रोडटंग ने ONE 169 में जीत के बाद मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दोबारा अपने नाम करने का वादा किया – ‘मैं खुद में सुधार करूंगा’

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 89

पूर्व फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में मजबूत ब्रिटिश स्ट्राइकर जैकब स्मिथ के खिलाफ प्रभावशाली जीत हासिल की।

ये मुकाबला 9 नवंबर को हुआ और रोडटंग का छठा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस होना था।

मगर वेट मिस करने की वजह से 27 वर्षीय मेगास्टार से उनका खिताब छिन गया और इस मैच में सिर्फ स्मिथ ही खिताब जीतने के योग्य थे।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में दमदार प्रदर्शन के बावजूद रोडटंग को तय वजन सीमा पार करने के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा।

उन्होंने बताया:

“मैं कहूंगा कि मैं मीडिया या फिर मेरे बारे में बात करने वाले लोगों से नाराज नहीं हूं और मानता हूं कि मैंने गलतियां की हैं।

“लेकिन मेरा भरोसा रखिए कि ये दूसरी बार है जब मुझसे गलती हुई है। लेकिन मैं अब जीवन में कभी गलती नहीं करूंगा। मैं खुद में सुधार करूंगा, बदलाव लाऊंगा और फ्लाइवेट में जरूर वापस आऊंगा।”

“द आयरन मैन” ने ना सिर्फ फ्लाइवेट डिविजन में वापसी का वादा किया बल्कि ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को दोबारा जीतने की बात कही, जो कि 2019 से उनके पास था।

अब एक दावेदार के रूप में वो दोबारा शिखर पर पहुंचने के लिए तैयार हैं:

“मुझे दुख है कि मैंने स्केल (तराजू) पर अपनी बेल्ट गंवा दी, लेकिन मैं अपनी बेल्ट वापस लेने का प्रयास जारी रखूंगा। जल्द ही ताज मेरा होगा।”

स्मिथ पर जीत के बाद रोडटंग के सामने रिंग में जापानी मेगास्टार और #2 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा आ गए।

दोनों का सामना इस साल की शुरुआत में हुए ONE 165 में होना था, लेकिन चोट की वजह से थाई स्टार को मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा और उनकी जगह ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियामू9 ने टकेरु का सामना किया और साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक पेश किया।

अब भी रोडटंग और टकेरु के बीच हिसाब-किताब बाकी है और “द आयरन मैन” अपने प्रतिद्वंदी का सामना करने के लिए उत्सुक हैं:

“हां, मैं रिंग के अंदर लगभग दूसरी फाइट के लिए भिड़ गया था। और मुझे लगता है कि अब टकेरु से भिड़ने का समय आ गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस फाइट का इंतजार सब कर रहे हैं। उम्मीद है कि चाट्री ये फाइट जल्दी देंगे।”

रोडटंग ने स्मिथ के खिलाफ फाइट में मनोरंजन करने का लक्ष्य बनाया था

भले ही रोडटंग जित्मुआंगनोन को स्केल पर अपना खिताब गंवाना पड़ा, लेकिन उन्होंने #3 रैंक के कंटेंडर जैकब स्मिथ के खिलाफ फाइट को बहुत यादगार बना दिया था।

पूरे पांच राउंड के दौरान “द आयरन मैन” ने घरेलू दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और आक्रामकता के साथ-साथ हंसमुख अंदाज भी दिखाया।

थाई मेगास्टार ने इस बारे में कहा:

“मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इस खेल से प्यार है और मैं लोगों को दिखाना चाहता हूं कि मेरे कई स्टाइल हैं। मैं हंसते हुए मनोरंजन भी कर सकता हूं। मैं अपना दूसरा रूप दिखाकर लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं।”

ONE 169 दूसरा मौका रहा, जब रोडटंग ने स्मिथ को हराया। उन्होंने 2022 में अपने आक्रामक स्टाइल और लगातार आगे बढ़कर वार कर इंग्लिश स्टार को पराजित किया था।

रोडटंग ने अपने प्रतिद्वंदी को हराने के बाद उनके बारे में कहा:

“ऐसा लग रहा था कि जैकब स्मिथ निराश हो गए थे। मैंने उन्हें कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि वो बहुत मजबूत हैं और हम दोनों भाई हैं।”

न्यूज़ में और

2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3
Dante Leon Bruno Pucci ONE Fight Night 26 44