मॉरिस अबेवी ने ONE 168 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य बनाया – ‘फ्लाइंग नी से नॉकआउट कर दूंगा’
मॉरिस अबेवी अपनी सभी स्किल्स को एक साथ लाकर ONE 168: Denver में जीवन बदलने वाला प्रदर्शन करना चाहते हैं।
24 वर्षीय स्विस स्टार ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो 7 सितंबर को अमेरिकी फैंस के सामने अपनी पूरी काबिलियत दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
ONE में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद अबेवी का सामना लाइटवेट MMA मुकाबले में कज़ाकिस्तानी फाइटर समात मामेदोव से होगा और वो बॉल एरीना में मैच को लाइव देख रहे फैंस के मन में अमिट छाप छोड़ना चाहेंगे।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मुझे महसूस होता है कि मैं पिछली फाइट से पहले काफी अच्छा हो गया था, लेकिन फाइट में सब कुछ नहीं दिखा पाया। इस वजह से मैं सर्कल में अपने अगले प्रदर्शन के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं।
“ये उत्साहित करने वाला है। यूएस में फाइट का मौका मिलना इस बात का सबूत है कि ONE में मेरे काम की सराहना होती है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
“वे चाहते हैं कि मैं अच्छा करूं और मैं अच्छा करना चाहता हूं। मैं उस दिन सब कुछ लगा दूंगा।”
अपने डेब्यू मैच में अबेवी को हलील अमीर के खिलाफ तीन राउंड के कड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद से उन्होंने ब्लेक कूपर और झांग लिपेंग पर जीत दर्ज कीं।
हालांकि, 24 वर्षीय फाइटर का मानना है कि अभी उनकी काबिलियत पूरी तरह से नहीं देखी गई है और एक बेहतरीन ट्रेनिंग कैंप के बाद अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं:
“मुझे लगता है कि इस फाइट से मैं अपनी सभी स्किल्स दिखा पाऊंगा। मैंने ONE में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक अपने सभी हथियारों को नहीं दिखा पाया हूं।
“मुझे महसूस हो रहा है कि मैं इस फाइट में अपने सभी हथियारों का इस्तेमाल और नए चीजें दिखा पाऊंगा।”
अबेवी ONE 168 में मामेदोव को नॉकआउट करना चाहते हैं
मॉरिस अबेवी जानते हैं कि ONE 168: Denver में समात मामेदोव के खिलाफ उनकी फाइट आसान नहीं रहेगी।
कज़ाकिस्तानी फाइटर 10-0 के MMA रिकॉर्ड के साथ ONE में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें से उनकी नौ जीत पहले ही राउंड में आई हैं, जिससे ये बात साबित होती है कि मामेदोव बहुत ही आक्रामक फाइटर हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए अबेवी डेनवर में शुरुआत से ही एक धमाकेदार मुकाबले के लिए तैयार हैं:
“मामेदोव एक अच्छे रेसलर और आक्रामक हैं। मेरा मानना है कि वो एक अच्छे प्रतिद्वंदी हैं।
“मैं मानता हूं कि वो बहुत खतरनाक हैं। उन्होंने अपनी लगभग हर फाइट को फिनिश किया है। उनके प्रतिद्वंदी इतने उच्च स्तर के नहीं थे, लेकिन उन्होंने सभी को पहले राउंड में फिनिश किया और इसके कुछ मायने हैं।
“मैं एक फाइटर के तौर पर उनका सम्मान करता हूं। मैं समझता हूं कि वो मुझे अच्छा चैलेंज करेंगे।”
अपने प्रतिद्वंदी से भयभीत होने के बजाय अबेवी इसे एक अच्छे मौके के रूप में देख रहे हैं।
ज्यूरिख निवासी एथलीट का मानना है कि उनका स्टाइल विरोधी की आक्रामकता के हिसाब से अच्छा है। वो कज़ाकिस्तानी विरोधी के साथ फाइट को खींचकर नॉकआउट के मौके को तलाशेंगे।
अबेवी ने कहा:
“मेरे लिए अच्छा है कि वो तेजी से आएं क्योंकि मुझे मूवमेंट करना पसंद है। मैं दूरी बनाकर रखना पसंद करता हूं। मैंने उन्हें खाली पंच मारने पर मजबूर कर सकता हूं।
“वो लोगों को जल्दी फिनिश करने के आदी हैं, ऐसे में थक जाएंगे। मैं अपने जैब, फुटवर्क का इस्तेमाल कर पहले राउंड में बचूंगा और फिर दूसरे और तीसरे राउंड में बढ़त बना लूंगा।
“मैं जैब का इस्तेमाल कर मूव करूंगा। मैं टांगों-शरीर पर किक, बॉडी पर पंच मारूंगा और उन्हें काउंटर करूंगा और फिर दूसरे राउंड में फ्लाइंग नी से नॉकआउट कर दूंगा।”