ONE के सबसे महान हेवीवेट हैं
ONE Fight Night 23 में एक्शन में वापसी से पहले “रग रग” ओमार केन का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
सेनेगल के रेसलिंग स्टार ने 6 जुलाई को रिंग में बाउचर केचप को हराने की योजना बनाई है। दरअसल, 32 वर्षीय एथलीट को नहीं लगता कि ये हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबला तीन मिनट से अधिक चलेगा।
केन ने कहा:
“वो आकार में बड़े और ताकतवर हैं, लेकिन आप कुल्हाड़ी का सामना तब तक ही कर सकते हैं जब तक आपको काटा न जा रहा हो। मेरी भविष्यवाणी पहले राउंड में हेड किक नॉकआउट है!”
हालांकि केचप के पास विशाल आकार और ताकत है, लेकिन “रग रग” का मानना है कि वो अलग ही स्तर पर हैं।
यदि वो अपनी योजना का पालन कर शनिवार को एक शानदार फिनिश हासिल कर पाते हैं, तो केन का अगला लक्ष्य नवंबर में 3-डिविजन किंग एनातोली मालिकिन को हराने वाला पहला व्यक्ति बनना और ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीतना है।
सेनेगल के दिग्गज ने कहा:
“मेरी बढ़त मेरी महानता है। मैं ONE के इतिहास का सबसे महान हेवीवेट हूं और मैं इसे साबित करने से केवल दो फाइट दूर हूं।”