जॉन लिनेकर ने फैब्रिसियो एंड्राडे को वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में सबक सिखाने की कसम खाई – “मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं”
जॉन लिनेकर की अब सुरक्षित तरीके से मुकाबला करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि वो ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट 21 अक्टूबर को ONE Fight Night 3 में फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ पहली बार अपने खिताब का बचाव करने उतरने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने हमेशा की तरह ही जोरदार प्रदर्शन करने का वादा किया है। इसका मतलब है कि वो शुरुआती घंटी के साथ ही चैलेंजर के खिलाफ टूट पड़ेंगे।
दर्शकों की भीड़ को खुश करने वाले एथलीट के रूप में “हैंड्स ऑफ स्टोन” अपनी प्रतिष्ठा को अच्छी तरह से पहचानते हैं। ऐसे में मलेशिया के कुआलालम्पुर में होने वाले इस मेन इवेंट की बाउट में वो अपने आक्रामक गेम की योजना में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
इन सबके अतिरिक्त वो उत्तर अमेरिकी प्राइमटाइम में लाइव देखने वाले सभी दर्शकों के साथ अक्षीयता एरीना में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहते हैं।
लिनेकर ने बतायाः
“मैं बिल्कुल भी पीछे हटने वाला नहीं हूं क्योंकि अब मैं चैंपियन हूं। मैं बहुत जल्द ही सर्कल के अंदर उनसे मुकाबला करने जा रहा हूं। मैं वहां वही करने जा रहा हूं, जो मुझे पता है कि किस तरह से सबसे बेहतर करके दिखाना है। अपना दमदार प्रदर्शन मुझे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जारी रखना है और हमेशा की तरह बिना रुके आगे बढ़ते जाना है।”
“बेशक मेरे लिए बेल्ट बहुत महत्वपूर्ण है। ये मेरे करियर में एक बहुत बड़ी उपलब्धि की तरह है, लेकिन मेरा लक्ष्य वहां तक पहुंचना है, जहां मैं सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक जोरदार फाइट दर्शकों के सामने पेश कर सकूं।”
लिनेकर के साथ मुकाबला करने के लिए एंड्राडे बेताब होंगे, जो एक साथी ब्राजीलियन नॉकआउट आर्टिस्ट हैं। वो अपने व्यापक मॉय थाई और किकबॉक्सिंग बैकग्राउंड की बदौलत खड़े रहकर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का दमखम रखते हैं।
हालांकि, लंबे-चौड़े एथलीट के रूप में “वंडर बॉय” विरोधियों की हिम्मत को तोड़ने के लिए अपने मूवमेंट और समय का सही उपयोग करना पसंद करते हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो वो करीब से जाकर हमला करने में भी नहीं चूकते हैं।
उनके सभी तरह के पैंतरे बस विरोधी को पूरी तरह से पस्त करने की चाहत रखते हैं और लिनेकर भी इसमें शामिल हैं। फिर भी डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को लगता है कि जब वो हमला करेंगे तो उनकी नॉकआउट ताकत सामने वाले के खिलाफ बड़ा अंतर पैदा कर देगी।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” ने कहाः
“एंड्राडे मॉय थाई में बेहतरीन एथलीट हैं। वो एक महान फाइटर हैं, लेकिन मेरे पास बॉक्सिंग का हुनर है, जो विरोधियों को भयभीत कर देता है, खासकर मेरे हाथों की जबरदस्त ताकत के कारण। ऐसे में कौन किससे बेहतर है, ये मैं नहीं जानता हूं। मैं किसी से भी अपनी तुलना करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। मुझे पता है कि मैं जो करता हूं, उसमें सबसे अच्छा हूं।”
“इस अहम मुकाबले में निश्चित रूप से ढेर सारी स्ट्राइकिंग देखने को मिलेगी और ये बहुत रोमांचक फाइट होने वाली है। वो मुझे ढेर सारी किक मारना चाहते हैं, वो मुझ पर अपने घुटनों से भी हमला करना चाहते हैं, लेकिन मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। फिर चाहे भिड़ंत स्ट्राइकिंग के जरिए हो या ग्राउंड पर। मैं खुद को तीसरे दौर में उन्हें फिनिश करते हुए देखता हूं। “
फैब्रिसियो के बड़-बोलेपन से जरा भी विचलित नहीं हुए जॉन लिनेकर
ज़ॉन लिनेकर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले फैब्रिसियो एंड्राडे ने कई तरह के बयान दिए हैं। उन्होंने ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को “चिकन” तक कह डाला। उन्होंने इस बात तक की कल्पना कर डाली कि उनके देश के एथलीट इस मुकाबले को लेकर डरे-सहमे हैं।
अपनी ओर से “हैंड्स ऑफ स्टोन” प्रतिद्वंदी के इस तरह के बयानों से विचलित होने जैसी बातों से इनकार करते हैं। असलियत में, वो जोर देकर कहते हैं कि ये केवल चुनौती देने वाले की चीजों को और भी खराब बना देगा, जब वो बराबरी से मुकाबले में सामने आकर खड़े होंगे।
32 साल के एथलीट ने कहाः
“इनमें से उनका कोई भी बयान मुझे परेशान नहीं करता है। मैं इन बातों को अपनी प्रगति के तौर पर देखता हूं। मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना समय बर्बाद करना होगा। हमें इन चीजों को सर्कल के अंदर सुलझाना होगा।”
“असलियत में कोई भी विरोधी जो मेरे बारे में बकवास बातें करता है, वो ऐसा करके सिर्फ मुझे प्रेरित कर रहा है। इस तरह मैं सर्कल में आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित हो रहा हूं। इस तरह की बकवास बातें करने वाले विरोधियों को बाद में पछताना पड़ता है क्योंकि वो मुझे परेशान करने की बजाय जीतने के लिए और भी अधिक प्रेरित कर रहे हैं।”
“मैं उन्हें ये दिखाने जा रहा हूं कि आप सिर्फ बकवास बातें करके मुकाबला नहीं जीत सकते हैं। हालांकि, मैं उनसे जानना चाहता हूं कि क्या वो सर्कल के अंदर भी इतने ही अच्छे हैं।”
एंड्राडे ने बेल्ट के लिए ये मौका लगातार 7 मुकाबले जीतने वाले विजय रथ पर सवार होकर और ONE Championship में 5-0 के बेहतरीन बेदाग रिकॉर्ड के साथ अर्जित किया है, जिसमें लगातार तीन नॉकआउट भी शामिल हैं।
अपने बेजोड़ प्रदर्शन को देखते हुए “वंडर बॉय” लिनेकर को नॉकआउट करने और वर्ल्ड टाइटल पर अपना दावा करने की उम्मीद करते हैं।
हालांकि, 44 प्रोफेशनल बाउट्स में स्ट्राइकिंग के जरिए “हैंड्स ऑफ स्टोन” को कभी भी नहीं रोक पाया है और उनका मानना है कि 24 वर्षीय घमंडी एथलीट की सारी बातें खोखली हैं।
लिनेकर ने आगे कहाः
“मुझे लगता है कि उनके लिए मुझसे बेल्ट हासिल करना बहुत मुश्किल काम होगा। वो मुझे किसी भी दौर में नॉकआउट नहीं कर पाएंगे। मैं बहुत ही सख्त फाइटर हूं। मेरे प्रतिद्वंदी के लिए मुझे सिर्फ हरा देना काफी नहीं है। अगर वो मुझे हराना चाहते हैं तो उन्हें मेरी जान लेनी होगी।”
“ऐसे में मैं उन्हें इस बारे में भूल जाने के लिए चेतावनी देता हूं क्योंकि वो मुझे किसी भी दौर में बाहर नहीं कर पाएंगे। वो सिर्फ इन बातों को अपनी कल्पना तक ही सीमित रख पाएंगे क्योंकि ये तय है कि अब तक उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ होगा, जो मैं करने वाला हूं।”