सुपरलैक के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल जीत कर टकेरु अपने शानदार करियर में चार चांद लगाना चाहते हैं – ‘अपना सब कुछ न्योछावर कर दूंगा’
किकबॉक्सिंग मेगास्टार टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा अपने बहुप्रतीक्षित प्रोमोशनल डेब्यू से बस कुछ ही दिन दूर हैं, जहां वो ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 को चुनौती देंगे।
इस रविवार, 28 जनवरी को जापानी दिग्गज का लक्ष्य गोल्डन बेल्ट हासिल करना और ONE 165 के मेन इवेंट में ऑल-टाइम ग्रेट के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करना होगा। साथ ही वो टोक्यो के एरियाके एरीना में घरेलू दर्शकों के सामने मुकाबला कर रहे होंगे।
ONE Championship के इतिहास में टकेरु की साइनिंग सबसे बड़े फ्री-एजेंटों में से एक के रूप में हुई थी।
उन्हें ONE 165 में पहले एक सुपर-फाइट में लंबे समय के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से लड़ना था, लेकिन थाई एथलीट की चोट के कारण उनके प्रतिद्वंदी को बदलना पड़ा।
अपनी शुरुआती निराशा के बावजूद टकेरु का कहना है कि वो सुपरलैक जैसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियन का सामना करने के लिए रोमांचित हैं। उन्हें व्यापक रूप से दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है और इसलिए नई फाइट को स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी:
“मैं रोडटंग का सामना करने के लिए कई महीनों से तैयारी कर रहा था इसलिए जब वो भाग नहीं ले सके तो मुझे काफी निराशा हुई। हालांकि, ये देखते हुए कि सुपरलैक जैसे असाधारण प्रतिद्वंदी की पेशकश की गई और ये एक वर्ल्ड टाइटल मैच था, मुझे लगा कि इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने का कोई कारण नहीं है।”
पहले से ही एक ऐतिहासिक 3-डिविजन किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन टकेरु के पास इस खेल में हासिल करने के लिए बहुत कम बचा है। केवल ONE Championship बेल्ट ही है जो उनके तमाम बड़े टाइटल्स में मौजूद नहीं है।
अब उस बेल्ट के करीब पहुंच कर 32 वर्षीय स्ट्राइकर पहले से कहीं अधिक प्रेरित हैं और वो उस वर्ल्ड टाइटल को हासिल करके अपने प्रतिष्ठित करियर को और भी बेहतर बना सकते हैं।
टकेरु ने कहा:
“मैं प्रत्येक मुकाबले को ऐसे देख रहा हूं, जैसे ये मेरी आखिरी फाइट हो सकती है। मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं। भले ही ये मैच एक फाइटर के रूप में मेरे करियर का अंत हो, मेरा मानना है कि मैं मैच के बाद मैं गर्व से बेल्ट को पहन सकता हूं इसलिए मैं इसमें अपना सब कुछ न्योछावर कर दूंगा।”
“द नेचुरल बोर्न क्रशर” जानते हैं कि ONE टॉप स्ट्राइकर्स का घर है और सुपरलैक पर वर्ल्ड टाइटल जीत उनके करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार होगी।
उन्होंने आगे कहा:
“मैं ONE को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानता हूं इसलिए उनके चैंपियन को हराकर मैं साबित कर दूंगा कि मैं दुनिया में सबसे मजबूत हूं। मैं निश्चित रूप से जीतूंगा।”
टकेरु ने सुपरलैक के खिलाफ मैच का विश्लेषण किया
टकेरु सेगावा ने ONE 165 में थाई सुपरस्टार सुपरलैक कियातमू9 के साथ मुकाबले में फाइट शैलियों के वास्तविक टकराव की कल्पना की है।
जबकि “द किकिंग मशीन” अपनी सहनशीलता के लिए जाने जाते हैं और 150 से अधिक प्रोफेशनल मुकाबलों में उन्होंने अपने विश्व-प्रसिद्ध किकिंग गेम को विकसित किया है, टकेरु के पास स्ट्राइकिंग में अधिक बॉक्सिंग पर आधारित शैली है।
अंततः संभावित 15 मिनट के तीव्र मुकाबले के साथ “द नेचुरल बोर्न क्रशर” का कहना है कि फैंस 28 जनवरी को नॉकआउट की उम्मीद कर सकते हैं:
“वो लंबे समय से (किकबॉक्सिंग से पहले) मॉय थाई में लड़ रहे हैं, उनके पास मॉय थाई की तकनीक और मजबूत किक्स हैं। मेरा मानना है कि इस मैच में मेरे पंचों और सुपरलैक की किक्स के बीच मुकाबला होगा।
“चूंकि इस मैच में पांच राउंड हैं इसलिए ये एक ऐसा मैच बन सकता है जहां हम में से कोई एक गिर सकता है। मैं निश्चित रूप से सुपरलैक को नॉकआउट करना चाहता हूं और बेल्ट जीतना चाहता हूं।”