वंडरगर्ल के खिलाफ स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग मुकाबले से पूर्व आत्मविश्वास से भरी हैं जिओंग जिंग नान – ‘मैं उन्हें नॉकआउट करने वाली हूं’
“द पांडा” जिओंग जिंग नान ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में होने वाले एक अनोखे मुकाबले में खुद को परखने के लिए बेताब हैं।
शनिवार, 30 सितंबर को यूएस प्राइमटाइम पर आने वाले इवेंट में मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन का सामना स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग मैच में थाई स्टार नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक से होगा।
इस मुकाबले में 2 स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट्स आमने-सामने होंगी, जो 4-औंस के MMA ग्लव्स पहनकर फाइट करेंगी। वहीं नए नियम तय कर रहे होंगे कि सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाला ये मैच धमाकेदार बने।
ये साल 2017 के बाद जिओंग की पहली नॉन-टाइटल फाइट होगी, लेकिन इसके बावजूद जिओंग इस फाइट के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने onefc.com से कहा:
“जब मुझे ये ऑफर मिला तो मैं बहुत उत्साहित हो उठी थी। मुझे चुनौतियां पसंद हैं और मैं अपने स्किल सेट के अन्य पहलूओं से सबको प्रभावित करने को बेताब हूं।
“हर एक मुकाबले में जोखिम होता है, खासतौर पर तब जब आपकी जीत या हार की संभावना हो। हर एक मैच में दबाव होना चाहिए, लेकिन मैं इसी दबाव को प्रेरणा स्रोत मान रही हूं।”
“द पांडा” काफी समय पहले चीनी नेशनल बॉक्सिंग टीम का हिस्सा हुआ करती थीं, लेकिन अब पिछले 10 सालों से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर ध्यान केंद्रित करती आई हैं।
इसके बावजूद बॉक्सिंग आज भी जिओंग की ताकत बनी हुई है क्योंकि उन्होंने अपनी इस स्किल को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया।
इसका मतलब उन्हें आगामी मुकाबले के लिए अपने गेम में पूरी तरह बदलाव नहीं करना पड़ा और अपनी बॉक्सिंग को पहले से बेहतर भी बनाया है।
उन्होंने कहा:
“मैं रोज MMA ट्रेनिंग के दौरान बॉक्सिंग करती हूं इसलिए मुझे अपने ट्रेनिंग के तरीके में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना पड़ा है। मगर पहले की तुलना में अब बॉक्सिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है।
“मैंने अलग-अलग पार्टनर्स के साथ ट्रेनिंग की है क्योंकि सबका फाइटिंग स्टाइल अलग-अलग होता है। मैं अनुभव पाने के लिए ज्यादा सीखना चाहती हूं। मैं इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करूंगी।”
नए फॉर्मेट में अपना वर्चस्व कायम करने को प्रतिबद्ध हैं जिओंग
जिओंग ने विमेंस स्ट्रॉवेट MMA डिविजन पर लंबे समय से अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। इसलिए फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि वो नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक की नई चुनौती का सामना कैसे करती हैं।
“द पांडा” लगातार 7 बार अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के बाद एक नए फॉर्मेट में हाथ आजमाने को लेकर भी उत्साहित हैं। वो दिखाना चाहती हैं कि कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के दम पर उन्हें अन्य खेलों में भी सफलता मिल सकती है।
जिओंग ने कहा:
“जीत का मतलब ये होगा कि मैं नए खेल में जाकर सफलता प्राप्त कर सकती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को इस तथ्य से वाकिफ करवा पाऊंगी कि मेहनत कर आप नए क्षेत्र में भी अच्छा कर सकते हैं।”
जिओंग के अगले मैच में चाहे खास नियमों को शामिल किया गया हो, लेकिन उनकी नजर में पुराना अनुभव उन्हें मॉय थाई स्टार ‘वंडरगर्ल’ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
थाई स्टार 2020 में ONE में आने के बाद छोटे ग्लव्स पहनकर फाइट करती आई हैं, लेकिन जिओंग साल 2014 से ऐसा कर रही हैं। वहीं पिछले 6 सालों से उन्होंने इस गेम पर अपना वर्चस्व भी कायम किया हुआ है।
इसलिए जिओंग मानती हैं कि वो बेहतर स्थिति में होंगी। वो अपनी प्रतिद्वंदी को फिनिश कर दिखाना चाहती हैं कि स्ट्रॉवेट डिविजन में सबसे खतरनाक स्ट्राइकर कोई और नहीं बल्कि वो खुद हैं।
35 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मेरे लिए छोटे ग्लव्स पहन कर फाइट करना मददगार रहेगा क्योंकि हम MMA में भी इन्हीं का इस्तेमाल करते हैं। इससे मेरी स्पीड और पावर में इजाफा होगा।
“मुझे लगता है कि नियमों के अनुसार मेरी स्किल्स बेहतर हैं और मुझे ज्यादा अनुभव प्राप्त है। मैं बिना कोई संदेह उन्हें नॉकआउट करने वाली हूं।”